Learn More

कंप्यूटर ड्राइव को 1 मिनट में अपने कंप्यूटर से गायब करे | अमैज़िंग कंप्युटर ट्रिक

कंप्युटर ट्रिक – क्या आप भी सीखना चाहते है कसी कंप्यूटर ड्राइव को 1 मिनट में अपने कंप्यूटर से गायब कर सकते है?

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल मैं आपको कंप्युटर कि एक ऐसी ट्रिक्स बताने वाला हूँ जिसे आप शायद ही जानते होंगे।

अपने कंप्यूटर का ड्राइव हाईड करे – कंप्युटर ट्रिक

वैसे तो काफी लोगों को अपने कंप्युटर मे File और Folder को हाइड करना आता है। लेकिन इसे आसानी Unhide भी किया जा सकते है।

अगर आप भी अपने किसी डाटा को अपने कंप्युटर मे हाइड करना चाहते है और साथ ही ये भी चाहते है कि कोई भी उस डाटा को आसानी से एक्सेस नहीं कर पाए।

तो आप आपके कंप्युटर मे ड्राइव को हाइड कर सकते है जिससे आपको पूरी ड्राइव ही हाइड हो जाएगी जिसे आसानी से कोई भी एक्सेस नहीं कर पाएगा।

Hide Computer Drive in 1 Minute Computer tips in Hindi

हमे अलग अलग रीज़न से हमारी फाइल्स हाईड करनी होती है जैसे कि कोई हमारे डाटा को देख न पाए वगैरा वगैरा।

पर अगर फाइल या फोल्डर आप विंडोज के फाइल्स एंड फोल्डर हिदीं फीचर्स से हाईड करते है तो ये ट्रिक्स लगभग सभी को पता होती की की भाई इसे शो कैसे करना है?

लेकिन इस ब्लॉग में आप सीखोगे की कंप्यूटर में जो ड्राइव होते है वो टेक्निकली हाईड कैसे करते है?

1) सबसे पहले आपको Start मे जाना है और फिर Computer या This PC आइकॉन में राइट क्लिक करना हैं (विंडोज ७ में वो कंप्यूटर आइकॉन होता है और विंडोज १० में वो This PC ये आइकॉन होता है) राइट क्लिक करने के बाद आपको Manage पे क्लिक करना है

Manage Computer/This PC Setting
Manage Computer/This PC Setting

2) उसके बाद कंप्यूटर मैनेजमेंट ओपन होगा और उसमे Disk Management (डिस्क मैनेजमेंट) पे क्लिक कीजिये।

3) फिर आपको आपके कंप्यूटर के ड्राइव दिखाई देंगे

4) आपको जो भी ड्राइव हाईड करना है (C Drive छोड़कर – ये सिस्टम ड्राइव होता है ये हाइड नहीं होगा )  उसपे राइट क्लिक करना है और फिर Change drive and letter path (चेंज ड्राइव और लेटर पाथ) इसपे क्लिक करना है

इसमें आपको सिम्पली जो ड्राइव नाम है उसे हटाना है, जैसे मैंने D Drive को सिलेक्ट किया है और मुझे D Drive को हाइड करने के लिए D: को रिमूव करना होगा।

5) Remove ऑप्शन पे क्लिक कीजिये और ओके कीजिये

Hide Computer Drive
Hide Computer Drive

6) तो अब आपको दिखाई देगा की वो ड्राइव हाईड हो जाएगी। ड्राइव वही पे ही है, बस उसका नाम हमने हटा दिया है

7) उस हाइड कि गई ड्राइव दुबारा Show करने के लिए आपको same स्टेप्स करके नाम अप्लाई कर देना है। जिसके बाद आपकी Hide की गई Drive फिर से आ जाएगी।

अब हिन्दी मे सीखे Computer Hardware, डिस्काउंट के साथ

Computer hardware course in hindi
Computer hardware course in hindi

कंप्युटर हार्डवेयर सीखे

Computer Fundamental कोर्स, कंप्युटर सीखनेवालो को लिए

computer fundamental course in hindi
computer fundamental course in hindi

कंप्युटर फंडामेंटल कोर्स

निष्कर्ष: आपने क्या सीखा?

मैं उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इसी तरह अलग अलग प्रकार की जानकारी पाने के लिए आप हमारे Blogs की केटेगरी भी चेक कर सकते है जिसमे आपको ComputerMS OfficeTally जैसे अलग अलग टॉपिक के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इसके अलावा मैं आपको बताऊँ हमारी eLearning वेबसाईट LEARNMOREPRO.COM पे कंप्युटर कोर्स पे 70% डिस्काउंट चल रहा है।

तो आप इस डिस्काउंट का लाभ ले सकते है। जल्दी से विज़िट करिए वेबसाईट करों और चेक करिए हमारे कोर्स को।

Spread the love

Leave a Comment