Learn More

50 keyboard shortcuts in Hindi download Free PDF Notes

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल मे हम अपने कंप्युटर मे इस्तेमाल होने वाले 50 बड़े ही काम के Keyboard shortcuts in Hindi को सीखेंगे।

जो आपको रोजाना कंप्युटर मे काम करते समय इस्तेमाल हो सकते है। और जिसकी मदत से आप अपने काम की स्पीड को भी आसानी से बढ़ सकते है। aaq

कम्प्यूटर में इस्तेमाल होने वाले उपयोगी Keyboard Shortcuts in Hindi

1. Windows + Pause – System Properties

यदि आप अपने कंप्युटर या लैपटॉप की प्रॉपर्टीस के बारे मे जानना चाहते है जैसे Processor, Ram या Harddisk, तो Windows + Pause keyboard shortcut key का इस्तेमाल कर सकते है।

2. WINDOWS + D – DEKSTOP

अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे काम करते हुए किसी भी समय Desktop पे जाने के लिए आप Windows + D keyboard shortcut key का इस्तेमाल कर सकते है।

3. WINDOWS + M – Minimize

अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे काम करते हुए किसी भी समय किसी भी ऐप्लकैशन या सॉफ्टवेयर को मिनमाइज़ करने के लिए आप Windows + M keyboard shortcut key का इस्तेमाल कर सकते है।

4. WINDOWS + Shift + M – Open Last Minimize Screen

यदि आपने किसी सॉफ्टवेयर या ऐप्लकैशन को मिनमाइज़ किया है और आप फिर से उसी सॉफ्टवेयर या ऐप्लकैशन खोलना चाहते है तो WINDOWS + Shift + M keyboard shortcut key का इस्तेमाल कर सकते है।

5. WINDOWS + W – WHITE BOARD / SNIPPING

यदि आप अपने कंप्युटर मे White Board या Snipping का उपयोग करना चाहते है तो आप WINDOWS + W keyboard shortcut key का इस्तेमाल कर सकते है।

6. WINDWOS + E – FILE EXPLORER

WINDWOS + E – keyboard shortcut key का उपयोग करके फाइल इक्स्प्लोरर को खोल सकते है।

7. WINDOWS + R – RUN COMMAND

अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे काम करते हुए किसी भी समय रन कमांड का इस्तेमाल करने के लिए WINDOWS + R keyboard shortcut key को दबाए।

8. WINDOWS + T – TASKBAR OR WINDOWS + 1 …2…

अपने कंप्युटर के Taskbar पे Pinned सॉफ्टवेयर या ऐप्लकैशन को एक्सेस करने के लिए आप WINDOWS + T या WINDOWS + 1 /2/3, keyboard shortcut key का उपयोग कर सकते है।

9. WINDOWS + P – PROJECT SCREEN

अपने कंप्युटर प्रोजेक्ट स्क्रीन को लाने के लिए आप WINDOWS + P keyboard shortcut कीज का उपयोग कर सकते है, जिससे आप आपने मानिटर की स्क्रीन को किसी दुसरे मानिटर या प्रोजेक्ट के साथ साझा कर सकते है।

10. WINDOWS + G – Capture Screen

यदि आप अपने कंप्युटर मे Windows + G shortcut का उपयोग करते हो तो आपके सामने Xbox Bar का विकल्प आ जाता है जहां से आप अपने कंप्युटर की स्क्रीन को रिकार्ड कर सकते है।

11. WINDOWS + ; EMOJIS

यदि आप अपने किसी MS Word, Excel या PowerPoint आदि के काम मे Emoji का उपयोग करना चाहते है तो आप Windows + ; (Semi Colon) का उपयोग कर सकते है। लेकिन ध्यान रहे यह सिर्फ Windows 10 के OS मे चलता है।

12. WINDOWS + V =-CLIPBOARD

अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे काम करते हुए किसी भी समय Clipboard को एक्सेस करने के लिए WINDOWS + V shortcut key को दबाए।

13. WINDOWS + AND – = ZOOM IN & ZOOM OUT

अपने कंप्युटर की स्क्रीन को किसी भी समय Zoom in या Zoom Out करने के लिए अपने कीबोर्ड से Windows ++ या Windows — का उपयोग करें।

14. Windows + Tab – Switch between open windows

अपने कंप्युटर मे ऐक्टिव ऐप्लकैशन या सॉफ्टवेयर के बीच मे स्विच करने के लिए Windows + Tab shortcut key का उपयोग करें।

15. Windows + Arrow keys = Minimize, Maximize, Left, Right move Active Screen

यदि कंप्युटर मे Windows + Right, Left, Up, Down keys का उपयोग करते है तो यह आपके ऐक्टिव प्रोग्राम की स्क्रीन को Right और Left मे मूव करेगा या फिर Maximize और Minimize करेगा।

16. CTRL + A – SELECT ALL

अपने सॉफ्टवेयर या ऐप्लकैशन मे एक साथ सभी डाटा या कोनेन्ट को सिलेक्ट करने के लिए CTRL +A का उपयोग करें।

