Learn More

QR Code क्या होता हैं जानिये हिंदी में? । Know what is QR Code in Hindi?

 क्या आप जानते  हैं ये QR Code क्या होता हैं? QR Code कैसे बनाए जाते हैं? इनका इस्तेमाल क्यों किया जाता हैं?

पहले मैं आपको QR Code इसके बारे मैं बताऊंगा। तो चलिए फिर शुरू करते है।

QR Code एक Machine-Readable Optical Barcode होता हैं। जिसमें किसी Special Items से संबंधित जानकारी Available हुई रहती हैं. यह Information “HTML (Hyper Text Markup Language)” के रूप में होती हैं. जिसे Barcode Reader के जरिए  पढा जाता हैं।

आप मैं से कितनो को QR Code का Full Form पता है?

अगर आपको नहीं पता है तो मैं आपको बताऊंगा QR Code का Full Form क्या है?

QR Code का Full Form है (Quick Response Code) होता हैं। और यह Standard UPC बारकोड से तेज Readable और ज्यादा Memory Capacity का होता हैं। इसी वजह से यह अन्य (Other) Barcode से ज्यादा लोकप्रिय (Popular) और दुनियाभर में इस्तेमाल होता हैं।

इस Barcode Reader में किसी Locator (URL), Identifier (Person) और Tracker (एक Type का Code) का Data / Information छिपा रहता हैं। जो किसी Website या फिर Mobile Application को Open करता हैं।

QR Code में Data / Information को Encode करने के लिए Standard Code तत्वों (Elements) का इस्तेमाल किया जाता हैं. इन मानक (Standard Code) तत्वों (Elements) में Numbers (1,2,3,4,5,6,7,8,9,10), Alphanumeric (a,b,c,4,6, #, $…), Byte/Binary और Kanji  (चीनी लेखन के वर्ण जिन्हे जापान में इस्तेमाल किया जाता हैं) शामिल होते हैं।

क्या आप QR Code की बनावट (Texture) के बारे मे जानते है?

एक साधारण (Simple) QR Code की संरचना वर्गाकार बॉक्स (Structure Square Box) जैसी होती हैं। जिसके अंदर White Background के ऊपर काले वर्गाकार बॉक्स (Black Square Box) बने रहते हैं। जिसे किसी ईमेज कैप्चरिंग डिवाईस (Image Capturing Device) (Camera, Smartphones) के जरिए पढ़ा जा सकता हैं।

Barcode Reader QR Code को पढ़ने के लिए रीड-सोलोमन कोड (Reed-Solomon Code) का इस्तेमाल करते हैं। मतलब यह Image को जब तक स्कैन (Scan) करता रहेगा जब तक सही Data / Information तक नहीं पहूँच जाता। और वो उस वक़्त वो Email में शामिल गलतियों को सुधारता रहता हैं।

अगर ऐसा देखा जाए तो अधिकतर (Mostly) QR Code Black और White होते हैं। मगर यह रंगीन (Color) के भी जेनेरेट (Generate) किये जाते हैं। और अपनी जरूरत के हिसाब से  इन्हे कस्टमाईज (Customized) भी किया जा सकता हैं।

अब मैं आपको QR का इतिहास बताऊंगा History of QR Code.

QR Code का आविष्कार (Invention) जापान (Japan) की एक कंपनी Denso Wave जरिए किया गया। जिसे वाहन उद्योग के लिए विकसित किया गया था। इस Barcode जरिए उत्पादन (Production) के वक़्त वाहनों की ट्रैकिंग़ (Vehicles को Tracked.) की जाती थी।

आज QR Code को वाहन उद्योग के अलावा वृहद क्षेत्र (Large Area) में इस्तेमाल किया जाता हैं. जिसमें Business और Private दोनों उपयोग शामिल हैं। जिसके कारण QR Code सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला 2-D Barcode का प्रकार हैं।

अब मैं आपको QR Code के अलग अलग प्रकार बताऊंगा।

QR Code के प्रकार – Different Types of QR Code in Hindi?

वैसे तो 2 Types के QR Code और उनके नाम है।  

  • Static QR Code.
  • Dynamic QR Code.

पहले मैं आपको Static QR Code के बारे मैं बताऊंगा।

1. Static QR Code

इस Barcode का इस्तेमाल सार्वजनिक (Public) सूचना को प्रसारित करने के लिए किया जाता हैं। और इसे बहुत कम बार संपादित (Edit) किया जाता हैं। इस QR Code को पोस्टर्स, टीवी विज्ञापन, अखबार, पत्रिका (Posters, TV Commercials, Newspapers, Magazines) आदि में प्रकाशित (Published) किया जाता हैं। इस Code का निर्माता (Manufacturers) सीमित जानकारी प्राप्त कर पाता हैं।

अब मैं आपको दूसरे Dynamic QR Code के बारे मैं बताऊंगा।

2. Dynamic QR Code

यह एक प्रकार (Type) का Live QR Code होता हैं। जिसे Time-Time पर Edited किया जाता हैं। और इसे हम Unique QR Code भी कहते हैं। इस Code का निर्माता कई प्रकार (Types) की जानकारी ट्रैक (Track) कर सकता हैं।

  • स्कैन करने वाले का नाम (Scanner Name)
  • ईमेल आईडी (Email ID)
  • कितनी बार स्कैन किया (How Many Times Scanned)
  • कोड में शामिल जानकारी तक पहुँच (Access to Information Included in the Code)
  • Conversation Rate etc

अब हम QR Code की विशेषताएं के बारे मैं जानते है ये है क्या?– Characteristics of QR Code in Hindi?

