दोस्तों क्या आप भी अपने कंप्युटर मे windows का ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करते हो?
जी हाँ, बिल्कुल करते ही होंगे क्युकी आज के समय मे विंडोज़ लगभग हर कोई अपने कंप्युटर मे इस्तेमाल करता ही है।
तो इसी विंडोज़ को कैसे अपने कंप्युटर मे personalize यानी अपनी पसंद के अनुसार इसकी सेटिंग करना जैसे कलर, theme, picture आदि को सेट करते है ये जानेंगे?
Table of Contents
12 useful windows Personalize Setting you should know
Set background picture
Background Picture को सेट करे: Start > Settings > Personalization > Background पे जाए और Background के अंदर Picture को Browse करें और अपना मनपसंद Picture को चुने।

Set your picture on account
अपने अकाउंट पे अपना मनपसंद Picture लगाने के लिए Start > Settings > Accounts > Your info पे जाए और Create your picture का चयन करे और Camera या Browse से अपना कोई भी Picture चुने।

Personalize Lock Screen
अपने कंप्युटर के lock screen को Personalize करे।
Start > Settings > Personalization > Lock screen और फिर अपनी पसंद और जानकारी अनुसार अपनी सेटिंग का चयन करे।

Change App mode to Light or Dark
अपने कंप्युटर मे Apps के मोड को Light या Dark मोड मे बदलने के लिए Start > Settings > Personalization > Colors मे जाए और फिर Light या Dark मोड को चुने।

Set your Theme
अपने कंप्युटर को अपनी इच्छानुसार theme को बनाए इसके लिए Start > Settings > Personalization > Themes to get started का चयन करे।

Download New Theme
अपने कंप्युटर मे नए theme को करने के लिए विंडोज़ स्टोर मे जाए।
जिसके लिए Start > Settings > Personalization > Themes और फिर Get more themes in Microsoft Store का चयन करे। अब अपनी मनपसंद theme का चयन करे।

Change Desktop color
- Start > Settings > Personalization > Background मे जाए।
- और फिर Background अंतर्गत Solid color का चयन करे।
- फिर Custom color को चुने और अपना मनपसंद कलर चुने।

Select Manual Accent color
अपने कंप्युटर मे Accent color चुनने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
Start > Settings > Personalization > Colors, और फिर अपना accent color को manually चुने।

Automatically Accent Color
Start > Settings > Personalization > Colors और फिर Automatically pick an accent color from my background के check box को टिक कर दे।
और फिर विंडोज़ आपके के लिए खुद से Accent color को चुनेगा।

On Night Light to protect your Eye
आज के समय मे हर कोई कंप्युटर पे काम करता है और कंप्युटर के स्क्रीन से निकालने वाली ब्लू लाइट हमारी आँखों के लिए सही नहीं होते है।
इसीलिए विंडोज़ मे Night Light का विकल्प दिया जाता है जो स्क्रीन की नाइट लाइट को सक्रिय करते है और हमारी को तकलीफ पहुचने से बचते है। इसे सक्रिय करने के लिए System > Display > Night light का उपयोग करे।

Change Text size
कुछ लोगों को अपने कंप्युटर मे जो टेक्स्ट होते है उन्हे बड़ा करके देखने की आदत होती है अगर आप भी उन्ही मे से है तो आप भी Start > Settings > System > Display > Scale मे जाकर अपनी इच्छानुसार अपने के टेक्स्ट को बड़ा या छोटा कर सकते है।

Set Taskbar
Start > Settings > Personalization > Taskbar का उपयोग करते हुए आप कंप्युटर मे को सेट कर सकते है।

Useful Computer related article
- F1 to F12 function keys shortcut on keyboard uses in hindi
- Google sheets to excel automatically in hindi
- 50 keyboard shortcuts in Hindi download Free PDF Notes
- 11 Photoshop Tips and Tricks in Hindi
- किसी Computer को दूसरे Computer या Mobile से एक्सेस कैसे करें? Remote Access Tips
- काभी सोचा है, Truecaller को आपका नाम कैसे पता चलता है?
- 50 Basic Computer Knowledge Questions And Answers in Hindi
- Run Command – ये 1 सेकंड मे काम करता है। रन कमांड क्या है?
mera windows 10 ka theme ,background change nahi ho rha hai?