17. CTRL + Z – Undo

अपने किसी कार्य को Undo करने के लिए CTRL + Z का उपयोग करें।

18. CTRL + Y – Redo

अपने किसी कार्य को Redo करने के लिए CTRL + Y का उपयोग करें।

19. CTRL + D – DUPLICATE

  • यदि हम Powerpoint मे किसी भी ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट करके CTRL + D का दबाते है तो उस ऑब्जेक्ट का duplicate तैयार हो जाता है।
  • और Excel मे CTRL + D का उपयोग करते है तो उपर के Cell के आता को ऐक्टिव सेल मे कॉपी कर देता है।
  • वर्ड मे CTRL + D के उपयोग से font dailog बॉक्स आ जाता है।

20. CTRL + F – FIND

File Explorere, MS Word, Excel, Powerpoint, Browsers आदि मे किसी फाइल या टेक्स्ट को खोजने के लिए CTRL + F का उपयोग किया जाता है।

21. CTRL + H – REPLACE

MS Word, Excel, Powerpoint आदि मे किसी टेक्स्ट को बदलने के लिए CTRL + H का उपयोग किया जाता है।

22. CTRL + G – GOTO

किसी फाइल मे एक खास लाइन मे जाने के लिए CTRL + G का उपयोग किया जाता है।

23. CTRL + S – SAVE

किसी फाइल या डाक्यमेन्ट को Save करने के लिए CTRL + S का उपयोग किया जाता है।

24. CTRL + O – OPEN

किसी फाइल या डाक्यमेन्ट को ओपन करने के लिए CTRL + O का उपयोग किया जाता है।

25. CTRL + W – CLOSE

किसी फाइल या डाक्यमेन्ट को बंद करने के लिए CTRL + W का उपयोग किया जाता है।

26. CTRL + C – COPY

किसी फाइल या डाक्यमेन्ट को कॉपी करने के लिए CTRL + C का उपयोग किया जाता है।

27. CTRL + V – PASTE

किसी कॉपी किए हुए फाइल या डाक्यमेन्ट को पेस्ट करने के लिए CTRL + V का उपयोग किया जाता है।

28. SHIFT + F3 – CHANGE CASE

वर्ड मे टेक्स्ट के केस को बदलने के लिए Shift + F3 का उपयोग किया जाता है।

29. CTRL + N – NEW

किसी नए फाइल या डाक्यमेन्ट को चालू करने के लिए CTRL + N का उपयोग किया जाता है।

30. CTRL + P – PRINT

किसी भी फाइल मे प्रिन्ट का उपयोग करने के लिए CTRL + P का उपयोग किया जाता है।

31. ALT + F4 – EXIT

किसी फाइल या डाक्यमेन्ट को बंद करने के लिए ALT + F4 का उपयोग किया जाता है।

32. ALT + H – HOME TAB

MS Word, Excel, Powerpoint आदि मे Home Tab को एक्सेस करने के लिए ALT + H का उपयोग किया जाता है।

33. ALT + TAB – SWITH BETWEEN OPEN APP

अपने कंप्युटर के ऐक्टिव प्रोग्राम के बीच मे स्विच करने के लिए ALT + TAB shortcut key का उपयोग करें।

34. ALT + ENTER – OPEN PROPERTIES

किसी फाइल की प्रॉपर्टीस को देखने के लिए उस फाइल को सिलेक्ट करें फिर कीबोर्ड से ALT + ENTER को दबाए।

35. HOME – END – PAGE UP AND PAGE DOWN

वर्ड मे यदि हम End बटन दबाएंगे तो कर्सर को टेक्स्ट की लाइन के आखिर मे लेके जाएगा और Home बटन दबाएंगे तो टेक्स्ट की लाइन के शुरू मे लेके आएंगे। और यदि हम PageDown या PageUp का उपयोग करेंगे तो कर्सर को पेज के आखिर मे या पेज के शुरू मे लेके जाएंगे।

36.CTRL + HOME – BEGINNING OF THE PAGE

CTRL + HOME का उपयोग करने से वर्ड मे कर्सर को पेज के शुरू मे लेके जाता है।

37. CTRL + END OF THE PAGE

CTRL + End का उपयोग करने से वर्ड मे कर्सर को पेज के आखिर मे लेके जाता है।

38. Ctrl + Backspace — Delete word to the left of the cursor

Ctrl + Backspace का उपयोग करने से वर्ड मे कर्सर के बाईं ओर के टेक्स्ट को डिलीट करता है।

39. Ctrl + Delete – Delete word to the right of the cursor

Ctrl + Delete का उपयोग करने से वर्ड मे कर्सर के दाईं ओर के टेक्स्ट को डिलीट करता है।

40. Ctrl + Shift + Right and Left arrow – Select right or left text

वर्ड मे Ctrl + Shift + Right arrow या Ctrl + Shift + left arrow का इस्तेमाल करने से कर्सर के दाईं ओर के टेक्स्ट या फिर कर्सर के बाईं ओर के टेक्स्ट को सिलेक्ट करता है।

