Start program with shortcut key: दोस्तों क्या आपको पता हैं आप windows मे किसी भी प्रोग्राम को एक shortcut key असाइन कर सकते है और उस प्रोग्राम को फिर उसी shortcut key से ओपन कर सकते हैं।
Table of Contents
Computer Tips to Start program with shortcut key
विंडोज़ मे किसी भी प्रोग्राम को ओपन करने के लिए आपको स्टार्ट मे जाना होता है और फिर उसके बाद आपको उसे प्रोग्राम पे क्लिक करना होता है तब जाके वह प्रोग्राम या ऐप्लकैशन ओपन होता हैं।
इस आर्टिकल मे मैं आपको एक जबरदस्त computer tips बताने वाला हु जिसकी मदत से आप आसानी से किसी भी प्रोग्राम या ऐप्लकैशन को एक मनचाहा shortcut key assign कर सकते हैं और उस ऐप्लकैशन को उसी shortcut key की मदत से आसानी से कर सकते हैं।
Steps to Start program with shortcut key
चलिए नीचे दिए गए steps को फॉलो कीजिए और अपने किसी भी प्रोग्राम के लिए एक शॉर्टकट कीज को असाइन कीजिए।
मान लीजिए मुझे Photoshop सॉफ्टवेयर को शॉर्टकट कीज के साथ ओपन करना हैं।

- तो उसके लिए सबसे पहले डेस्कटॉप पे Photoshop के आइकान पे राइट क्लिक करें।
- उसके बाद Properties के ऑप्शन पे क्लिक कीजिये

- उसके बाद आप सामने एक डायलॉग बॉक्स आएगा। जिसमे आपको Shortcut इस टैब पे क्लिक करना हैं।
- जिसके अन्दर आपको एक Shortcut key ऑप्शन मिलेगा उसमे पहले “None” लिखा होगा।

- आपका कर्सर आपको अभी आपको NONE के यहाँ पे रखें होगा। फिर कीबोर्ड से आपको जिस शॉर्टकट कीज से उस प्रोग्राम को एक्सेस करना उस shortcut keys को प्रेस करना हैं।
- जैसे मैंने CTRL + ALT + 1 इस shortcut keys प्रेस किया हैं, तो वही shortcut Keys वहाँ पे दिख रही है।
- उसके बाद OK पे क्लिक कीजिए, और आपके सॉफ्टवेयर पे वह shortcut key लागू हो जाएगी।

ऐसी आप सभी सॉफ्टवेयर को शॉर्टकट दे सकते हो और अपना कंप्यूटर में प्रोग्राम फ़ास्ट ओपन कर कर सकते है
Watch video: Start program with shortcut key
Computer Tips in Hindi
- F1 to F12 function keys shortcut on keyboard uses in hindi
- Google sheets to excel automatically in hindi | गूगल शीट का लाइव डाटा एक्सेल मे इम्पोर्ट कैसे करें।
- 50 keyboard shortcuts in Hindi download Free PDF Notes
- काभी सोचा है, Truecaller को आपका नाम कैसे पता चलता है?
- Run Command – ये 1 सेकंड मे काम करता है। रन कमांड क्या है?
- कंप्यूटर ड्राइव को 1 मिनट में अपने कंप्यूटर से गायब करे | अमैज़िंग कंप्युटर ट्रिक
- Types of images in Hindi- | जो 90% लोगों को नहीं पता | Raster Vs Vector
1 Crore+ View on YouTube
अगर आपको पता नहीं है कि, एक्सेल में काम कैसे करते हैं? एक्सेल डेटा एंट्री कैसे करते हैं? एक्सेल में फॉर्मूला कैसे देते हैं?
आपको एक्सेल बेसिक से सीखना है तो आपके लिए शुरुआती वीडियो के लिए एक्सेल के सारे बिगिनर से अड्वान्स तक के पॉइंट मैंने इस विडिओ में समझाए हैं। जिसे अभी तक 1 करोड़ लोगों ने देखा हैं। तो आप भी सीखे Excel को बेसिक से अड्वान्स तक।
Conclusion
दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल Start program with shortcut key जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
अगर आप एक्सेल को बिगिनिंग से एडवांस लेवल तक सीखना चाहते हैं, EXCEL मे एक्सपर्ट बनना चाहते हैं। तो आपको एक बार Excel Advance Course को हमारी वेबसाईट लर्न मोर प्रो पे जरूर चेक करना चाहिए।