5 Useful Free Software जो हर किसी के काम आते है
दोस्तों अगर स्टूडेंट हो या टीचर हो या कंप्यूटर ऑपरेटर हो और आप सोच रहे हो कंप्यूटर में कुछ नया सीखने की, तो मैं आपको बताऊं कंप्यूटर में कुछ नया सीखने के लिए आपको कुछ नए सॉफ्टवेयर की जानकारी भी होनी चाहिए।
मैं आपको इस आर्टिकल में पांच ऐसे फ्री सॉफ्टवेयर (5 Useful Free Software) बताने वाला हूं जो आपके काफी काम आने वाले हैं। जो काफी यूज़फुल और काफी जबरदस्त सॉफ्टवेयर है।
5 Most Useful Free Software in Hindi
अगर आप इंटरेस्टेड हो इन सॉफ्टवेयर को जानने के लिए तो इस आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पूरा पढे। तो चले बिना समय गवाएं देखते हैं क्या है वह पांच फ्री सॉफ्टवेयर (5 Useful Free Software)?
1. Useful Free Software: HandBrake
तो सबसे पहला सॉफ्टवेयर (5 Useful Free Software) है वह एक वीडियो से रिलेटेड सॉफ्टवेयर है। जैसा कि आपको मालूम है आजकल वीडियो का जमाना है, आजकल हर कोई यूट्यूब, फेसबुक या इंस्टाग्राम पे अलग-अलग तरह के वीडियो बनाते रहते है।
आप भी कोई ऐसा वीडियो बनाते हैं और जिसकी स्टोरेज और साइज़ काफी ज्यादा बड़ा है। और आपको उसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में या फिर आपके मोबाइल में रखने में स्पेस और स्टॉरिज काफी ज्यादा लगता है। तो ऐसे में आप उन वीडियोस को कंप्रेस कर सकते हो वो भी बिना उसकी क्वालिटी कम किये। तो इस सॉफ्टवेयर का नाम है HandBrake।
Download HandBrake
आप इसे इसकी वेबसाइट HandBrake पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी वेबसाइट की लिंक नीचे दी गई है आप वहां से इसे डाउनलोड के बटन से इसे डाउनलोड करे। आप इस सॉफ्टवेयर को आराम से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप इसे डीटेल मे इस्तेमाल करना सीखना चाहते है तो नीचे दिए विडिओ से आप सीख सकते है।
ये था पहला फ्री सॉफ्टवेयर जो आपके कंप्यूटर में जरूर होना चाहिए किसी भी वीडियो को कंप्रेस करने की अगर आप वीडियो से रिलेटेड कोई काम करते हैं और आपको वीडियो की साइज बार-बार कम करना पड़ता है तो उसके लिए काफी एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर है।
Also Read: Free Video Compressor -अब फ्री मे बिना Quality गवाये Video
2. Useful Free Software: GIMP
चलिए देखते हैं कि दूसरा सॉफ्टवेयर कौन सा है?
