दोस्तों क्या आप रोजाना अपने ऑफिस मे Excel का यूज करते हो या फिर स्टूडेंट हो और आप Excel Shortcuts को सीखना चाहते हो?
और आप सोच रहे की Excel मे ऐसे कौन सी Shortcut Keys है, जिनके रोजाना इस्तेमाल से आप Excel मे स्मार्ट बन सको।
तो आप बिल्कुल सही जगह पे है क्युकी आज के इस ब्लॉग मे हम लेके आए है, Excel मे रोजाना यूज होने वाले जरूरी Excel Shortcut Keyboard जो की जर एक Excel यूजर को पता होने ही चाहिए।
एक्सेल में सुपरफास्ट बनने के लिए कीबोर्ड पे आपका हाथ अच्छी तरह से बैठना चाहिए है अब कीबोर्ड पे हाथ बैठना याने शॉर्टकट कीज़ पे अच्छी कमांड होना और इसी के लिए ये है |
Table of Contents
15 Excel Keyboard Shortcuts in Hindi | Excel Shortcuts in Hindi
तो ये रहे एक्सेल के 15 REGULAR USE KEYBOARD EXCEL SHORTCUTS KEYS IN HINDI जो आपको बना देंगे सुपरफास्ट एक्सेल में :
CTRL + SHIFT + L – Add/Remove Filter:
अगर आप एक्सेल डाटा में फ़िल्टर लगाना चाहते है या लगाया हुआ फ़िल्टर रिमूव करना चाहते है तो ये KEY इस्तमाल कीजियेगा |

CTRL + T or CTRL + L = Create Table
CTRL + T या CTRL + L का उपयोग करके आप एक्सेल मे नया Table बना सकते है और साथ ही इस shortcut key के उपयोग से आप अपने डाटा को बड़ी आसानी से Table मे बदल भी सकते है ।

या

CTRL + 1 – Format Cells
एक्सेल मे यह shortcut key Format Cells का डाइअलॉग बॉक्स लाता है और वहाँ से, आप एक्सेल मे Cells को Numbers, Dates, Alignment, Font, Border, Fill & Protection आदि से फॉर्मैट कर सकते है।

CTRL + SHIFT + * OR CTRL + A – Select All Data
एक्सेल मे एक ही बार सभी डाटा और Worksheet को सिलेक्ट करने लिए इन keys इस्तेमाल करे।

या

CTRL + SHIFT +↔ Right arrow and ↕Down Arrow – Select All Data
यदि आप एक्सेल मे किसी टेबल या डाटा को जल्दी से सिलेक्ट करना चाहते है तो CTRL + SHIFT + ↔ ↕ का उपयोग कर सकते है।

Excel Mastery Course
This Course Includes ▶️ 200+ Video Tutorials of Excel Beginners to advance, MIS in Excel as well as Excel Power Query after learning this course you will be master in excel. You will learn a complete practical work of Back office, Banking, and corporate sector. This course is for ⌛ Lifetime Access Including 👩💻 Course Test and 👨🎓 Course Completion ISO Certificate ▶️ Practical Videos of ⌚ 50+ Hours.
👉 अगर आप एक्सेल में MASTER बनाना चाहते हो तो मै आपको ये कोर्स पैकेज सजेस्ट करूँगा एक्सेल मास्टरी कोर्स
Including 3 Excel Courses
👉 Excel Beginners to Advance 150+ Videos
👉 Excel MIS Course 25 Videos
👉 Excel Powerquery Course 27 Videos
Excel mastery Course के बारे मे अधिक जाने
CTRL + Down Arrow | Right Arrow | Left Arrow | Up Arrow – Moving Last Non-Blank Cells
यदि आप एक्सेल मे अपने डाटा या टेबल मे सबसे निचले Cell पे जाना चाहते है तो CTRL + Down Arrow या सबसे ऊपरी Cell पे जाने के लिए CTRL + Up Arrow या डाटा के दाहिनी तरफ के आखिरी Cell पे जाने के लिए CTRL + Right Arrow या फिर डाटा के बाईं के CTRL + Left Arrow पहले Cell पे जाने के लिए का उपयोग कर सकते है।

F4 – Change Reference
(Relative Reference to Absolute Reference and vice versa)
एक्सेल मे किसी फार्मूला या फंगक्शन के अंदर Range या Cells के reference को Relative, Absolute या mixed reference मे बदलने के लिए इस Key का उपयोग करे।

F2 – Edit Active Cell
एक्सेल मे किसी Cell के डाटा या फार्मूला को Edit करने के लिए इस Key का उपयोग करे।

CTRL + R = Fill Right and CTRL + D = Fill Down
एक्सेल मे किसी Cell मे ठीक उसके ऊपरी cell से डाटा को duplicate करने के लिए CTRL + D = Fill Down और बिल्कुल उसी तरह किसी cell के ठीक बाई ओर के cell से डाटा को duplicate करने के लिए CTRL + R = Fill Right shortcut key का उपयोग करे।

CTRL + ALT + V = Paste Special
एक्सेल मे Paste Special विकल्प का उपयोग करने के लिए किसी डाटा को कॉपी करने के बाद CTRL + ALT + V का उपयोग करे।

F9 – Calculate
इस key का उपयोग एक्सेल मे calculation करने के लिए किया जाता है। इस Key का उपयोग करने के लिए formula के calculation को automatic या Manually set किया जाता है।

CTRL + Page up And CTRL Page Down – Navigate between open sheets
एक्सेल मे एक worksheet से दूसरे worksheet मे जाने के लिए इस Key का उपयोग किया जाता है।

CTRL + E – Flash Fill
Flash Fill स्वचालित रूप से आपके डेटा को भर देता है जब यह एक पैटर्न को महसूस करता है। उदाहरण के लिए, आप एक कॉलम से पहले और अंतिम नामों को अलग करने के लिए फ्लैश फिल का उपयोग कर सकते हैं, या दो अलग-अलग कॉलम से पहले और अंतिम नामों को जोड़ सकते हैं। और Flash का उपयोग करने के लिए आप CTRL + E का उपयोग कर सकते है।

Alt + H – Home Tab
अपने एक्सेल मे Home Tab मे जाने के लिए या फिर Home Tab के विकल्प और कमांड को इस्तेमाल करने के लिए इस Key का उपयोग करे।

विडिओ देखें: 15 Excel Shortcuts
निष्कर्ष: आपने क्या सीखा?
तो दोस्तों इस आर्टिकल मे आपने Excel मे इस्तेमाल होने वाले इक्सेल के १५ बड़े ही काम के Excel Shortcuts Keyboard in Hindi की जानकारी दी है।