Learn More

Computer Online Practice Test | Topic – 32 Bit Vs 64 Bit

दोस्तों कुछ समय पहले हमने 32 Bit और 64 Bit पे एक पोस्ट साझा किया था।

जिसमे 32 Bit और 64 Bit से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी हमने देने का प्रत्यनं किया।

उसी टॉपिक से जुड़ा हमने ये 7 सवाल निकाले है। यदि आपने उस पोस्ट को अच्छी तरह पढ़ा है, तो आप आसानी से इन सभी सवालों के जवाब दे देंगे।

यदि आपने अभी तक हमारा वो पोस्ट नहीं पढ़ा है तो पहले उसे जरूर पढे।

जहां हमने Bit क्या होता है? क्यू होता है? 32 Bit और 64 मे क्या फर्क है? 64 Bit क्यू लाया गया?

इन सभी प्रकार के सवालों के जवाब सरल भाषा मे बताए है।

5 मिनट मे 32 Bit और 64 Bit के बारे मे सब जान जाओगे।


यदि आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ लिया है तो चलिए देखते है आप 7 मे से कितने सवालों के सही जवाब दे पाते है।

Welcome to your 32 Bit and 64 Bit

हम सबसे ज्यादा RAM किस Bit के प्रोसेसर मे लगा सकते है?

1 Bit मे कितनी वैल्यू स्टोर की जा सकती है?

32 Bit प्रोसेसर वाले कंप्युटर मे कितनी GB तक की RAM लगा सकते है?

सबसे पहले 64 Bit का प्रोसेसर किस कंपनी द्वारा 2003 मे लाया गया था।

यदि हम 64 Bit वाले प्रोसेसर मे 32 Bit का विंडोज़ डालते है। और उस कंप्युटर मे RAM 8 GB लगा हुआ है तो कंप्युटर कितनी GB RAM का उपयोग करेगा?

क्या हम 64 Bit वाले प्रोसेसर मे 32 Bit का विंडोज़ डाल सकते है?

यदि किसी Bit की वैल्यू रखने की क्षमता हमे जानना है तो हम निम्न मे किस प्रकार का उपयोग कर सकते है?

अगर आप ने ये टेस्ट दे दिया है तो कमेन्ट करके हमे जरूर बताए आप ने 7 मे कितने सवालों का सही जवाब दिए।

Spread the love

4 thoughts on “Computer Online Practice Test | Topic – 32 Bit Vs 64 Bit”

  1. Sir maine 6 questions ka answer right diya
    Thanks for doing that sir 👍👍👍👍🙏🙏

    Reply

Leave a Comment