Learn More

MS Excel में Date से Month कैसे निकाले? | Extract Month From Date in Excel in Hindi

MS Excel में तारीख से महीने की संख्या कैसे प्राप्त करें? | How to Extract Month Number for Date in Excel in Hindi?

दोस्तों कभी कभी हमारे सामने ऐसा डाटा आ जाता है, जहाँ हमें दिनांक (Date) में से महीने (Month) पे कैलकुलेशन करना होता है।

लेकिंग उसके लिए  हमें सबसे पहले महीने (Month) को दिनांक (Date) से अलग निकलना पड़ता है। वैसे तो MS Excel में महीने (Month) से दिनांक (Date) लेने के कई तरीके हैं। (Month from Date in Hindi)

लेकिन हमें कौन सा तरीका चुनना है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि हमें क्या परिणाम हासिल करना हैं।

MS Excel में तारीख से महीने की संख्या कैसे प्राप्त करें? | Month from Date in Hindi

MS Excel में MONTH Function – दिनांक (Date) से महीने की संख्या (Month Number) प्राप्त करें। (Month from Date in Hindi)

यह MS Excel में महीने (Month) को दिनांक (Date) में बदलने या अलग से निकलने का सबसे सीधा और सबसे सरल तरीका है। जहाँ हम MONTH Function का उपयोग करेंगे जो निचे बताये गए है:

Method 1. =Month(serial_number)

Serial Number (सीरियल नंबर) यानी क्रमिक संख्या, मतलब आपको दिनांक (Date) बतानी है जिसमे से आपको महीना निकलना है।

=Month(A2), यहाँ A2 सेल रिफरेन्स है। यह आपके Sheet की वह Cell है, जिसमे दिनांक (Date) लिखी हुई है और आप उसमे से महीने (Month) का नंबर निकलना चाहते है।

मान लीजिये आपके A2 सेल में 12-01-2021 दिनांक (Date) है। तो आपको =Month(A2) इस फार्मूला से 1 नंबर परिणाम आएगा, जोकि जनवरी महीने (Month) को नंबर है।

Method 2. =Month (Date (2021, 2, 24))

यहाँ हम Date Function का उपयोग करते हुए दिनांक (Date) से महीने (Month) का नंबर निकालते है, जैसे आप =Month(Date(2021, 2,24)) इस फार्मूला में देख रहे है। (Month from Date in Hindi)

Date Function में साल 2021, महीने (Month)-2 और दिनांक (Date)-24 है, तो जाहिर है इस तरीके से फ़रवरी महीने (Month) का 2 नबर परिणामस्वरूप मिलेगा।

Method 3. =Month(Today())

यदि आपको वर्तमान/आज की दिनांक (Date) से महीने (Month) के नंबर निकालने के लिए कहा जाये, तो आप इस तरीके से बड़ी ही आसानी से महीने (Month) के नंबर को दिनांक (Date) से निकाल सकते है। (Month from Date in Hindi)

यहाँ हम Month Function के अंतर्गत Today Function/Today() का उपयोग करेंगे, जो वर्तमान यानी आज की दिनांक (Date) बताता है, तो जैसे आज की दिनांक (Date) 27-Mar-2021 है तो इसका परिणाम 3 यानि मार्च आएगा।

Method 4. =Month(“15-Apr-2021”)

अगर आप खुद से कोई दिनांक (Date) Month Function में डालके महीने (Month) का नंबर निकलना चाहते है, तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

लेकिन यहाँ एक बात पे खास ध्यान देना है की Month Function नंबर पे कार्य करता है, तो आप जब कोई दिनांक (Date) खुद से दे रहे है थो तो डबल इनवर्टेड कॉमा “” (Double Inverted Coma) के अंदर लिखना है। यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपको #NAME? Error आएगा।

जैसे मैंने Month Function में “15-Apr-2021” दिनांक (Date) दी है, तो मुझे परिणाम में 4 यानी अप्रैल का नंबर प्राप्त होगा।

Download Practice File For Extract Month From Date in Excel in Hindi

Month from Date in Hindi – आप निचे दिए गए चित्र को सन्दर्भ के लिए देख सकते है और इस एक्सेल फाइल को हमारे टेलीग्राम चैनल प्राप्त कर से सकते है:

Extract Month From Date in Excel in Hindi
Extract Month From Date in Excel in Hindi

कुछ इसी तरह आप MS Excel को Beginner से Advance तक सीखना चाहते है तो हमारा यह Excel Basic to Advance Full Course in Hindi का काफी सस्ता और सबसे अच्छा कोर्स जरूर चेक करे।

Excel से जुड़े और भी जरूरी आर्टिकल पढ़े:

Conclusion: आपने क्या सीखा?

आज के इस आर्टिकल से आप Excel मे Date से Month को अलग करना सीखें।

कुछ इसी तरह आप MS Excel को Beginner से Advance तक सीखना चाहते है और नए नए Function और फार्मूला सीखना चाहते है, तो हमारा यह Excel Basic to Advance Full Course in Hindi का काफी सस्ता और सबसे अच्छा कोर्स जरूर चेक करे।

Spread the love

Leave a Comment