Learn More

31 Most Useful MS Word shortcut Keys in Hindi (Download PDF Notes)

आज के इस ब्लॉग मे आप MS Word Shortcut Keys सीखने वाले है। एमएस वर्ड माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सूट के सबसे लोकप्रिय और व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले कार्यक्रमों में से एक है। इसका उपयोग पेशेवर-गुणवत्ता वाले राइट-अप बनाने, मौजूदा दस्तावेज़ों को संपादित करने और स्वरूपित करने, चित्रमय दस्तावेज़ बनाने, जिसमें चित्र शामिल हैं, और बहुत कुछ करने के लिए किया जाता है।

What is MS Word? | MS Word क्या है?

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड या एमएस वर्ड एक लोकप्रिय वर्ड-प्रोसेसिंग प्रोग्राम है जिसका उपयोग मुख्य रूप से ब्रोशर, पत्र, सीखने की गतिविधियाँ, क्विज़, परीक्षण और छात्रों के होमवर्क असाइनमेंट जैसे दस्तावेज़ बनाने के लिए किया जाता है। यह पहली बार 1983 में जारी किया गया था और यह Microsoft Office सुइट के अनुप्रयोगों में से एक है।

यदि आप MS Word Shortcut Keys के अलावा किसी और Software या Application के shortcut Key जानना चाहते है तो आप हमारे Shortcut Key के पेज जरूर जाए जहां आपको Computer, Tally, MS Excel, MS Word, MS Powerpoint, Photoshop, CorelDRAW आदि के Shortcut keys भी मिलते है।

31 Shortcut keys of MS Word In Hindi |MS Word Shortcut Keys

तो चलिए बिना समय गवाये सीखते है MS Word Shortcut Keys हिन्दी मे।

ALT+SHIFT+T – Insert Current Time

MS Word मे वर्तमान समय डालने के लिए के लिए आप अपने कीबोर्ड से ALT+SHIFT+T का उपयोग कर सकते है।

ALT+SHIFT+D – Insert Current Date

MS Word मे वर्तमान दिनांक डालने के लिए के लिए आप अपने कीबोर्ड से ALT+SHIFT+D का उपयोग कर सकते है।

F7 – Spell Check

MS Word मे यदि आप कोई पत्र या संदेश लिखते समय English शब्दों की स्पेलिंग जाँचना चाहते है तो आप अपने कीबोर्ड से F7 का उपयोग कर सकते है।

Home – Go to the beginning of current line

MS Word मे काम करते समय किसी टेक्स्ट की कतार (line) के शुरु मे जाना चाहते है तो आप अपने कीबोर्ड से Home बटन का इस्तेमाल कर सकते है।

End – Go to the end of current line

MS Word मे काम करते समय किसी टेक्स्ट की कतार (line) के आखिरी छोर पे जाना चाहते है तो आप अपने कीबोर्ड से End बटन का इस्तेमाल कर सकते है।

CTRL + Home – Go to the beginning of Word Document

MS Word मे काम करते समय Word Document शुरू मे जाने के लिए तो आप अपने कीबोर्ड से Ctrl + Home बटन का इस्तेमाल कर सकते है।

CTRL + End – Go to the end of the Word Document

MS Word मे काम करते समय Word Document के आखिरी छोर पे जाना चाहते है तो आप अपने कीबोर्ड से Ctrl + End बटन का इस्तेमाल कर सकते है।

CTRL + A – Select All

MS Word मे सभी टेक्स्ट को एकसाथ चुनने के लिए (select)आप कीबोर्ड से Ctrl + A MS Word shortcut Keys का इस्तेमाल कर सकते है।

CTRL + B – Bold

MS Word मे किसी टेक्स्ट को बोल्ड (Bold) चुनने के लिए आप कीबोर्ड से Ctrl + B MS Word shortcut Keys का इस्तेमाल कर सकते है।

CTRL + C – Copy

MS Word मे किसी टेक्स्ट को कॉपी (Copy) चुनने के लिए आप कीबोर्ड से Ctrl + C MS Word shortcut Keys का इस्तेमाल कर सकते है।

CTRL + E – Center Align

MS Word मे किसी टेक्स्ट को मध्य मे स्थिर (Center Align) करने के लिए आप कीबोर्ड से Ctrl + E MS Word shortcut Keys का इस्तेमाल कर सकते है।

CTRL + F – Find

MS Word मे किसी टेक्स्ट को ढूढ़ने (Find) के लिए आप कीबोर्ड से Ctrl + F MS Word shortcut Keys का इस्तेमाल कर सकते है।

Diploma In Computer Application

`Diploma In Computer Application Basic To Advance. The Full Course is Available in Hindi language.

DCA Course – According to recent research more than 75% Jobs are computer based so there is an increasing demand for computer professionals with a thorough understanding of basic computer applications. This is Diploma course of computer (DCA Course) Where you will learn Computer Application which is used in Multination companies to Handle the task.

This Diploma will Include The Following Courses – In This Diploma Course there are 14 Computer Courses are Included and You Can Download Videos of These Courses + You will also get the certificate and in your account, to become office expert this is the perfect course for everyone, so why not enroll it today. For more information related to buying a course, visit the support page above.

ये डिप्लोमा कोर्स में आपको निचे दिए गए सारे कोर्सेस एक जगह सीखने मिलेगें और इन कोर्सेस की प्रैक्टिस फाइल भी आपको मिलेगी + सर्टिफिकेट भी आपको मिलेगा | इतना बड़ा कोर्स आपको ऑफिस एक्सपर्ट जरूर बना देगा तो क्यू ना आज ही आप इसे एनरोल करे। ..कोर्स खरीदने से रिलेटेड ज्यादा जानकारी लेके ऊपर सपोर्ट पेज विजिट कीजिये |

15 Courses + 550 + Videos + Course Test + Course Completion Certificate and more

Learn More about the DCA Course

CTRL + G – Go to – Page, Section, Line etc.