41. F1 – HELP

किसी भी फाइल या डाक्यमेन्ट मे F1 का इस्तेमाल करने से उसका Help Center खुल जाता है।

42. F5 – REFRESH

ज्यादातर फाइल या डाक्यमेन्ट को रिफ्रेश करने के लिए F5 का उपयोग किया जाता है।

43. F2 – RENAME

किसी फाइल के नाम को rename करने के लिए फ़ोल्डर को सिलेक्ट करने के बाद F2 का उपयोग करने से उस फ़ोल्डर का नाम बदल सकते है।

44. F7 – SPELLING AND GRAMMER

ज्यादातर फाइल या डाक्यमेन्ट को इंग्लिश की स्पेलिंग और ग्रामर जाँचने के लिए F7 का उपयोग किया जाता है।

45. F12 – SAVE AS

ज्यादातर फाइल या डाक्यमेन्ट को Save As करने के लिए F12 का उपयोग किया जाता है।

46. CTRL + F10 – RESTORE /MAXIMIZE

ज्यादातर फाइल या डाक्यमेन्ट को मिनमाइज़ या रेस्टोर करने के लिए CTRL + F10 का उपयोग किया जाता है।

47. Shift + Delete – Delete Permanantely

किसी फाइल या फ़ोल्डर को कंप्युटर से हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए Shift + Delete का उपयोग किया जाता है।

48. INSERT KEY

INSERT KEY का उपयोग वर्ड या इक्सेल या powerpoint मे यह मुख्य रूप से दो टेक्स्ट-एंटरिंग मोड के बीच स्विच करने के लिए उपयोग किया जाता है: ओवरटाइप मोड, जिसमें टाइप करते समय कर्सर, वर्तमान स्थान में मौजूद किसी भी टेक्स्ट को ओवरराइट करता है।

49. PRINT SCREEN

इस shortcut के उपयोग से वर्तमान मे कंप्युटर की स्क्रीन कैप्चर किया जाता है। जिसे स्क्रीनशॉट के रूप मे पैंट मे पेस्ट किया जा सकता है।

50. SCROLL LOCK

अपने कंप्युटर के स्क्रॉल को लॉक करने के लिए SCROLL LOCK बटन का उसे किया जाता है, इसका ज्यादातर इस्तेमाल इक्सेल मे कुछ जरूरी काम करते समय किया जाता है।

वीडियो देखें: 50 useful keyboard shortcuts in Hindi

50 useful keyboard shortcuts in Hindi to become a computer master

Computer fundamental Course in Hindi

Computer fundamental course in hindi
Computer fundamental course in hindi

Course Benefits

  • Computer Introduction
  • Devices Information
  • Software Installation
  • Control Panel Settings
  • Microsoft Word Basic
  • Microsoft Excel Basic
  • PowerPoint Basic
  • Use of Google Search Engine
  • Create Gmail Account

Materials Include

  • Video Tutorials
  • Course Completion Certificate
  • 41 Recorded Video Lessons
  • Advance Video Content
  • Lifetime Access

Computer fundamental Course in Hindi

Download 50 useful keyboard shortcuts in HIndi Pdf Notes for Free

50 Useful Keyboard Shortcuts in Hindi Pdf Notes को फ्री मे डाउनलोड करने के लिए आप हमारे Telegram Channel: Learn More को जॉइन करें।

Telegram Channel: Learn More

और Learn More चैनल पे जाने के बाद आप Files के सेक्शन मे जाए और “50 useful keyboard shortcuts in HIndi” को सर्च करे.

जिसके बाद आपको 50 useful keyboard shortcuts in Hindi की पीडीएफ़ फाइल डाउनलोड करने लिए मिल जाएगी और फ्री मे 50 useful keyboard shortcuts in HIndi की पीडीएफ़ नोट को डाउनलोड कर सकेंगे।

निष्कर्ष: आपने क्या सीखा?

तो दोस्तों इस आर्टिकल की मदत से मैंने आपको कंप्युटर के काम करते समय ज्यादातर इस्तेमाल होने वाले ५० बड़े काम के Keyboard Shortcuts in Hindi मे बताया।

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी ये पोस्ट और 50 useful Keyboard shortcuts in hindi काफी पसंद आया होगा।

और यदि आप इसी तरह के keyboard Shortcuts in Hindi मे पढ़ना चाहते है तो मैंने नीचे कुछ shortcut keys के लिंक दिए है जिन्हे आप पढ़ सकते है और अपना नालिज बड़ा सकते है।

Spread the love

2 thoughts on “50 keyboard shortcuts in Hindi download Free PDF Notes”

    • 50 Useful Keyboard Shortcuts Pdf Notes को फ्री मे डाउनलोड करने के लिए हमारे Learn More App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे और Blog के सेक्शन 50 Useful Keyboard Shortcuts मे आपको Download की लिंक प्राप्त हो जाएगी।

      Reply

Leave a Comment