How to Install New Font on Computer?
दोस्तों, क्या आप पुराने Font का उपयोग कर के बोर हो गए है? और कोई नया Font अपने कंप्यूटर में Install करना चाहते है? (How to Install New Font)
और आप सोच रहे है की कौन स और कैसे कोई नया फॉन्ट हम हमारे कंप्युटर मे इंस्टॉल कर सकते है?
तो आप बिलकुल सही जगह पे आये हो। इस आर्टिकल की मदत से आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कोई भी Font आसानी से इंस्टॉल कर सकते है और अपने कंप्युटर के किसी ऐप्लकैशन या सॉफ्टवेयर जैसे MS Word, MS Excel या PowerPoint आदि मे उस फॉन्ट का उपयोग आसानी से कर सकते है।
Table of Contents
नया फॉन्ट कहाँ से डाउनलोड करें?
सबसे पहले आपको कोई नया Font ढूढ़ना है और उसे चुनना है, जिसे आप Install करना चाहते है। Internet पे काफी Websites है, जो नए Font फ्री में डाउनलोड करने की सुविधा देती है। जैसे:

Google Fonts
यह गूगल की वेबसाईट है से आप आसनी से बिना परेशानी कोई पसंद देख सकते है और पसंद आने पे उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
1001 Free Fonts
ये वेबसाईट भी फ्री फॉन्ट डाउनलोड करने के लिए एक बहतरींन वेबसाईट है।
DA Fonts
यह वेबसाईट भी फ्री फॉन्ट के लाइट काफी यूजफुल वेबसाईट है। जहां से आप ढेर सारे फ़ॉन्ट्स को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
Font Space
Font space
Font Space से भी आप बहुत सारे अलग अलग स्टाइल के फॉन्ट को फ्री मे डाउनलोड कर सकते है।
Hindi Fonts
दोस्तों, अगर आप Hindi फॉन्ट को फ्री मे डाउनलोड करना चाहते है तो आपके लिए यह बहुत ही बढ़िया वेबसाईट है।
नया फॉन्ट कैसे इंस्टॉल करें? How to Install New Fonts in Hindi
चलिए अब देखते है हम कैसे कोई नया फॉन्ट कैसे अपने कंप्युटर मे इंस्टॉल कर सकते है? (How to Install New Fonts in Hindi)
- ऊपर दी गई वेबसाईट से कोई भी अपना मनपसंद Font चुने। (Choose the New Font)
- उसके बाद आपको उस Font को डाउनलोड करें। (Download the Font)
- आपकी Font की फाइल ZIP फॉर्मेट में आपके कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगी।
- अब आपको Font की ZIP फाइल को एक्सट्रेक्ट (Extract) करना है।
- जिसके बाद आप Font Files को फोल्डर में देख पाएंगे।
- आपको इक्स्ट्रैक्ट (Extract) की Font file पे डबल क्लिक (Double Click) करना है, जिसके बाद फॉन्ट की फाइल खुल जाएगी।
- Font File खुलते ही, आपको Print और Install दो बटन ऊपर की तरफ दिखेने।
- जिसमे आपको Install बटन पे क्लिक करना है, बस हो गयी आपकी मनपसंद Font Install आपके कंप्यूटर में।
इसे आप C:\Windows\Fonts फ़ोल्डर पाथ (Folder Path) में जाके देख सकते है कि आपकी Font Install हुई या नहीं।
इस फोल्डर (Folder) में आपके कंप्यूटर में Install सभी Font की फाइल उपलब्ध होती है, इसीलिए ध्यान रहे आप गलती से कोई Font File डिलीट न करे। इससे वह Font आपके कंप्यूटर से हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा।
अब आप आपके कंप्यूटर में किसी भी एप्लीकेशन (MS Word, MS Excel, MS Powerpoint etc) में नए Font का उपयोग कर सकते है।
क्या करें अगर नया फॉन्ट इंस्टॉल करने के बाद भी सॉफ्टवेयर मे नहीं दिखा रहा?
यदि किसी कारण आपके कंप्यूटर में किसी भी एप्लीकेशन (MS Word, MS Excel, MS Powerpoint etc) के Font menu में आपको नया Font नहीं मिल रहा है या नहीं दिख रहा है। तो आपको आपका कंप्यूटर Log Off और फिर Log On करना होगा।
सीधे शब्दों मे कहे तो आपको अपने कंप्युटर restart करना है। यदि इसके बाद भी आपको नया फॉन्ट नहीं मिल है तो एक बार C:\Windows\Fonts फ़ोल्डर पाथ (Folder Path) में जाके चेक करे कि आपका फॉन्ट इंस्टॉल हुआ है या नहीं।
विडिओ देखें: How to Install New Fonts in Hindi | अपने कंप्यूटर में कोई भी नया Font कैसे Install करें?
अगर आप Font को Install करना प्रक्टिकली (Practically) सीखना चाहते है तो हमारा Learn More चैनल पे अपलोड किया हुआ ये वीडियो जरूर देखे।
कुछ जरूरी आर्टिकल आपके लिए
- Do you know what is Clipboard? (क्या आप जानते है क्लिपबोर्ड के बारे में?)
- How to access & share files and folders from any computer using LAN or Ethernet
- Microsoft Outlook Shortcut Keys in Hindi (Microsoft Outlook के शॉर्टकट किज हिंदी में)
- Best Tips to Take Screenshots in Computer (कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने के लिए बेहतरीन टिप्स)
- What is CAPTCHA and reCAPTCHA? (CAPTCHA और reCAPTCHA क्या है?)
- What is Ethernet in Hindi
- Windows 10 क्या है जानिए हिंदी में ।
- CMOS Battery की जानकारी हिंदी में
- आपके लिये कंप्यूटर सही हैं या लॅपटॉप