कंप्यूटर में किसी भी प्रोग्राम को स्टार्ट करने के लिए शॉर्टकट की देना सीखो || Computer Tips to Start program with shortcut key
अगर आप चाहते हो की आपके कंप्यूटर में जितने भी सॉफ्टवेयर है वो शॉर्टकट के से स्टार्ट हो जाये तो ये तरीका आपनावो
१) सबसे पहले आपको स्टार्ट पे क्लिक करना है
२) उसके बाद जो प्रोग्राम को शॉर्टकट के APPLY करनी है उसपे राइट क्लिक कीजिये
३) फिर प्रॉपर्टीज पे क्लिक कीजिये
४) उसके बाद आप सामने एक डायलॉग बॉक्स आएगा निचे इमेज दिया है वैसा
५) उसके अन्दर आपको एक शॉर्टकट ऑप्शन मिलेगा उसमे पहले NONE लिखा रहेगा
६) आपका कर्सर आपको अभी आपको NONE के यहाँपे रखें होगा
७) फिर कीबोर्ड से आपको जो शॉर्टकट के उस प्रोग्राम को देनी है वो प्रेस करनी है
८) जैसे मैंने CTRL + 1 प्रेस किया तो वो शॉर्टकट KEY दिख रही है वहां पे
९) उसके बाद APPLY कीजिये ओके कीजिये
१०) इसके बाद वो शॉर्टकट KEY प्रेस करके देखो
और हाँ कण्ट्रोल के साथ अगर आप A , B ऐसी शॉर्टकट के प्रेस करते हो तो वहाँपे आपको CTRL + ALT + ऐसी शॉर्टकट के मिलेगी
ऐसी आप सभी सॉफ्टवेयर को शॉर्टकट दे सकते हो और अपना कंप्यूटर में प्रोग्राम फ़ास्ट ओपन कर कर सकते है