Google Chrome दुनियाभर में मोबाइल और PCs में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाले ब्राउजर है। क्रोम ब्राउजर में कई ढेर डरे एक्सटेंशन्स और फास्ट ब्राउजिंग फीचर्स होते हैं, जिसके कारण आज के समय मे यह सबसे लोकप्रिय ब्राउजर मे से एक है।
हालांकि, एक चीज है जो ज्यादातर लोगों को परेशान करती है और उन्हे पसंद नहीं आती है, गूगल क्रोम ऐप के मोबाइल वर्जन में मिलने वाले नोटिफिकेशन्स।
यदि आपको भी इससे परेशानी होती है तो हम आपको इसे रोकने का सबसे बेहतरीन तरीका बतानेवाले है ।
मोबाइल में क्रोम ब्राउजर एप के नोटिफिकेशन्स ऐसे रोकें:
सभी साइट्स से क्रोम नोटिफिकेशन्स ब्लॉक करने का तरीका
1. अपने मोबाईल मे क्रोम ऐप को ओपन करें.
2. अब एड्रेस बार के दाहिने तरफ जाएं और सेटिंग्स ऑप्शन्स या तीन बिन्दु पर क्लिक करें।
3. सेटिंग ऑप्शन ओपन होने के बाद आपको साइट सेटिंग्स पर जाना होगा।
4. इसके बाद आपको गूगल क्रोम के ‘नोटिफिकेशन्स’ सेक्शन पर क्लिक करना है।
5. इसके बाद पेज के टॉप से सेटिंग टॉगल को ऑन या ऑफ करें।
किसी एक वेबसाईट साइट से नोटिफिकेशन्स ब्लॉक करने का तरीका
1. अपनी डिवाइस में क्रोम ऐप ओपन करें.
2. इससे बाद उस वेबसाइट पर जाएं जिसका नोटिफिकेशन आप रिसीव नहीं करना चाहते.
3. फिर ए़ड्रेस बार के दाहिने तरफ से सेटिंग्स में जाएं और वहां से साइट सेटिंग्स में.
4. ये ऑप्शन ओपन होने के बाद आपको ‘नोटिफिकेशन्स’ सेक्शन में जाना है।
5. यहां आने के बाद अगर वेबसाइट Allowed सेक्शन में दिखाई दे तो उस पर टैप कर ब्लॉक कर दें।