Learn More

How to Install New Font in Hindi on Computer? | कोई भी नया Amazing Font कैसे Install करें? Computer Tricks – 2022

How to Install New Font

How to Install New Font on Computer?

दोस्तों, क्या आप पुराने Font का उपयोग कर के बोर हो गए है? और कोई नया Font अपने कंप्यूटर में Install करना चाहते है? (How to Install New Font)

और आप सोच रहे है की कौन स और कैसे कोई नया फॉन्ट हम हमारे कंप्युटर मे इंस्टॉल कर सकते है?

तो आप बिलकुल सही जगह पे आये हो। इस आर्टिकल की मदत से आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कोई भी Font आसानी से इंस्टॉल कर सकते है और अपने कंप्युटर के किसी ऐप्लकैशन या सॉफ्टवेयर जैसे MS Word, MS Excel या PowerPoint आदि मे उस फॉन्ट का उपयोग आसानी से कर सकते है।

नया फॉन्ट कहाँ से डाउनलोड करें?

सबसे पहले आपको कोई नया Font ढूढ़ना है और उसे चुनना है, जिसे आप Install करना चाहते है। Internet पे काफी Websites है, जो नए Font फ्री में डाउनलोड करने की सुविधा देती है। जैसे:

How to Install New Font
How to Install New Font

Google Fonts

यह गूगल की वेबसाईट है से आप आसनी से बिना परेशानी कोई पसंद देख सकते है और पसंद आने पे उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

https://fonts.google.com

1001 Free Fonts

ये वेबसाईट भी फ्री फॉन्ट डाउनलोड करने के लिए एक बहतरींन वेबसाईट है।

https://www.1001freefonts.com

DA Fonts

यह वेबसाईट भी फ्री फॉन्ट के लाइट काफी यूजफुल वेबसाईट है। जहां से आप ढेर सारे फ़ॉन्ट्स को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

https://www.dafont.com

Font Space

Font space

Font Space से भी आप बहुत सारे अलग अलग स्टाइल के फॉन्ट को फ्री मे डाउनलोड कर सकते है।

https://www.fontspace.com/

Hindi Fonts

दोस्तों, अगर आप Hindi फॉन्ट को फ्री मे डाउनलोड करना चाहते है तो आपके लिए यह बहुत ही बढ़िया वेबसाईट है।

https://hindi-fonts.com/

नया फॉन्ट कैसे इंस्टॉल करें? How to Install New Fonts in Hindi

चलिए अब देखते है हम कैसे कोई नया फॉन्ट कैसे अपने कंप्युटर मे इंस्टॉल कर सकते है? (How to Install New Fonts in Hindi)

इसे आप C:\Windows\Fonts फ़ोल्डर पाथ (Folder Path) में जाके देख सकते है कि आपकी Font Install हुई या नहीं।

इस फोल्डर (Folder) में आपके कंप्यूटर में Install सभी Font की फाइल उपलब्ध होती है, इसीलिए ध्यान रहे आप गलती से कोई Font File डिलीट न करे। इससे वह Font आपके कंप्यूटर से हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा।

अब आप आपके कंप्यूटर में किसी भी एप्लीकेशन (MS Word, MS Excel, MS Powerpoint etc) में नए Font का उपयोग कर सकते है।

क्या करें अगर नया फॉन्ट इंस्टॉल करने के बाद भी सॉफ्टवेयर मे नहीं दिखा रहा?

यदि किसी कारण आपके कंप्यूटर में किसी भी एप्लीकेशन (MS Word, MS Excel, MS Powerpoint etc) के Font menu में आपको नया Font नहीं मिल रहा है या नहीं दिख रहा है। तो आपको आपका कंप्यूटर Log Off और फिर Log On करना होगा।

सीधे शब्दों मे कहे तो आपको अपने कंप्युटर restart करना है। यदि इसके बाद भी आपको नया फॉन्ट नहीं मिल है तो एक बार C:\Windows\Fonts फ़ोल्डर पाथ (Folder Path) में जाके चेक करे कि आपका फॉन्ट इंस्टॉल हुआ है या नहीं।

विडिओ देखें: How to Install New Fonts in Hindi | अपने कंप्यूटर में कोई भी नया Font कैसे Install करें?

अगर आप Font को Install करना प्रक्टिकली (Practically) सीखना चाहते है तो हमारा Learn More चैनल पे अपलोड किया हुआ ये वीडियो जरूर देखे।

How to Install Design fonts? || Free Calligraphy fonts || Download and Install fonts

कुछ जरूरी आर्टिकल आपके लिए

Spread the love
Exit mobile version