Learn More

किसी Computer को दूसरे Computer या Mobile से एक्सेस कैसे करें? Remote Access Tips

दोस्तों क्या आपको मालूम है आप दुनिया के किसी भी कोने मे स्थित Computer को अपने Computer या Mobile मे Remote access के जरिए आसानी से एक्सेस कर सकते है। उस एक्सेस किए गए कंप्युटर मे कोई भी काम या फाइल ट्रांसफर भी आसानी से कर सकते है।

किसी Computer को दूसरे Computer या Mobile से एक्सेस कैसे करें?

पूरी दुनिया में कही भी और कोई भी लैपटॉप या कंप्यूटर है और वो इंटरनेट से कनेक्टेड है। तो आप उसे आपके घर या ऑफिस मे आसानी से एक्सेस कर सकते है।

Remote access from smart phone, remote access from mobile

इसके लिए दोनों कंप्युटर का इंटरनेट से कनेक्टेड होना चाहिए और उन दोनों कंप्युटर Teamviewer यह सॉफ्टवेयर होना चाहिए है। और आपको बस नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होता है।

Teamviwer क्या है?

चलिए सबसे पहले आपको Teamviwer इस सॉफ्टवेयर के बारे मे जानकारी दे देते है।

TeamViewer एक रिमोट एक्सेस (Remote Access) और रिमोट कंट्रोल (Remote Control) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है, जो कंप्यूटर और अन्य उपकरणों के रखरखाव की अनुमति देता है।

यह पहली बार 2005 में जारी किया गया था, और इसकी कार्यक्षमता में कदम दर कदम विस्तार हुआ है। TeamViewer मालिकाना सॉफ्टवेयर है, लेकिन इसके लिए पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है और यह गैर-व्यावसायिक उपयोग के लिए बिल्कुल नि:शुल्क है।

Install TeamViewer

चलिए अब जरा उन स्टेप्स को देख लेते है जिनका इस्तेमाल करके हम Teamviewer सॉफ्टवेयर से किसी भी कंप्युटर का Remote access अपने कंप्युटर या मोबाईल मे कैसे कर सकते हैं?

  • सबसे पहले TEAMVIEWER की इस वेबसाइट से आपको TEAMVIEWER सॉफ्टवेयर को फ्री मे डाउनलोड कर लेना है।
  • सॉफ्टवेयर डॉनवलोड हो जाने के बाद इसे अपने कंप्युटर मे इनस्टॉल कर लीजिए।
  • इनस्टॉल करते समय बस Next प्रेस करते रहिए।
  • TeamViewer इनस्टॉल करते समय आपको Personal use इस ऑप्शन पे चेक रखना न भूले।
  • TeamViewer इनस्टॉल हो जाने के बाद सॉफ्टवेयर ओपन हो जायेगा और आपको कुछ इस तरह कि स्क्रीन दिखेंगी।

TeamViewer ID and Password

अब आपको इस Screen मे Allow Remote Control और Control Remote Computer ये दो ऑप्शन दिखेंगे।

  • Allow Remote Control: जब आपको अपने Computer का Remote Access किसी को देना हो तो उसके साथ आपके Teamviewer कि ID और Password को साझा करें।
  • Control Remote Computer: जब आपको किसी कंप्युटर का Remote Access लेना हो तो आप उस कंप्युटर के Teamviewer का ID और फिर उसका Password Control Remote Computer मे डालना होता है।

Note: यही सॉफ्टवेयर आपको जिस कंप्यूटर को एक्सेस करना है उसके कंप्यूटर में भी उसे इनस्टॉल होना चाहिए।

Teamviewer Screen, Teamviewer, team viewer software
Remote access any computer

Steps to use TeamViewer for Remote Access

  • मान लीजिए आपको किसी कंप्युटर का रीमोट एक्सेस लेना है तो आपको उस कंप्युटर के TeamViewer की ID आपके कंप्यूटर के TeamViewer की स्क्रीन मे Partner ID मे डालना है
  • और Remote Control के चेक बॉक्स पे क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने Password डालने के लिए एक dialog box आएगा जिसमे आपको उस कंप्युटर के TeamViewer की ID का Password डालना है और Enter बटन दबाना।
  • उसके बाद आप उस कंप्युटर को अपने कंप्युटर से आसानी से कंट्रोल कर सकते है।

Steps to use TeamViewer on Android Mobile

यदि आप मोबाइल से किसी कंप्युटर को एक्सेस करना चाहते है तो आप मोबाइल में TEAMVIEWER  REMOTE DESKTOP इस एप्लीकेशन को Google Play Store से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते है।

उसके बाद आपको Same स्टेप्स फॉलो करना है जैसा कि हमने अभी ऊपर कंप्युटर के लिए देखा।

विडिओ से सीखे किसी कंप्युटर का Remote Access लेना

निष्कर्ष: आपने क्या सीखा?

दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। इसी तरह के Computer से जुड़े नई जानकारी पाना चाहते है तो Computer Tips के पेज पे विज़िट करें।

अगर आप कंप्युटर से कोर्स करना चाहते है तो आपको एक बार हमारी वेबसाईट लर्न मोर प्रो पे जरूर चेक करना चाहिए।

Spread the love

Leave a Comment

4 Most effective Laptop Touchpad Tips What is Basic Computer Course (BCC) course in Hindi? How to hide WIFI Name of our Router in Hindi? 10 useful website for graphic user in hindi Mouse Setting की ये tricks आपको नहीं पता, तो सब बेकार हैं।