2 Cool Tips of Notepad in Hindi
अगर आप कंप्यूटर में कुछ ऐसा करना चाहते है जो आपको आपके दोस्त पूछेंगे यार ये कैसे किया ? अगर आपमें है कंप्यूटर का कीड़ा, कंप्यूटर कीड़ा से मेरा मतलब कंप्यूटर कुछ भी इंटरेस्टिंग सिखाते रहने की ईच्छा है तो ये कंप्यूटर टिप्स या इसे आपक नोटपैड टिप्स बूल आपके के लिए है |
1st Notepad Cool Tips :
अगर आप चाहते है की भाई किसीके भी कंप्यूटर में नोटपैड की फाइल आटोमेटिक ओपन होती जाये | बस वो रूखे ही नहीं तो ये स्टेप्स फॉलो कीजिये |
१) सबसे पहले निचे दिया गया कोड आपको करना है कॉपी और फिर फिर नोटपैड की ब्लेंक फाइल ओपन करनी है |
स्टार्ट – रन – नोटपैड :
ये कोड कॉपी कीजियेगा :
@ECHO off
:top
START %SystemRoot%system32notepad.exe
GOTO top
कॉपी करने के लिए आप कण्ट्रोल C कर सकते है |
२) अब नोटपैड फाइल जो आपने ओपन किए है उसमे इस कोड को बस आपको डाल देना है याने पेस्ट करना है अब पेस्ट करेने के लिए यहाँपे आप CTRL + V का इस्तेमाल कर सकते है |
३) अब पेस्ट करने के बाद इस फाइल कोआपको सेव करना है | पर सेव करते समय फाइल के नाम .VBS ऐसे एक्सटेंशन डालना है |
४) अब आप ये फाइल को डबल क्लिक करके अगर ओपन करते हो तो बस मजा आ जायेगा | बस नोटपैड की फाइल ओपन होती जाएगी | अगर आप इसे बंद करना चाहते हो तो बस आपको CTRL + ALT + DELETE प्रेस करना है और टास्क मैनेजर ओपन करना है इसके बाद आपको WSSCRIPT वाली फाइल का प्रोसेस को एन्ड टास्क करना होगा |
2nd Notepad Cool Tips :
इसमें मै आपको बतानेवाला की के नोटपैड फाइल के जरिये कैसे हम मैट्रिक्स तैयार कर सकते है जो की आपको इमेज में दिख रहा है | बहोत आसान है दोस्तों
@echo off
color 02
:start
echo %random% %random% %random% %random% %random% %random% %random% %random% %random% %random%
goto start
ये दिया कोड बस आपको नोटपैड फाइल में रखना है और उसके लिए ऊपर बताया गया कॉपी पेस्ट कर तरीका यूज़ कर सकते है पर इस बार फाइल सेव करते समय फाइल एक्सटेंशन .BAT लगाना है | और फिर फाइल को सेव करके रन करके देखिये एक इंटरेस्टिंग मैट्रिक्स रन होगा |
तो अगर ये NOTEPAD TIPS आपको पसंद आयी होगी तो बस कमेंट करके बताईये। COMMENT करने के लिए इस WEBSITE को आप अपने मोबाइल में डेस्कटॉप मोड विजिट कीजियेगा आशा है आप कमेंट करेंगे |
और ब्लॉग पढ़ने के लिए निचे लिंक्स दिए है क्लिक करे |
और ब्लॉग पढ़ने के लिए निचे लिंक्स दिए है क्लिक करे |
कंप्यूटर टिप्स || एक्सेल टिप्स || टैली टिप्स || ऑटोकैड टिप्स || वर्ड टिप्स || एक्सेल एग्जाम || टैली एग्जाम
- Advertisement -
bahut achha sir ji