Table of Contents
Notepad Cool Tips अब हिंदी में
अगर आप आपने दोस्तों में स्मार्टनेस दिखाना चाहते हो तो ये Notepad की Cool Tips आपको पता होनी चाहिए, जिसे आप आपने या फ्रेंड कंप्यूटर में उनको कुछ यूनिक और इंटरेस्टिंग या फिर परेशां करेवाली चीजे बना सकते हो ? इसकेलिए मैं एक के बाद एक दस NOTEPAD COOL TIPS के ब्लॉग बनाने वाला हूँ बस इस वेबसाइट के साथ बने रहने के लिए बुकमार्क करके रखिये इस वेबसाइट को आपके क्रोम ब्राउज़र में |
NOTEPAD COOL TIPS : नोटपैड कूल टिप्स
आज तक आपने नोटपैड का बस कोई नोट्स या फिर कोई टेक्स्ट फाइल सेव करने के लिए ही यूज़ किया होगा, लेकिन आज ये टिप्स सीखने के बाद आप खुद ही बोलोगे यार इसका ये यूज़ भी होता है, और आपके दोस्त के कंप्यूटर में अगर ये टिप्स आपने कियी तो वो परेशां होनेवाला है की ये क्या हो रहा है |
अब होगा क्या आप को बस एक फाइल बनानी है और उसे रन करनी है। जिसे दोस्त के कंप्यूटर में जिस भी कंप्यूटर में वो फाइल रन करते हो तो बार बार एक ही मैसेज टाइप होके आएगा। .वो मैसेज आप तय कर सकते है की कोनसा होना चाहिए जैसे : “आप स्मार्ट हो” या “आप गधे हो” ऐसा कुछ भी मैसेज अब करना क्या है निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कीजिये |
स्टेप्स :
१) सबसे पहले नीचे दिया गया कोड को कॉपी कीजिये और फिर एक नोटपॅड फाइल में पेस्ट कीजिये |
Set wshShell = wscript.CreateObject(“WScript.Shell”)
do
wscript.sleep 100
wshshell.sendkeys “आप गधे हो”
loop
२) ऊपर के कोड में “आप गधे हो” की जगह आप मैसेज बदल सकते है, और अब इस टेक्स्ट फाइल को आपको सेव करना होगा |
३) सेव करते समय फाइल का नाम जो भी देना दीजिये पर नाम के आगे .VBS लिखना होगा जैसे की आपको निचे इमेज में दिख रहा है मैंने फाइल का नाम IMP दिया और आगे .VBS लगाया है और फिर इस फाइल को डेस्कटॉप या कही पे भी सेव करो |
४) अब उस कंप्यूटर ये फाइल डालो जिसमे आपको ये एक्टिविटी करनी है और बस फाइल के ऊपर डबल क्लिक करो और चमत्कार देखो |
और हाँ अगर आप ये बार बार टाइप होनेवाला मैसेज बंद करना चाहते हो तो आप कर सकते है बस आपको आपके कंप्यूटर पे CTRL + ALT + DELETE प्रेस करके टास्क मैनेजर में जाओ और फिर उसमे आप सर्विस में WS-SCRIPT जो रन हो रही उसे END TASK करिये |
तो अगर ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी तो बस कमेंट करके बताईये। COMMENT करने के लिए इस WEBSITE को आप अपने मोबाइल में डेस्कटॉप मोड विजिट कीजियेगा आशा है आप कमेंट करेंगे |
और ब्लॉग पढ़ने के लिए निचे लिंक्स दिए है क्लिक करे |
कंप्यूटर टिप्स || एक्सेल टिप्स || टैली टिप्स || ऑटोकैड टिप्स || वर्ड टिप्स || एक्सेल एग्जाम || टैली एग्जाम