जैसा कि मैंने पहले सॉफ्टवेयर आपको वीडियो से जुड़ा हुआ बताया है। अब मैं आपको जो दूसरा सॉफ्टवेयर है उसे इमेज से रिलेटेड बताऊंगा।
अगर आपको इमेज या फोटो से रिलेटेड काम करने पड़ते हैं जैसे किसी इमेज को एडिट करना पड़ता है या इमेज को बैकग्राउंड को बदलना पड़ता है। तो ऐसे में हम ज्यादातर Photoshop के बारे मे सोचते है। लेकिन जैसा कि आप सभी को मालूम होगा कि Photoshop एक Paid सॉफ्टवेयर है। फोटोशॉप सॉफ्टवेयर के लिए Adobe काफी अच्छी खासी फीस लेता है।
लेकिन आप बिना फोटोशॉप के अपने इमेजेस के साथ एडिटिंग करना चाहते हैं। तो उसके लिए एक बहुत ही अच्छा फ्री सॉफ्टवेयर है जो लगभग Photoshop की तरह ही काम करता है। इस free image एडिटिंग सॉफ्टवेयर का नाम है GIMP
GIMP यह बिल्कुल फ्री सॉफ्टवेयर है और यह लगभग फोटोशॉप की तरह ही काम करता है। आप इसे नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको फॉटोशॉप के थोड़े बहुत टूल और ऑप्शन की जानकारी है, तो आप GIMP को इस्तेमाल करने में जरा भी तकलीफ नहीं होगी।
फोटोशॉप में फोटो एडिटिंग सीखना चाहते हैं या इमेज एडिटिंग सीखना चाहते हैं या आप फोटोशॉप का कोर्स करना चाहते है और आपको फोटो एडिटिंग के बारे में कुछ भी नहीं पता है, तो आप हमारी ई लर्निंग वेबसाइट Learn More Pro पे जाकर फोटोशॉप का कोर्स ले सकते हैं।
आपको फोटो सब का कोर्स काफी सस्ते में मिल जाता है और अभी फिलाल वेबसाइट पर डिस्काउंट चल रहा है तो आपको यह कोर्स इसके आधे प्राइस मे मिल सकता है, तो एक बार जरूर इसे चेक करें।
3. Useful Free Software: gREENSHOT
जो तीसरा सॉफ्टवेयर है उसका नाम है Green Shot, यह स्क्रीन शॉट लेने के लिए एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर है।
इसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन का आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। लेकिन अब आप बोलोगे हमारे पास से कंप्यूटर मैं पहले से ही स्क्रीनशॉट लेने के लिए प्रिंटस्क्रीन और Snapshot जैसे ऑप्शन है तो फिर हमें इस सॉफ्टवेयर को यूज करने की क्या जरूरत है?
मैं आपको बताऊं इस सॉफ्टवेयर की मदद से अपना न सिर्फ किसी भी अपने कंप्यूटर स्क्रीन का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं, बल्कि इस स्क्रीन शॉट में काफी सारे काम भी कर सकते हैं।
जैसा कि आप उसको Edit कर सकते हैं या किसी पॉइंट को आसानी से हाईलाइट कर सकते है, आप स्क्रीनशॉट मे कमेंट जोड़ सकते हो। उस पर टेक्स्ट ऐड कर सकते है। इसी तरह के ढेर सारे एडवांस लेवल के ऑप्शन से आप अपने स्क्रीन मे चेंजेस कर सकते है। तो मैं आपको एक बार रिक्वेस्ट करूंगा कि आप जरूर एक बार इसे इंस्टॉल करके चेक करें और देखिए आपको यह कैसा लगता है यूज़ करने मे?
4. Useful Free Software: AnyDesk
जैसा कि आप सभी को मालूम है हमारी एक ही eLearning website है LEARN MORE PRO। जहां पर हम कंप्युटर से जुड़े ढेर सारे Courses सस्ती दरों और कुछ Courses फ्री में अपने स्टूडेंट को प्रोवाइड करते हैं।
और जब कभी हमारे स्टूडेंट को कोई तकलीफ होती है या कोई प्रॉब्लम होती है। तो हम Anydesk की मदत से उनके कंप्युटर की स्क्रीन को एक्सेस करके उनकी प्रॉब्लम को सॉल्व करते हैं।
AnyDesk एक फ्री स्क्रीन शेयरिंग सॉफ्टवेयर है। इसकी मदद से आप कहीं से भी दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी कंप्यूटर को एक्सेस कर सकते हैं और उसके स्क्रीन को देख सकते हैं कि उसमें क्या प्रॉब्लम हो रही है और आप अपने स्टूडेंट या फिर अपने क्लाइंट्स की जो भी प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते हैं।
