Table of Contents
क्या आपको Computer के फायदे (Advantage) और उनसे होने वाले नुक्सान (Disadvantage) के बारे मैं क्या आप जानते है?
अगर नहीं जानते तो, मैं आपको बताऊंगा बताऊंगा तो क्या आप तईयार है?
चलिए जानते है Computer के फायदे और नुक्सान। इंसान की ज़िन्दगी मैं आज Computer बोहत ही जाएदा महत्वपूर्ण (Important) है. Computer के इस्तेमाल से कोई भी घंटो का काम मिंटो मैं हो जाता है। वैसे तो एक Computer 10 इंसानो के बराबर का काम ये Computer अकेले कर देता है। आज के Time मैं Computer Fast और Simple है.आप भी इससे आसानी से सिख सकते है। Computer सिखने से घर बैठे बैठे आपको पूरी दुनिया का Knowledge मिल सकता है।
आप सब ये बात तो जानते है की Computer पूरी दुनिया मैं इस्तेमाल किया जा रहा है। और छोटे बच्चो से लेकर बूढ़े लोग तक Computer का इस्तेमाल करते है। और Computer हर जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है. जैसे की School, College, Private Company, Government Sector, etc. आप चाहतों Computer का इस्तेमाल Games खेलने, Songs सुनने, Online Form भरने, और Paisa Transfer करना, और भी बोहत साड़ी चीज़ों के लिए Computer का इस्तेमाल किया जाता है।
अब हम ये जानेंगे की Computer के फायदे (Advantage of Computer)?
1 . Computer सब से फायदा Fast है।
2 . Computer के जरिये अपने दोस्तों से बातचित करना।
3 . Computer मैं Data / Information जमा (Store) कर के रखना।
4. Computer मैं Storage Level भी होता है।
5. Computer हमारे लिए बोहत ही भरोसेमंद है।
और भी बोहत फायदे है, वो आप जैसे इस्तेमाल करेंगे वो उस पर Depend करता है. बिना Computer के आज के दौर मैं कोई भी काम नहीं हो सकता. Computer हमारे ज़िन्दगी का एक एहम हिस्सा बन चूका है। और हम खुद Computer के बिना नहीं रह सकते है।
Enroll Free Computer Course
१. काम की शुद्धता (Accuracy):- Computer तेज (Fast) होने के साथ साथ एक Accurate भी है। अगर आप इसको सही Command मतलब सही Input देने से ये आपको सही Output देता है। और अगर कुछ गलती रहे तो आपको बताता भी है। और इसकी परिणामों इंसान के मुकाबले मैं बोहत ज्यादा होती है।
Enroll Free Computer Course
कंप्यूटर टिप्स || एक्सेल टिप्स || टैली टिप्स || ऑटोकैड टिप्स || वर्ड टिप्स || एक्सेल एग्जाम || टैली एग्जाम