Learn More

क्या आपको कंप्युटर कि मेमोरी क्या होती है ये पता है । Do you know what the computer memory

 आज मैं आपको Computer मैं Memory के बारे मैं बताऊंगा। (What is Bytes, Kilobyte, Megabytes, Gigabytes) in Hindi

ये जानना आपके लिए बोहत जरुरी है, क्यों के आप इन  चीज़ों पर ध्यान ही नहीं देते हो। अगर कोई पूछ ले इस बारे मैं तो आपके पास इसका जवाब नहीं होता है. तब आपक खुद परेशां रहते हो. तो चलिए फिर शुरू करते है।

सबसे पहले मैं आपको बिट (Bit) के बारे मैं बताऊंगा। तो क्या आप सब से तैयार है.तो चलिए फिर देखते है bit क्या?

Bit का मतलब होता बाइनरी डिजिट (Binary Digit) है। Bit जो है ये दो अंको और 0 To 1 का बना होता है।  कंप्यूटर में डाटा का जो प्रवाह (Flow) Binary Digits में ही होता है। 

क्या आप जानते है की इसमें Nibble :- 4 बिट का समूह (Group) Nibble कहलाता है। 

इस मैं Byte :- 8  बिट का समूह (Group) Byte कहलाता है। 

अब मैं आपको कंप्यूटर (Computer) की मेमोरी यूनिट्स (Memory Units) के बारे मैं बताऊंगा।

Bit जो है वह कंप्यूटर Computer Memory की सबसे छोटी यूनिट (Unit) है। वही कंप्यूटर मैं  TeraByte को सबसे बड़ी यूनिट मन जाता है।

अब मैं आपको ६ अलग अलग Bytes के नाम और उनकी Size के बारे मैं बताऊंगा जिन मैं से कुछ ही के नाम आपने शायद ही सुने होंगे। या फिर इन पर गौर किया होगा। अगर आपको नहीं पता है तो नीचे दिए हूवे 3 Table मैं आप देख सकते है।

क्रम संख्या (Sr. No.)

Memory Unit

विवरण (Description)

1

 Byte

1 Byte = 8 Bit

2

Kilobyte 

1 Kilobyte (KB) = 1024 Bytes

3

Megabyte 

1 Megabyte (MB) = 1024 KB

4

GigaByte 

1 GigaByte (GB) = 1024 MB

5

TeraByte 

1 TeraByte (TB)= 1024 GB

6

PetaByte 

1 PetaByte (PB) = 1024 TB

Data Measurement Chart

इकाई

समतुल्य

1 किलोबाइट (KB)

1,024 बाइट्स

1 मेगाबाइट (MB)

1,048,576 बाइट्स

1 गीगाबाइट (GB)

1,073,741,824 बाइट्स

1 टेराबाइट (TB)

1,099,511,627,776 बाइट्स

1 पेटाबाइट (PB)

1,125,899,906,842,624 बाइट्स

 

Enroll Free Computer Course

इन सभी इकाइयों (Units) को हम इनके छोटे नाम से भी पुकारते करते हैं। जैसे कि जब हम कोई Photo निकालते है तो वह Photo 2 MB या फिर इससे ज्यादा MBके भी होते है. या फिर कोई वीडियो बनाते है तो 5 MB या उससे ज्यादा एमबी की भी होती है या 1GB की मूवी, पर बहुत से लोग को यही नहीं पता होता है की KB, MB, GB, TB, etc. का क्या मतलब है।

1.     BIT

2.     Bytes

3.     KB Ki Full Form = Kilobyte

4.     MB Ki Full Form = Megabyte

5.     GB Ki Full Form = Gigabyte

6.     TB Ki Full Form = Terabyte

7.     PB Ki Full Form = Petabyte

8.     EB Ki Full Form = Exabyte

9.     ZB Ki Full Form = Zettabyte

10. YB Ki Full Form = Yottabyte

आपको एक चीज़ का जानना बोहत ज्यादा जरूरी और वो ये है की Computer Memory को मुख्यतया (Mainly) दो भागो में भी बांटा जा सकता है।

और वह दो नाम है

1) Primary Memory

2) Secondary Memory

चलिए सबसे पहले मैं आपको Primary Memory के बारे मैं बताता हूँ।

सबसे से पहले तो मैं आपको ये बता दूँ की Computer के अंदर जो Primary Memory होती है उसी को Main Memory या फिर Volatile Memory भी कहा जाता है। 

ये जो है कंप्यूटर की Temporary Memory होती है. जिसमे Data Storage और Instructions of Computer के Power on रहने तक ही Store रहते है।  

Primary Memory जो है ये कंप्यूटर की Internal Memory होती है। Primary Memory ही कंप्यूटर को Working Space प्रदान (Provide) करती है।

उदहारण के तौर पर जैसे की RAM और ROM.

