दोस्तों, आपने अक्सर Computer मे Clipboard के बारे मे सुन होगा लेकिन शायद आपको मालूम नहीं Clipboard क्या है? (What is Clipboard Meaning in Hindi?)।
तो आप भी अगर जानना चाहते है कि क्लिपबोर्ड क्या होता है? (What is Clipboard in hindi) तो यह आर्टिकल खास कर आपके लिए है, क्युकी इस आर्टिकल मे मैं आपको Clipboard के बारे पूरी जानकारी देने वाला है। आपको Clipboard के बारे मे पूरी जानकारी एक ही जगह पे मिल जाएगी। तो चलिए समय गवाये शुरू करते है आज का आर्टिकल।
Table of Contents
Clipboard क्या है? | Clipboard meaning in Hindi | Clipboard in Hindi
Clipboard Meaning in Hindi – क्लिपबोर्ड (Clipboard) एक तरह का बफर होता है। जो एक टेम्पररी स्टोरेज (Temporary Storage) होता है।
हमारे कम्पुयटर में हम जबभी कोई Data को कट या कॉपी (Cut or Copy) करते है, तो वह क्लिपबोर्ड (Clipboard) में स्टोर होता है और जैसे ही हम कट या कॉपी किये हुए डाटा (DATA) को पेस्ट (Paste) करते है, तो वो डाटा क्लिपबोर्ड (Clipboard) से मूव (Move) होता है और हमारे दिए हुए लोकेशन (Location) पे जाके पेस्ट (Paste) हो जाता है।
जो भी डाटा आप कट या कॉपी (Cut or Copy) करते है वो क्लिपबोर्ड (Clipboard) में स्टोर होता है। हमारे कट या कॉपी करने के बाद भी वो तब तक क्लिपबोर्ड से नहीं डिलीट होता जब तक हम कोई नया डाटा (Data) कट या कॉपी (Cut or Copy) नहीं करते या फिर अपने कंप्यूटर को लोग ऑफ (Log Off) नहीं करते।
क्लिपबोर्ड (Clipboard) में जो भी डाटा होता है वो हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप के RAM में स्टोर होता है| क्लिपबोर्ड (Clipboard) हमारे Operating System द्वारा प्रोवाइड किया जाता है और ये बहुत सारे एप्लीकेशन (Application) में भी दिया जाता है जैसे MS Word, MS Excel, MS Powerpoint etc।
How to Open Clipboard? | Clipboard को कैसे ओपन करें?
आप अपने कम्प्युटर में कट या कॉपी (Cut or Copy) की हिस्टोरी (History) को क्लिपबोर्ड (Clipboard) में देख सकते है।
1. सबसे पहले आपको कोई कंटेंट या डाटा (Content or Data) को कट या कॉपी (Cut or Copy) करना है।
2. अब आपको वो एप्लीकेशन या लोकेशन ओपन करना जहाँ पे आप उस कंटेंट या डाटा (Content or Data) को पेस्ट (Paste) करना चाहते हो।
3. अब आपको Shortcut: Windows + V को प्रेस करना है।
4. Windows + V को प्रेस करते ही क्लिपबोर्ड (Clipboard) को विंडो ओपन हो जायेगा। अगर क्लिपबोर्ड (Clipboard) पहले से सक्रिय नहीं तो इसे आप Turn On पे क्लिक करके सक्रिय कर सकते है।
5. अब आप क्लिपबोर्ड (Clipboard) का विंडो देख सकोगे और साथ ही यह भी देख सकोगे की आपने क्या-क्या कट या कॉपी (Cut or Copy) किया हुआ है।
Open Clipboard in MS Office | MS Office मे Clipboard को ओपन करें।
आप MS Office के एप्लीकेशन जैसे MS Word, MS Excel, MS Powerpoint में क्लिपबोर्ड देखने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1. सबसे पहले आपको MS Office का एप्लीकेशन (जैसे MS Word, MS Excel, MS Powerpoint) ओपन करना है, जहाँ पे आप Clipboard को देखना चाहते हो।
2. आपको उस एप्लीकेशन के Ribbon में Home Tab पे क्लिक करना है। जहाँ आपको Cut, Copy और Paste कमांड ग्रुप का नाम क्लिपबोर्ड (Clipboard) लिखा हुआ मिलेगा। ठीक उसी के बगल में आपको एक्सपान्ड एरो (Expand Arrow) मिलेगा, उसपे क्लिक करे।
3. एक्सपान्ड एरो (Expand Arrow) पे क्लिक करते ही क्लिपबोर्ड (CLIPBOARD) को विंडो ओपन हो जायेगा। जहाँ आप कट या कॉपी (Cut or Copy) किये हुए डाटा को देख सकेंगे।
Computer Basic to Advance Courses in Hindi
दोस्तों क्या आप भी Computer को शुरू सीखना चाहते है, लेकिन आपको समझ मे नहीं आ रहा है कि आप कंप्युटर कहाँ से सीखें। तो मैं बताऊँ आप Learn More Pro जो हमारी elearning वेबसाईट है वह से आप computer को आसानी से घर बैठे आराम से सीख सकते है वो काफी अच्छे खासे डिस्काउंट के साथ।
समय आपका, जगह आपकी, ज्ञान हमारा
Learn Any Time, Learn Anywhere
- आप किसी भी समय कोई भी Course सीख सकते हैं।
- बहुत सस्ते मूल्य (Cheap Prices) के साथ ऑनलाइन पाठ्यक्रमों (Online Courses) के लिए एक सर्वश्रेष्ठ शिक्षण मंच (Best Learning Platform)।
- सतीश सर ने सभी बेसिक और एडवांस टॉपिक (Basic to Advance Topic) शामिल किए हुए वीडियो रिकॉर्ड किए हैं।
- हम पाठ्यक्रम पूरा करने का प्रमाण पत्र (Course completion Certificate) प्रदान करते हैं
- हमारे सहायक कार्यकारी से त्वरित सहायता (Quick Support) प्राप्त करें।
Computer से जुड़े आर्टिकल:
- What is CAPTCHA and reCAPTCHA? (CAPTCHA और reCAPTCHA क्या है?)
- Which is best for you? HDD VS SSD…
- What is the Difference between HDD Vs SSD.
- What is Ethernet in Hindi
- Windows 10 क्या है जानिए हिंदी में ।
- CMOS Battery की जानकारी हिंदी में
- आपके लिये कंप्यूटर सही हैं या लॅपटॉप
Conclusion: आपने क्या सीखा?
इस आर्टिकल मे हमने आपको Clipboard के बारे मे जानकारी दी। जैसे Clipboard क्या है? (What is Clipboard meaning in Hindi)। और इसके साथ आप क्लिपबोर्ड को कैसे ओपन कर सकते है और देख सकते है कि आपने पहले कौन सी फाइल या कंटेन्ट को कॉपी किया है।
तो मैं उम्मीद करते हु आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो जरूर अपना फीडबैक हमे कमेन्ट मे दे।