How to remove Extra spaces using TRIM function in excel in hindi – क्या आप भी Excel के डाटा मे अतिरिक्त ब्लैंक स्पेस से परेशान है और सोच रहे हैं कि Excel के डाटा से एक्स्ट्रा स्पेस कैसे निकले?
अक्सर, जब हम किसी वेबसाईट से फिर कहीं दूसरी जगह से कोई डेटा कॉपी करते हैं और उसे अपने एक्सेल शीट में पेस्ट करते हैं, तो कभी कभी हमारे डेटा के साथ अतिरिक्त ब्लैंक स्पेस (Extra Blank Space) भी आ जाता है। जिससे हमे जरूरत अनुसार डेटा प्राप्त नहीं होता।
और डाटा मे Extra space हमारे डेटा की quality तो खराब करता ही है और साथ इक्सेल मे काम करने मे भी परेशानी करता है।
एक्सेल में, हमारे डेटा से अतिरिक्त ब्लैंक स्पेस (Extra Blank Space) को हटाने के लिए हम TRIM Function का उपयोग करेंगे।
Table of Contents
What is TRIM Function in Excel in Hindi
इक्सेल मे ट्रिम फंगक्शन क्या है?
TRIM () फ़ंक्शन एक पूर्वनिर्धारित एक्सेल फ़ंक्शन (Pre Defined Function) है।
TRIM Function का उपयोग Excel मे डेटा से अतिरिक्त रिक्त स्थान को हटाने (To Remove Extra Space in Excel Data) के लिए किया जाता है।
इस फ़ंक्शन का एक्सेल में उपयोग करना बहुत ही आसान है। TRIM Function excel के टेक्स्ट (Text) और कैरिक्टर (Character) डाटा मे स्थित अतिरिक्त रिक्त स्थान (Extra Blank Space) निकाल देता है जिससे आपको एक क्लीन और सही डाटा मिलता है।
यह टेक्स्ट डाटा में अतिरिक्त रिक्त स्थान (Extra Blank Space) ढूंढता है और उन्हें हटा देता है।
TRIM Function का Syntax
=TRIM(Text)
TRIM Function मे सिर्फ एक ही आरगुमेंट होता है टेक्स्ट (Text)। TRIM function का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी सेल मे =TRIM लिखने के बाद ओपन ब्रैकिट ( मे उस टेक्स्ट को लिखना होता है जिसमे से आप अतिरिक्त स्पेस निकालना चाहते है।
आप आरगुमेंट टेक्स्ट की जगह उस सेल को चुन सकते है जिसके अंदर कोई टेक्स्ट या कैरिक्टर है जिसमे अतिरिक्त स्पेस है और आप उन्हे निकालना चाहते है।
एक्सेल में रिक्त स्थान निकालें | Remove Extra Spaces In Excel In Hindi
MS Excel के डाटा से एक्स्ट्रा स्पेस कैसे निकले?
नीचे उदाहरण देखें: हमारे पास एक एक्सेल डेटा है। जिसमें कुछ टेक्स्ट लिखे गए है और टेक्स्ट के अंदर अतिरक्त स्पेस है जिन्हे हम निकालने के लिए TRIM Function का उपयोग करेंगे।
Remove Extra Spaces In Excel – अब, हम इस डेटा सेट के प्रत्येक सेल पर =TRIM() Function का उपयोग करेंगे और फिर Trim Function उन टेक्स्ट से अतिरिक्त स्थान को हटा देंगे।
=TRIM(A2)
तो ऊपर दिए डाटा से अतिरिक्त स्पेस निकालने के लिए हम =TRIM(A2) लिखेंगे और इंटर दबाएंगे।
जिसके बाद आप देखेंगे TRIM Function ने सिलेक्ट किये गए टेक्स्ट से अतिरिक्त सपके निकाल दिए है।
इसी तरह, जब आप इस TRIM () Function को अतिरिक्त स्पेस वाले अन्य सेल के साथ इस्तेमाल करते हैं तो सभी टेक्स्ट से एक्स्ट्रा स्पेस हटा दिए जाएंगे और आपको नीचे दिखाए गए इमेज जैसा ही परिणाम मिलेगा:
Excel Basic to Advance Full Course in Hindi
एक्सेल के बेसिक से एडवांस 150+ टुटोरिअल्स की इस सीरीज में आपको एक्सेल सभी टॅब के सभी ऑप्शंस डिटेल में एक्सप्लेन किये है|
इस कोर्स के अंदर एक्सेल के सारे पॉइंट्स मैंने INCLUDE किये है, जो की आपको एक्सेल में मास्टर बना देंगे।
एक्सेल के इस कोर्स में आपको इन सब सवालोंके जवाब मिलेंगे – Full Excel Tutorial in Hindi
- अगर आप सोच रहे की एक्सेल के अंदर डाटा एंट्री कैसे करे?