MS Word मे किसी पेज या सेक्शन या फिर किसी लाइन पे जाने के लिए (Goto) आप कीबोर्ड से Ctrl + G MS Word shortcut Keys का इस्तेमाल कर सकते है।

CTRL + H – Find and Replace

MS Word मे किसी टेक्स्ट को बदलने के लिए आप कीबोर्ड से Ctrl + H MS Word shortcut Keys का इस्तेमाल कर सकते है।

CTRL + I – Italicize

MS Word मे किसी टेक्स्ट को इटैलिक (Italic) चुनने के लिए आप कीबोर्ड से Ctrl + I का उपयोग कर सकते है।

CTRL + J – Justify, Aligns text to both – left and right margins

MS Word मे किसी टेक्स्ट को justify पज़िशन पे अलाइन करने के लिए आप कीबोर्ड से Ctrl + J का उपयोग कर सकते है।

CTRL + L – Left Align

MS Word मे किसी टेक्स्ट को बाई ओर स्थिर (Left Align) करने के लिए आप कीबोर्ड से Ctrl + L MS Word shortcut Keys का इस्तेमाल कर सकते है।

CTRL + M – Indent the Paragraph

MS Word मे किसी पैराग्राफ (Intend Paragraph) मे जगह छोड़ने के लिए को बाई ओर स्थिर (Left Align) करने के लिए आप कीबोर्ड से Ctrl + M MS Word shortcut Keys का इस्तेमाल कर सकते है।

CTRL + N – Create a new Word Document

MS Word मे नया डाक्यमेन्ट खोलने के लिए आप कीबोर्ड से Ctrl + N MS Word shortcut Keys का इस्तेमाल कर सकते है।

CTRL + P – Bring up Print Dialog box

MS Word मे प्रिन्ट के विकल्प पे जाने के लिए आप कीबोर्ड से Ctrl + P MS Word shortcut Keys का इस्तेमाल कर सकते है।

SHIFT+F3 – Change Case

MS Word मे टेक्स्ट के केस को बदलने के लिए आप कीबोर्ड से Shirt + F3 MS Word shortcut Keys का इस्तेमाल कर सकते है।

CTRL+S – Save

MS Word मे डाक्यमेन्ट को Save करने के लिए आप कीबोर्ड से Ctrl + S MS Word shortcut Keys का इस्तेमाल कर सकते है।

CTRL+U – Underline

MS Word मे किसी टेक्स्ट को अन्डरर्लाइन (Underline) करने के लिए आप कीबोर्ड से Ctrl + U MS Word shortcut Keys का इस्तेमाल कर सकते है।

CTRL+V – Paste

MS Word मे किसी टेक्स्ट को पेस्ट (Paste) चुनने के लिए आप कीबोर्ड से Ctrl + V MS Word shortcut Keys का इस्तेमाल कर सकते है।

CTRL+ X – Cut

MS Word मे किसी टेक्स्ट को कट (Cut) चुनने के लिए आप कीबोर्ड से Ctrl + X MS Word shortcut Keys का इस्तेमाल कर सकते है।

CTRL + Z – Undo

MS Word मे अन्डू (Undo) करने के लिए आप कीबोर्ड से Ctrl + Z MS Word shortcut Keys का इस्तेमाल कर सकते है।

CTRL + Y – Repeat last action/Redo

MS Word मे रेडु (Redo) करने के लिए आप कीबोर्ड से Ctrl + Y MS Word shortcut Keys का इस्तेमाल कर सकते है।

CTRL + F6 – Switch between open Word documents

MS Word मे खुले हुए सभी वर्ड डाक्यमेन्ट मे स्विच करने के लिए आप कीबोर्ड से Ctrl + F6 MS Word shortcut Keys का इस्तेमाल कर सकते है।

CTRL + SHIFT + F – Opens Fonts Preference Window

MS Word मे Font के प्रेफ्रन्स विंडो को खोलने के लिए आप कीबोर्ड से Ctrl + Shift + F MS Word shortcut Keys का इस्तेमाल कर सकते है।

CTRL + SHIFT + L – Create a Bullet Point

MS Word मे बुलेंट पॉइंट को लागू करने के लिए आप कीबोर्ड से Ctrl + Shift + L MS Word shortcut Keys का इस्तेमाल कर सकते है।

Download – 31 Most Used MS Word shortcut Keys in Hindi

Direct Download

Download from Telegram Channel

Download Learn More App

FAQ | frequently asked questions (FAQ) 

एमएस वर्ड क्या है और इसकी विशेषताएं क्या हैं?

एमएस वर्ड माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सूट के सबसे लोकप्रिय और व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले कार्यक्रमों में से एक है। इसका उपयोग पेशेवर-गुणवत्ता वाले राइट-अप बनाने, मौजूदा दस्तावेज़ों को संपादित करने और स्वरूपित करने, चित्रमय दस्तावेज़ बनाने, जिसमें चित्र शामिल हैं, और बहुत कुछ करने के लिए किया जाता है।

क्या MS Word को सीखना कठिन है?

नहीं, MS Word को सीखना बहुत ही आसान है। आप MS Word को सीखने के लिए हमारा MS Word का कोर्स भी ले सकते है।

Microsoft Word Basic to Advance

Spread the love

Leave a Comment