Table of Contents
Photoshop Tips and Tricks in Hindi
इस पोस्ट में आप को फोटोशॉप (Adobe Photoshop) के ११ ऐसे टिप्स की इनफार्मेशन (Information) मिलेगी, जो शायद ही आप जानते हों।
साथ में आपको फोटोशॉप (Photoshop Practice Files) की प्रैक्टिस फाइल भी डाउनलोड के लिए मिलेगी।
जिसका विडिओ हमने रियल टुटोरिअल (Real Tutorial) चैनल पे वीडियो अपलोड किया है| और इस विडिओ आप नीचे भी देख सकते है। वीडियो और प्रैक्टिस फाइल्स के लिए निचे Scroll करे।
11 Photoshop Tips and Tricks in Hindi
चलिए अब थोड़ा फॉटोशॉप के ११ टिप्स और ट्रिक्स को देखते हैं। (11 Photoshop Tips and Tricks in Hindi)
1. Undo, Undo, Undo
आपको शायद यह मालूम होगा की CTRL + Z से Undo होता है। लेकिन क्या आपको यह मालूम है, CTRL + ALT + Z करने से आप एक से ज्यादा बार Undo कर सकते है और हिस्ट्री (History) में जा सकते है।
2. Bird Eye View in Photoshop
अब आप भी सोचने लगे न, ये बर्ड ऑय व्यू (Bird Eye View) क्या है?
यह एक तरह व्यू ऑप्शन होता है। फोटोशॉप (Photoshop) में जिसे बर्ड ऑय व्यू (Bird Eye View) कहते है यानि पक्षी की तरह देखना।
इसके लिए कोई भी इमेज को ज़ूम करना है और कीबोर्ड में सिर्फ H को प्रेस करना है और माउस से इमेज में कही भी क्लिक करे।
3. Resize/Rename/Convert Photos
बहुत ही काम लोगो को यह पता होगा की फोटोशॉप (Photoshop) में एक टूल है, जहाँ से आप एक से ज्यादा फाइल्स को कन्वर्ट और प्रोसेस कर सकते है। इसके लिए आप को निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना है।
- File > Scripts > Image Processor in Photoshop
- अब यहाँ पे आपको फोल्डर सेलेक्ट करना है जिसमे आपकी फाइल्स है।
- फिर आप अपना डिस्क्रिप्शन दे दीजिये और फाइल रन पे क्लिक करिये।
- आप का काम हो गया फोटोशॉप (Photoshop)अब आपका काम प्रोसेस करेगा और इमेजे को JEPG , PSD, TFF में सेव कर देगा |
4. Text Editing in Photoshop
फोटोशॉप (Photoshop) में Text के साथ काम करना आसान नहीं होता हैं।
कई सारे शॉर्टकट कीस (Shortcut Keys) काम ही नहीं करते है, इसीलिए फोटोशॉप (Photoshop) में टेक्स्ट एडिटिंग (Text Editing) को जल्दी से फिनिश (Finish) करने के लिए आप CTRL + Enter का यूज कर सकते है।
ये आपको एडिटिंग मोड (Editing Mode) से बहार ले आएगा और आप फिर से कोई भी दूसरा काम कर सकते हो|
5. Foreground/Background Color in Photoshop
- बैकग्राउंड कलर से किसी को लेयर भरने के लिए Ctrl + Del दबाएं।
- फोरेग्रॉउंड कलर से किसी को लेयर को भरने के लिए Alt + Del दबाएं।
6. Toggle with Open Documents in Photoshop
दोस्तों अगर आप एक से ज्यादा डॉक्यूमेंट (Documents) पे काम कर रहे हो, तो आप CTRL+ Tab का use करके एक डॉक्यूमेंट से दूसरे डॉक्युमेंट पे आसानी से जा सकते हो|
7. Get Selection Back in Photoshop
अक्सर मेरे साथ ऐसा होता है कि मैं किसी इमेज पे कुछ सिलेक्शन करता हूँ और अचानक से किसी गलती के कारण वो सिलेक्शन चला जाता है या हट जाता है।
तो मैं उसी सेलक्शन को वापस लाने के लिए इस शॉर्टकट की (Shortcut key) Ctrl + Shift + D का इस्तेमाल करता हूँ। आप क्या करते हो मुझे कमैंट्स में जरुर बताइए?
8. Open the Same Document In 2 Windows in Photoshop
क्या आपको पता है फोटोशॉप (Photoshop) में एक ही इमेज को दो बार कैसे ओपन कर सकते है?
अगर नहीं, तो इस स्टेप्स को ट्राइ कीजिये Window > Arrange > New window for (Image/Document name) और हमें बताए आपका काम बना की नहीं?
9. Close all images at once in Photoshop
अगर आपको फोटोशॉप (Photoshop)में सभी डाक्यूमेंट्स (Documents) एक ही बार में Close करनी है, तो आप अपने किसी भी एक डॉक्यूमेंट(Document) के Close icon पे SHIFT + Click प्रेस (Press) करके सभी डॉक्यूमेंट(Documents) को एक साथ क्लोज कर सकते है।
10. Draw Straight Lines Quickly in Photoshop
फोटोशॉप (Photoshop) में straight line के लिए आपको सबसे पहले एक पॉइंट पे क्लिक करना है, जहाँ से आपकी लाइन की शुरवात होनी है।
फिर आपको SHIFT बटन प्रेस करते हुए, जहाँ तक वह लाइन चाहिए वहां पे क्लिक करना है और लीजिये जी आपकी लाइन तैयार है।
11. Create a Rain Texture Effect in Photoshop
दोस्तों अगर आप अपने फोटो पे बिना बारिश के Rain Effect लाना चाहते है, तो नीचे दिए Steps को फॉलो करें और अपने इमेज पे बारिश की बुँदे गिरा सकते है।
- सबसे पहले एक नई लेयर(New layer) ले, उसे ब्लैक कलर (Black Color) से fill करे।
- फिर उसमे थोड़ा नॉइस ऐड (Filter>Noise>Add Noise) करे।
- फिर मोशन blur (Filter>Blur>Motion Blur) का थोड़ा इफ़ेक्ट (Effects) दे और Rotate करे।
- उसके बाद लेयर को स्क्रीन (Screen) पे सेट कर दे और लीजिये आपकी बारिश आ गयी.
Photoshop full course in hindi
Photoshop का मास्टर कोर्स रेडी हो चूका है निचे दिए गए बटन पे क्लिक करके डिटेल में जानिए।
Photoshop Full Course in Hindi
फॉटोशॉप ट्यूटोरियल हिन्दी मे
फोटोशॉप के नए VERSION का एक बड़ा वीडियो अपलोड किया है रियल टुटोरिअल चैनल पे उस वीडियो में जीतनी भी प्रैक्टिस फाइल्स यूज़ कियी है वो आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते है, और निचे वीडियो भी दिया है आपके लिए।