जब आप AnyDesk को इंस्टॉल करते हैं तो आपको एक 9 डिजिट का नंबर दिया जाता है। इसे आप को उस व्यक्ति को देना होता है जिसे आप अपने कंप्युटर का एक्सेस देना चाहते है। जब कोई व्यक्ति आपके कंप्युटर का एक्सेस Anydesk के जरिए लेने की कोशिश करेगा आपको एक पॉपअप नोटफकैशन आता है जिसे आपको Allow या Approve करना होता है, जब तक इसे Allow या Approve नहीं करते है तब कोई भी आपकी कंप्युटर को एक्सेस नहीं कर सकता है।
इसके अलावा मैं बताऊँ एक और स्क्रीन शेयरिंग सॉफ्टवेयर है जो आज के समय में काफी इस्तेमाल होता है उसका नाम है TeamViwer। यह भी भी एक काफी जबरदस्त सॉफ्टवेयर है जो बिल्कुल Anydesk की तरह ही काम करता है आप इसे भी नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. Useful Free Software: OpenShot
दोस्तों जो पाँचवा सॉफ्टवेयर है, वह भी वीडियो से रिलेटेड है। अगर आप किसी वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए यह सॉफ्टवेयर काफी यूज़फुल है।
वैसे तो सारे ज्यादातर वीडियो एडिटिंग के सॉफ्टवेयर Paid सॉफ्टवेयर होते हैं, जो काफी महंगी होती है।
ऐसे में अगर आप कोई वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए बहुत बढ़िया सॉफ्टवेयर है इसका नाम है OpenShot
मैं आपको बताऊं ओपन शॉट को पर मैंने पहले ही एक वीडियो बना रखा है जिसमे इसका पूरा ट्यूटोरियल बताया है। जिसकी लिंक मैं नीचे दे देता हूं।
उसे जरूर देख लीजिए इसकी मदद से आप अपने वीडियो को एडिट कर सकते हैं, उसमें वह चेंज कर सकते हैं, इसमें ऑडियो म्यूट कर सकते हैं, कोई दूसरा ऑडियो ऐड कर सकते हैं, वीडियो को आप डिलीट कर सकते हैं, इस तरह के ढेर सारे काम आप कर सकते हैं। एडिटिंग से रिलेटेड टूल्स और ऑप्शन आपको इस फ्री वाले वीडियो में मिल जाते हैं।
और मैं आपको बताऊं अगर आपकी Video Editing को सीखना चाहते हैं तो हमारा एक Video Editing का कोर्स है जिसका नाम है Filmora का एक वीडियो एडिटिंग का बहतरीं सॉफ्टवेयर है लेकिन एक Paid सॉफ्टवेयर है।
अगर आपके पास यह वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है और आप इसे सीखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक Learn More Pro पर जाकर देख सकते हैं और मैं आपको बताऊं अभी फिलहाल कुछ अच्छे डिस्काउंट चल रहे हैं जिसमें आपकी फीस है वह लगभग आधी हो सकती है तो आप जरूर एक बार इसको चेक करें।
Filmora – Video Editing Full Course
वीडियो देखें: 5 Useful Free Software जो हर किसी के काम आते है
Conclusion: आपने क्या सीखा?
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको फ्री पांच ऐसे सॉफ्टवेयर बताएं जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर के कुछ कॉम्प्लिकेटेड और जरूरी काम को आसानी से फ्री में कर सकते हैं इसमें वीडियो कम्प्रेस से लेकर आप इमेज एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग इसके अलावा आप स्क्रीन शेयरिंग कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूं आपको या आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों और अपने ऑफिस मे काम करने वाले कर्मचारियों के साथ जरुर शेयर करे, हो सकता है यह उनके भी काम से रिलेटेड हो।
मैंने ऊपर कुछ आर्टिकल्स के लिंक दिए है जो आपके लिए काफी यूज़फुल हो सकते है और काफी मददगार साबित हो सकते है।
- Top 10 Useful Websites For Students In Hindi
- Types Of Images – Jo Aapko Pata Nahi Honge |
- 3 Free PC Screen Recorder For Computer (हिन्दी)
- 5 Best Websites To Download Non-Copyright Images (Free Images) |
- Photoshop मे Canvas Size Vs Image Size मे क्या अंतर
- यह फ्री वाला फोटोशॉप है।