- एक्सेल के अंदर माक्रो कैसे बनाये?
- एक्सेल में प्रिंटिंग कैसे करे?
- एक्सेल में खुदका ट्याब कैसे बनाये ?
- एक्सेल में पाइवोट टेबल क्या होता है और उसे क्यों और कैसे बनाते है ?,
- एक्सेल में पाइवोट चार्ट क्या होता है?
- एक्सेल के इंटरव्यू में प्रैक्टिकल में क्या पूछा जायेगा?,
- एक्सेल में सबसे ज्यादा ऑफिस यूज़ के फार्मूला कौनसे होते है?
- एक्सेल में V-Lookup और H-Lookup कब और कैसे यूज़ करते है?
- एक्सेल में फ़िल्टर, सॉर्ट क्या होता है और उसे एडवांस लेवेल पे कैसे यूज़ करते है?
- एक्सेल में डाटा वेलिडेशन क्या होता है?
- एक्सेल में बैंक के अंदर कोनसे फार्मूला इस्तेमाल होते है ?
- एक्सेल बैक ऑफिस में यूज़ होने स्टेटिस्टिक फार्मूला कैसे देते है ?
- एक्सेल में टेबल और स्लाइसर क्या होता है ?
- एक्सेल में एडवांस कंडीशनल फोर्मत्तिंग क्या होता है?
ये और ऐसे ढेर सारे सवालोंके जवाब आपको इस कोर्स में मिलने वाले है।
इस टुटोरिअल के अंदर एक्सेल जॉब से रिलेटेड बहोत सारे फार्मूला को एक्सप्लेन किया है और प्रक्टिकली उसका कैसे इस्तेमाल करना है वो भी बताया है |
एक्सेल की बहोत सारी टिप्स भी हमने इस टुटोरिअल में शेयर कियी है |
150+प्रैक्टिस फाइल्स + 150+ वीडियो टुटोरिअल्स + Test + Course Completion Certificate (New)
- 150+ Video Tutorials
- 150+ Practice Files
- 3 Test on Excel
- Course Completion Certificate
- Excel Shortcuts PDF
- 30+ Hours Course
- Lifetime Access
MS Excel Tricks In Hindi से जुड़े जरूरी आर्टिकल आपके लिए
MS Excel से जुड़े कुछ जरूरी आर्टिकल जो आपके लिए काफी यूजफुल हो सकते है।
- MS Excel Tricks In Hindi
- MS Excel VBA Tricks In Hindi
- Xlookup Function In Excel | Xlookup Kya Hai?
- Excel 2019 New Formulas And Functions In Hindi
- 7 Best Ways To Use Copy Paste In Excel In Hindi
- MS Excel में Date से Month कैसे निकाले?
- Excel मे Count Function का यूज करना सीखें। Excel Tricks 2022
- Best Excel Keyboard Shortcuts In Hindi जो आपको मालूम होना चाहिए
- 14 Paste Special In Excel Tips In Hindi | Learn More
निष्कर्ष: आपने क्या सीखा?
मैं उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इसी तरह अलग अलग प्रकार की जानकारी पाने के लिए आप हमारे Blogs की केटेगरी भी चेक कर सकते है जिसमे आपको Computer, MS Office, Tally जैसे अलग अलग टॉपिक के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इसके अलावा मैं आपको बताऊँ हमारी eLearning वेबसाईट LEARNMOREPRO.COM पे कंप्युटर कोर्स पे 70% डिस्काउंट चल रहा है।
तो आप इस डिस्काउंट का लाभ ले सकते है। जल्दी से विज़िट करिए वेबसाईट करों और चेक करिए हमारे कोर्स को।