Learn More

Count Function in Hindi | Excel मे Count Function का यूज करना सीखें

Count Function को Excel मे कैसे यूज करते है?

दोस्तों इस आर्टिकल मे हम Excel के एक बहुत ही काम के Count Function को सीखने वाले है। और साथ Count Function क्या है? Count Function का यूज क्यू और कब किया जाता है ये भी आपको इस आर्टिकल मे जानने को मिलने वाला है।

Count Function क्या है?

What Is Count Function In Hindi?

Count क अर्थ होता है गिनना या गणना करना।

ठीक उसी प्रकार Excel मे COUNT फ़ंक्शन का उपयोग किसी Cells या Range मे उपस्थित संख्या को गिनने (Count Numbers) के लिए किया जाता है।

आमतौर पर वे Cells या Range जिनमें Number (संख्याएं) होती हैं। इस function का उपयोग करते समय आप Value के रूप मे Constants, Cell Reference या फिर Range भी दे सकते है।

Count Function का उपयोग क्यूँ किया जाता है?

Count Function का उपयोग खासकर संख्या की गणना (Count Number) के लिए किया जाता है।

जब हमे Excel किसी ऐसे डाटा मे काम कर रहे है जहां काफी ज्यादा नम्बर है और आप यह पता करना चाहते है कि कितने सेल्स मे नम्बर है तब आप Count Function का इस्तेमाल कर सकते है।

Count Function का Syntax क्या है?

Syntax of Count Function: =COUNT (value1, [value2], …)

Count Function मे निम्न प्रकार के arguments होते है:

  • value1 – An item, cell reference, or range (कोई नंबर, सेल रेफ्रन्स या फिर कोई रेंज)
  • value2 – [optional] An item, cell reference, or range. (यह वैकल्पिक होता है और बिल्कुल Value1 की तरह ही होता है: कोई नंबर, सेल रेफ्रन्स या फिर कोई रेंज)

COUNT फ़ंक्शन दिए गए arguments की सूची में से संख्यात्मक मानों (Numeric values) की गणना करता है और गणना की संख्यात्मक मानों (Numeric values) की संख्या (Number) को लौटाता है।

 Arguments अलग-अलग आइटम, Cell Reference या Range हो सकते है जो की 255 Arguments तक ही हो सकते हैं।

Negative values (ऋणात्मक मान), Percentages (प्रतिशत), Dates (दिनांक), Fractions (भिन्न), And Time (समय) सभी संख्याओं की गणना की जाती है।

लेकिन यह Empty cells (खाली सेल) और text values (टेक्स्ट वैल्यू) को नजरअंदाज कर देता है और उन्हे Count नहीं करता है।

उदाहरण १ (Example 1):

दिखाए गए उदाहरण में, COUNT को B2:B11 Range में संख्याओं की गणना (count numbers) करने के लिए सेट किया गया है:

=COUNT(B2:B11)

Example 1: Count Function in Hindi
Example 1: Count Function in Hindi

यहाँ COUNT रिजल्ट के रुप मे 7 देगा, क्योंकि B2:B11 Range श्रेणी में 7 Numeric Value (अंकीय मान) हैं। Text Value या Blank Cell को अनदेखा कर दिया जाता है।

उदाहरण २ (Example 2):

नीचे दिया गया उदाहरण COUNT Function को 3 hardcoded values के साथ दिखा रहा है। जिसमे दो Numeric Value (अंकीय मान) हैं, एक टेक्स्ट है। इसलिए COUNT Function का रिजल्ट 3 होगा।

=Count(12,23,34,”Orange”)

 Example 2 Count Function in Hindi
Example 2: Count Function in Hindi

Download Practice File for Count Function in Hindi

Practice File को डाउनलोड करने के लिए हमारे Telegram Channel: learnmoreindia पे जाए और Search – Count Function By Learn More फाइल को ढूँढे और डाउनलोड करे।

Watch Video: Count Function in Hindi

Count Function in Hindi का विडिओ देखें।

Excel मे Count Function को और अधिक जानकारी के साथ सीखने के लिए हमारे Youtube Channel: Learn More पे अपलोड किया हुआ यह विडिओ जरूर देखें।

Watch Video: Count Function in Hindi

Conclusion: आपने क्या सीखा?

आज के इस आर्टिकल से आप Excel के Count Function को सीखा। Count Function क्या है? कब और कैसे इसका इस्तेमाल किया जाता है यह भी सीखा।

कुछ इसी तरह आप MS Excel को Beginner से Advance तक सीखना चाहते है और नए नए Function और फार्मूला सीखना चाहते है, तो हमारा यह Excel Basic to Advance Full Course in Hindi का काफी सस्ता और सबसे अच्छा कोर्स जरूर चेक करे।

इसके अलावा Count से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए आप नीचे दिए गए आर्टिकल को भी पढ़ सकते है।

Spread the love

Leave a Comment