अब मैं आपको RAM और ROM के बारे मैं कुछ बताना चाहता हूँ।

पहले हम RAM के बारे मैं जानते है।

अगर आपको नहीं पता है तो मैं आपको बता दूँ की RAM का पूरा नाम Random Access Memory है। और यह Read और Write Memory भी कह लाती है।

और दूसरी Memory है ROM

ROM का जो पूरा नाम Read Only Memory है।

ROM जो है इसमें Data Storage और Programs Permanently स्टोर (Store) होते है।

ROM पर Manufacturers के जरिए Store किये हुए कुछ Standard Processing Programs होते है। 

ROM जो है सिर्फ CPU के जरिए ही पढ़ी जा सकती है। और इसमें कोई परिवर्तन (Change) नहीं किया जा सकता है।

और इस मैं Basic Input और Output Programs ROM पर ही Stored होते है। क्या आप ये बात जानते है की ROM Primary Memory होते हुए भी Non-Volatile Memory है। 

और इस मैं Others Primary Memories

  • Programmable Read Only Memory (PROM)
  • Erasable Programmable Read Only Memory (EPROM)

अब मैं आपको Cache Memory के बारे मैं बताऊंगा जब की ये नाम बोहत ही काम लोगोंने सुना होगा, और अपने Computer, Laptop या फिर Mobile मैं कहीं देखा होगा या फिर पढ़ा होगा पर तब शायद आपको इसके बारे मैं नहीं पता होगा तो मैं आपको बताऊंगा ये क्या है।

Cache Memory जो इसको हम CPU Memory भी कहा जाता है। यह एक प्रकार (Type) की RAM ही है. लेकिन Computer का Microprocessor एक Normal RAM  से Cache Memory को तेजी (Fast) से Access करता है।

चलिए मैं आपको अब दूसरी Memory के बारे मैं बताऊंगा. और वो है Secondary Memory है।

2. Secondary Memory

यह Non-Volatile Memory कहलाती क्यूंकि कंप्यूटर का Power Off करने के बाद भी Stored रहती है।

यह जो है External और Permanent Memory होती है। 

उदहारण के तौर पर जैसे की Floppy Disks, Magnetic Tapes, Magnetic Disks जैसे कि Compact Disk (CD), Digital Versatile Disk (DVD), Blue ray Disks, Hard Disk Drives, Flash Drives और (Pen Drive) आदि।

Floppy Disks जो है ये आजकल इस्तेमाल (Use) में नहीं है।

Compact Disk (CD) सामान्यतया (Generally) 700 MB की होती है। यह दो प्रकार (Types) की होती है CD-R और CD-RW.

Digital Versatile Disk जिसे हम Short मैं भी बोल सकते है (DVD) -DVD की सामान्यतया 4.7 GB की होती है. लेकिन यह 4.7 GB से 17  GB तक की हो सकती है। यह भी दो प्रकार (Types) की होती है DVD-R और दूसरा  DVD-RW.

Blue Ray Disksसामान्यतया ((Generally)) 25 GB से 50 GB की होती है.

Hard Disk Drives – Data Transfer Rate सबसे अधिक होती है। यह 128 GB से कई TB तक की आती है।

Flash Drives की जो सामान्यतया (Generally) होती है वह 2 GB से 16 GB की तक होती है।

Enroll Free Computer Course

अब मैं आपकोKB, MB, GB, TB, क्या है?

जब आप कभीभी दुकान से Memory खरीदतेहैं, तो आप येदेखते हैं किवह कितने GBकी  हैं।और आप उनके आकार(Shape) कोदेखकर खरीदते हैं।इसी तरह से जबहम इंटरनेट (Internet) काइस्तेमाल करते हैं, तो इसकी इकाइयों(Units) कीमदद से, हमइंटरनेट का इस्तेमालकरते है तो इसकेसाथ ही इसकी गतिमतलब (Speed) और Data Size कोभी माप (Measurement)सकते हैं।

अब हम BYTE केबारे मैं जानेंगे.

