Table of Contents
XLOOKUP के फायदे और नुकसान || XLOOKUP IN HINDI
पिछले ब्लॉग में मैंने आपको बताया की MICROSOFT ने VLOOKUP और HLOOKUP की जगह नया फॉर्मूला बनाया है जो की है XLOOKUP FORMULA हलाकि वो अभी के MICROSOFT OFFICE के लिए अभी नहीं आया है पर जल्द ही आएगा और आपको VLOOKUP में जो कमिया थी वो दूर हो जायेगा आपको काम कैसे फ़ास्ट होगा और वो फार्मूला में कौन कौन से ARGUMENTS होंगे ये मैंने बताया था | अगर आप नहीं पढ़े हो तो ये लिंक विजिट कीजिये | क्या है XLOOKUP IN HINDI यहाँ क्लिक करे
अब बारी ये जानने की इसके क्या के फायदे है और क्या क्या नुकसान है भाई जैसे की हर एक जिच के दो साइड होती है तो इसकी भी है चलिए जानते है डिटेल में :
XLOOKUP फार्मूला के फायदे :
तो यहाँपे मै शेयर कर रहा हूँ आपके EXCEL XLOOKUP के ऐसे फायदे जो VLOOKUP फार्मूला में मिलाना मुश्किल थे |
१) अगर हम XLOOKUP फॉर्मूलादेते है तो हर एक कॉलम के हमें सेपरेट फार्मूला देने की जरुरत नहीं पड़ती जैसे VLOOKUP में हमे करना पड़ता था |
२) और XLOOKUP FORMULA आपकी EXCEL FILE में लगाते और कोई भी कॉलम बिच में ऐड या डिलीट करते हो तो फिर वो फार्मूला आटोमेटिक एडजस्ट हो जाता है जो की काफी इंटरेस्टिंग बात है | इसका एक्साम्पल आप निचे के इमेज में देख सकते है | जहाँपे मैंने फ़ोन नंबर के पहले एक कॉलम ऐड किया है तो इससे XLOOKUP में कुछ फरक नहीं पड़ा पर VLOOKUP में मुझे फ़ोन दिख रहा है जो की VLOOKUP का फार्मूला मैंने EMAIL ID के लिए दिया था |
३) हमे वर्टीकल डाटा और हॉर्रिजोंटल डाटा के लिए अब अलग अलग फार्मूला देने की जरुरत नहीं है याने VLOOKUP और HLOOKUP दोनों के लिए अब एक ही फार्मूला वो है XLOOKUP
४) हमें ज्यादा तर डाटा में EXACT MATCH की ही जरुरत होती है जो की हमारे फार्मूला में एक्सएक्ट मैच डिफ़ॉल्ट पोजीशन पे नहीं था , अगर हमें EXACT MATCH चाहिए तो 0 लिखना पड़ता था | पर अब ये नहीं होगा अब ये पहले से अप्लाई होगा |
५) अब हम उलटे दिशा में भी LOOKUP कर सकते है | क्यूंकि फार्मूला आर्ग्यूमेंट्स में अभी आपको एक और आर्ग्यूमेंट्स मिलेगा उसका नाम है SEARCH MODE इसमें हम -1 अगर देते है तो हम बॉटम तो टॉप भी याने निचे से ऊपर डाटा में सर्च कर सकते है |
६) हम वाइल्ड कार्ड करैक्टर का इस्तेमाल करके पार्शियल मैच डाटा को भी लूकअप कर सकते है वो कैसे मैंने मेरे XLOOKUP IN HINDI वाले ब्लॉग NO.1 में EXPLAIN किया है |
७) और जब हम XLOOKUP के अंदर XLOOKUP यूज़ करेंगे तो हम इसे NESTED FORMULA बोलते है तो इसमें भी हम वैल्यू की जगह रेंज सेलेट कर सकते है |
८) XLOOKUP में तीन ही आर्ग्यूमेंट्स में काम हो जायेगा जहाँ VLOOKUP में चार आर्ग्यूमेंट्स लगते थे |
XLOOKUP फार्मूला के नुकसान :
१) आपको यहाँपे ये याद रखना पड़ता है की जो TABLE_ARRAY और RETURN ARRAY की रेंज है उसकी LENGTH EQUAL(समान ) होनी चाहिए, नहीं तो एरर |
२) और ये भी आपको ध्यान में रखना पड़ेगा की TABLE_ARRAY और RETURN ARRAY दोनों भी आपको ( $) इस चिन्न से ABSOLUTE रिफरेन्स में कन्वर्ट करने पड़ेंगे | वो जब आप फार्मूला निचे ड्रैग करना चाहते हो तो बस ये करना पड़ेगा |
३) तो ये शायद TIME CONSUMING तब हो सकता ( याने ज्यादा समय लग सकता है ) जब आप बड़े डाटा पे काम कर रहे हो और माउस से सेलेक्ट कर रहे हो क्यूंकि आपको दो अलग अलग ऐरे सेलेक्ट करने होते है |
४) इसमें ५ ARGUMENTS होते है ३ जरुरी और दो OPTIONAL तो इससे फार्मूला जरा बढ़ा लगता है और जो एक्सेल में नए है उनको थोडासा ये फार्मूला बढ़ा लगने के CHANGES जैसे की मेरे क्लासेस के स्टूडेंट जो पहली बार एक्सेल सिख रहे है तो इतने आर्ग्यूमेंट्स देखके कन्फूज़ हो जाते है |
वैसे तो ज्यादा तर फायदे ज्यादा है और नुकसान कम। .मजा आएगा इसमें काम करने के लिए बस MICROSOFT को इसे जल्द जल्द MS-OFFICE के लिए लाना चाहिए |
तो अगर ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी तो बस कमेंट करके बताईये। कमेंट करने के लिए इस वेबसाइट को आप अपने मोबाइल में डेस्कटॉप मोड विजिट कीजियेगा आशा है आप कमेंट करेंगे |
और ब्लॉग पढ़ने के लिए निचे लिंक्स दिए है क्लिक करे |
कंप्यूटर टिप्स || एक्सेल टिप्स || टैली टिप्स || ऑटोकैड टिप्स || वर्ड टिप्स || एक्सेल एग्जाम || टैली एग्जाम
बहुत अच्छा है विडियो भी बनाये