How to highlight holidays in Excel using Formula? तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम कैलेंडर में सप्ताह के छुट्टी वाले दिन यानी शनिवार रविवार और साथ ही जो सरकारी छुट्टियां होती है उनको कैसे हाईलाइट करते हैं? उनको कैसे अलग कलर में दिखाते हैं, ये सीखेंगे?
तो आज हम इस ब्लॉग में सीखने वाले हैं। तो इस ब्लॉक आखिर तक जरुर पढ़े और देखिए कि कैसे हम कैलेंडर में छुट्टियों को हाईलाइट करते हैं?
ऐसा करने के लिए हमें एक्सेल में दो चीजों का उपयोग करेंगे एक है Conditional Formatting और दूसरा NETWORKDAYS.INT Formula।
Table of Contents
Excel में Conditional Formatting क्या है?
What is Conditional Formatting in Excel?
Conditional Formatting का उपयोग Excel में किसी Cell को उसकी Value या condition के आधार पर स्पेशल फॉर्मेट या कलर (Special format or color) के साथ हाईलाइट करने के लिए किया जाता है।
Excel में NETWORKDAYS.INT Formula क्या है?
What is NETWORKDAYS.INT Formula in Excel?
NETWORKDAYS.INT Formulaकिसी दो तारीखों के बीच में छुटियों (शनिवार, रविवार या कोई सरकारी छुट्टी) को छोड़कर कार्य दिनों की संख्या को बताता है।
चलिए अब देखते है की हम Excel में कैसे छुट्टियों को हाईलाइट कर सकते है?
1. सबसे पहले आपक दिनांक की एक लिस्ट तैयार कर लीजिये, जिसमे से आपको छुट्टियों वाले दिन हाईलाइट करने है।
2. अब वह पूरा Range सेलेक्ट कर लीजिये जहाँ आपको ये Formatting लगानी है।
3. Home > Conditional Formatting > New Rule
4. New Rule पे क्लिक करते ही आपके सामने एक विंडो ओपन होगा जिसमे आपको Select a Rule Type में Use a formula to determine which cells to format को चुनना है।
5. Use a formula to determine which cells to format को चुनने के बाद आपको Format values where this formula is true: में यह फार्मूला लिखना है।
=NOT(NETWORKDAYS.INTL($A2,$A2,1,$I$2:$I$5))
6. उसके बाद Format को पे क्लिक करने के बाद Format को Set करना जो आपने Selected Cell को देना चाहते है जैसे की मैंने Format > Fill > और Yellow (पीला) कलर चुना।
7. और अब पाएंगे की आपके Selected Cell Yellow (पीला) कलर में हाईलाइट हो गए है।
Watch Video: How to highlight holidays in Excel using Formula explained in Hindi?
इसका पूरी डिटेल में सिखने के लिए हमारा Youtube Channel पे अपलोड किया हुआ यह वीडियो जरूर देखे और साथ हमारे Telegram Channel से आप Practice File भी डाउनलोड कर सकते है।
Excel Basic to Advance Level Course in Hindi
इसके अलावा मैं आपको बताऊं अगर आप एक्सेल में बिगनर (Beginner) है या आपने अभी Excel सीखना शुरू किया है या फिर आप एक्सेल सीख रहे हैं और आप Excel में एक्सपोर्ट बनना चाहते हैं।
और Excel के हर एक फार्मूला, फंक्शंस और ऑप्शंस, फीचर्स को एडवांस लेवल तक सीखना चाहते हैं, तो मैं आपको हमारी जो लर्निंग प्लेटफॉर्म है लर्न मोर प्रो (Learn More Pro) या फिर आप हमारे Android App लर्न मोर पर जरूर जाना चाहिए।
जहां पर आप को एक्सेल का एक Excel Basic to Advance Level का कोर्स मिलेगा। यह बहुत ही एडवांस लेवल का कोर्स है जिसमें आप एक्सेल के हर एक फीचर्स को बारीकी के साथ और हर एक फार्मूला फंक्शंस को प्रैक्टिस फाइल के साथ सीखते हैं।
फिलहाल अभी यह कोर्स डिस्काउंट में चल रहा है तो आप जरूर जाएं और एक बार वेबसाइट पर जाकर Excel बेसिक एडवांस कोर्स को जरूर चेक करें।
इससे आप Excel में एक्सपोर्ट ही नहीं बल्कि सुपरफास्ट भी बनते हैं जिसमें आप Pivot, कंडीशनल फॉर्मेटिंग, फार्मूला, फंक्शंस जैसी पूरी डिटेल एक ही जगह के साथ सीखते हैं।
Also Read: What Is MS Excel In Hindi? | MS Excel क्या है?
निष्कर्ष: आपने क्या सीखा?
मैं उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इसी तरह अलग अलग प्रकार की जानकारी पाने के लिए आप हमारे Blogs की केटेगरी भी चेक कर सकते है जिसमे आपको Computer, MS Office, Tally जैसे अलग अलग टॉपिक के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है।