आप सभी को ये बात तो पता है की QR Code को मोबाईल फोन (Mobile, Phone) से भी स्कैन (Scan) किया जा सकता हैं। इसके लिए विशेष बारकोड रीडर (Special Barcode Reader) की जरूरत नहीं पड़ती हैं।

यह बारकोड (Barcode) Versatile होता हैं। इससे हम लगभग सभी प्रकार (Types) के Binary, Numerical, Alphabets Data / Information को (Encode) कर सकते हैं।

QR Code तेजी (Fast) से स्कैन (Scan) होता हैं। और यह अन्य बारकोड (Other Barcodes) की तुलना में अधिक पठनीय (Readable) हैं।

अन्य प्रकार (1D, 2D) Barcode की तुलना में QR Code में बडे पैमाने पर Data / Information स्टोर (Store) किया जा सकता हैं।

QR Code को Business के लिए Developed किया गया था। और आज के Time मैं मार्केटिंग, विज्ञापन, शिक्षा, बिजनेस, प्रोद्योगिकी, संप्रेषण आदि क्षेत्रो (Marketing, Advertising, Education, Business, Technology, Communication etc.) में तुरंत  से इसका इस्तेमाल किया जा रहा हैं। और यह आपकी कल्पना (Imagination) पर निर्भर करता है।

Enroll Free Computer Course

पर आप एक QR Code को कैसे और कहाँ इस्तेमाल कर सकते है?

  • पर क्या आप ये जानते है QR Code का इस्तेमाल किसी ब्रांड (Brand) के लिए विज्ञापन (advertisement) चलाने के लिए किया जाता है। औऱ वर्तमान (Present) समय में उपभोक्ता (Consumer) किसी ब्रांड (Brand) की Website को वेब Browser पर URL Type करने के बजाए QR Code स्कैन (Scan) कर तेजी (Fast) से Open कर सकते हैं।
  • और QR Code में Hyperlinks (Web Pages Address) समाहित (Contained) होता है, जिस के  वजह से QR Code को किसी बस, मैगज़ीन, बिज़नेस कार्ड (Bus, Magazine, Business Card) और भी बोहत सारी जगहों पर आसानी से देखा जा सकता है। जिससे User उस QR Code को स्कैन (Scan) कर किसी विषय (Subject) पर जानकरी (Information) प्राप्त कर सकते हैं।
  • क्या ये जानते है की QR Code का इस्तेमाल मुद्रा (Currency) के लिये भी किया जाने लगा है। जून 2011 में Royal Dutch Mint के जरिए दुनिया का पहला QR Code मुद्रा लॉन्च  (Currency Launch) किया। और इसके सिक्के (Coins) को स्मार्टफोन (Smart Phones) से Scan करने पर Linked Website से उस सिक्के (Coins) के इतिहास और उससे जुड़ी अन्य Information हासिल होती हैं।
  • और QR Code का मदद से Website में लॉगिन (Login) करने के लिए किया जा सकता है। Computer Screen पर QR Code दर्शाया (Indicated) जाता है, और जब कोई Verified User Smart Phone) से स्कैन (Scan) करता है तो Automatic Login हो जाता है। WhatsApp अपने Desktop User से इसी तरह Login करवाता हैं।
  • वैसे तो QR Code में बैंक अकाउंट (Bank Account) Information, क्रेडिट कार्ड (Credit Card) Information समाहित की जा सकती है। और Present समय मे अनेक ऐसी वेबसाइट (Many Such Websites) हैं, जिनमें QR Code का इस्तेमाल कर भुगतान (Payment) किया जा सकता है। खासकर विकासशील (Developing) देशों चीन, भारत आदि देशों में यह तरीका काफ़ी लोकप्रिय (Popular) है जिससे लोग सुविधाजनक रूप से पेमेंट (Payment) कर रहे हैं।  BHIM UPI और New UPI and Prepaid Wallet इसके Example हैं।
  • QR Code के जरिए Offline Tracking भी कर सकते हैं। और अखबार, पत्रिका, बैनर (Newspaper, Magazine, Banner) तथा अन्य पारंपरिक (Traditional) तरीकों में विज्ञापित (Advertised) की गई आपकी कोई Website या Any Digital Project को Track कर सकते हैं। और Online Advertisement की तरह इसके बारे में भी कुछ जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कितने लोगों नें QR Code को स्कैन (Scan) किया, किस डिवाईस (Device) से स्कैन किया, नाम, ईमेल पता आदि।
  • आप बिना नंबर (Number) लिखे SMS भेज सकते हैं। इसके लिए आपको बस SMS भेजने वाले का QR Code स्कैन (Scan) करना पडेगा। स्कैन करते ही नंबर (Number) आ जाता हैं। आप मैसेज टाईप (Message Type) कीजिए और भेज दीजिए।
  • अपनी सोशल प्रोफाईल, ऑफिस, घर का पता या किसी स्थान विशेष की लोकेशन (Social Profile, Office, Home Address or Location of a Particular Location) भी QR Code के जरिए से शेयर (Share) कर सकते हैं।
  • और आप चाहे तो अपने V-Card (Business Card, Visiting Card) के पीछे अपना पूरा Address या फिर Online Bio Data Page का Address छाप सकते हैं।
⮚ बारकोड कि जानकारी पढना भी आप पसंद करोगे – Click Here 

Enroll Free Computer Course

आशा है आपको इस ब्लॉग में QR Code की जानकारी मिली होगी और ऐसे ही ब्लॉग पड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक्स पे क्लिक करे |
Spread the love

Leave a Comment

4 Most effective Laptop Touchpad Tips What is Basic Computer Course (BCC) course in Hindi? How to hide WIFI Name of our Router in Hindi? 10 useful website for graphic user in hindi Mouse Setting की ये tricks आपको नहीं पता, तो सब बेकार हैं।