How to Use Flash Fill in Excel?
Flash Fill एक्सेल (Excel) का एक जादुई कमांड है जो डाटा के पैटर्न को सेन्स करके आपके डाटा को स्वचालित रूप से भर देता है। उदाहरण के लिए, अगर आपके पास कोई डाटा है जिसमे Employee का पूरा नाम (Full Name) लिखा हुआ है और अब आपको उस Employee का सिर्फ का पहला नाम (First Name) ही चाहिए। तो उस Full Name डाटा के सामने वाले खाली Cell पे Employee के First Name को लिखेंगे और फिर Shortcut Key: CTRL+E दबाएंगे। Flash File की Shortcut Key दबाते ही सभी Employee के First Name automatically आ जायेंगे।
१. निचे दिए इमेज में आपको दो Column दिख रहे है जिसमे Full Name है और आगे एक Column-FirstName का दिया गया है जो कि रिक्त है। यहाँ पे मैं Flash Fill की जरिये Full Name में से FirstName निकालना चाहता हु।

२.अब यहाँ पे पहले Cell में FirstName टाइप करना है जिसके बाद जब Flash Fill कमांड रन होगी तो उसको समझ में आएगा की मैं FirstName निकालना चाहता हु।

३. अब मुझे अगला Blank सेल सेलेक्ट करना।
४. यहाँ अब हमें Shortcut Key: CTRL+E प्रेस करनी जिससे Flash Fill कमांड रन हो जाये. और जैसे ही Flash Fill कमांड रन होगी तो आप देखोगे की बाकि Employees की FirstName स्वचालित रूप से आ गयी है।

५. Flash Fill को आप बिना Shortcut Key उपयोग करना चाहते है, तो आप Home>Fill>Flash Fill या फिर आप Data > Flash Fill भी का उपयोग कर सकते है।
इसी तरह Flash Fill के बारे में और अधिक जानने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल Learn More पे 11 Excel tips to use Flash fill for excel lovers ये वीडियो जरूर देखे जहाँ हमने Flash Fill के ११ बेहतरीन टिप्स बताये है:
कुछ इसी तरह आप MS Excel को Beginner से Advance तक सीखना चाहते है तो हमारा यह Excel Basic to Advance Full Course in Hindi का काफी सस्ता और सबसे अच्छा कोर्स जरूर चेक करे।
जरूर पढ़े:
Do you know what is Clipboard? (क्या आप जानते है क्लिपबोर्ड के बारे में?)
How to access & share files and folder from any computer using LAN or Ethernet
Microsoft Outlook Shortcut Keys in Hindi (Microsoft Outlook के शॉर्टकट किज हिंदी में)
Best Tips to Take Screenshots in Computer (कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने के लिए बेहतरीन टिप्स)
What is CAPTCHA and reCAPTCHA? (CAPTCHA और reCAPTCHA क्या है?)
What is Ethernet in Hindi
Windows 10 क्या है जानिए हिंदी में ।
CMOS Battery की जानकारी हिंदी में
आपके लिये कंप्यूटर सही हैं या लॅपटॉप