Computer Systems में, Data की एक इकाईजो आठ बाइनरी अंकलंबी (A Unit that is Eight Binary Digits Long) होतीहै. औरउसे बाइट (Byte) केरूप (Look) मेंजाना जाता है। एकबाइट (Byte) जोहै वह इकाई(Unit) है. जोकी कंप्यूटर (Computer) किसी भी वर्ण(Characters), संख्या (Number) या फिर Typographic Symbol (उदाहरण के तौरपर, “h”, “7” या$”) जैसेकी वर्ण (Characters) का प्रतिनिधित्व(Representation) करने केलिए इस्तेमाल करते हैं।

और एक बाइट(Byte) को एक बड़ेB” के साथसंक्षिप्त (Brief) कियाजाता है. जबकिएक बिट (Bit) को छोटेb” के साथसंक्षिप्त (Brief) कियाजाता है। कंप्यूटर भंडारण(Computer Storage) आमतौरपर बाइट (Byte) के गुणकों (Multiples) में मापा (Measured) जाता है।

चलिए अब मैंआपको KILOBYTE केबारे मैं बताऊंगा.

वैसे तो किलोबाइट(KiloByte), Memory Measurement कीसबसे छोटी इकाई (Small Unit) होती है, लेकिनबाइट (Byte) सेज्यादा (More) है।किलोबाइट 103 याफिर 1,000 बाइट्ससंक्षिप्त (Bytes Abbreviation) रूप (form) से ‘K’ याफिर ‘KB’ केरूप (form) मेंहोती है। MegaByte जिसमें1,000, 000 बाइट्स(Bytes) होती हैं। एककिलोबाइट (KiloByte) तकनीकीरूप से देखा जाएतो 1,000 बाइट्स(Bytes) हैं, इसलिए, किलोबाइट को वैसेतो अक्सर किबिबाइट्स केसाथ समान (Same) रूप से इस्तेमालकिया जाता है, जिसमेंबिल्कुल 1,024 बाइट्सहोती हैं।

चलिये अब जानते है MEGABYTE के बारे मैं.

एक मेगाबाइट (MegaByte) अगर देखा जाए तो 1,000 KB के बराबर होती है. और मेमोरी माप (Memory Measurement) की GigaByte (GB) इकाई (Unit) को एंटीटेक (Antitech) करता है। एक मेगाबाइट 106 से 1,000,000 बाइट्स (Bytes) है. और इसे हम  “MB” के रूप (form) में संक्षिप्त (Brief) किया गया है। 1 MB तकनीकी रूप (Technical form) से 1,000,000 बाइट्स (Bytes) है. इसलिए मेगाबाइट्स (Megabytes) को अक्सर मेबिबाइट्स (Megabytes) के साथ समान रूप से इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें बिल्कुल 1,048,576 बाइट्स (Bytes) होते हैं।

चलिए अब मैं आपको GIGABYTE के बारे मैं बताऊंगा.

आप एक चीज़ का ये ध्यान रखे की एक GigaByte 1,000 MB के बराबर होती है. और मेमोरी माप (Memory Measurement) की TeraByte (TB) इकाई (Unit) से पहले है। एक गीगाबाइट 109 से लेकर 1,000,000,000 बाइट्स (Bytes) होती है. और संक्षिप्त (Brief) रूप में “GB” है. 1 GB तकनीकी रूप (Technically form) से 1,000,000,000 बाइट्स (Bytes) होती है. इसलिए गीगाबाइट्स (GigaBytes) को समान रूप से गिबिबाइट्स के साथ इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें सिर्फ 1,073,741,824 बाइट्स (Bytes) होती हैं। गीगाबाइट, कभी-कभी हम “Gigs” और “GB” के रूप में भी संक्षिप्त (Brief) होती हैं।

अब जानेंगे TERABYTE  के बारे मैं.

एक टेराबाइट (TeraByte) जो है वह 1,000 GB के बराबर है. और मेमोरी माप (Memory Measurement) की पेटाबाइट-PetaByte (पीबी) इकाई (Unit) से पहले है। वैसे देखा जाए तो एक टेराबाइट 1012 से लेकर 1,000,000,000,000 बाइट्स (Bytes) है. और संक्षिप्त (Brief) रूप में “TB” है. 1 TB Technical रूप से 1 ट्रिलियन बाइट्स (Trillion Bytes) है. इसलिए तो टेराबाइट्स और टेबीबाइट्स को समान रूप से इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें सिर्फ 1,099,511,627,776 बाइट्स (1,024 GB) शामिल (Include) होती हैं।

चलिए अब हम PETABYTE के बारे मैं जानते है.

एक पेटाबाइट (PetaByte) जो है 1,000 TB के बराबर है. और मेमोरी माप (Memory Measurement) की एक्साबाइट इकाई (Exabyte Unit) से पहले है। एक पेटाबाइट 1015 से लेकर के 1,000,000,000, 000,000 बाइट्स (Bytes) है. और संक्षिप्त रूप (Brief form) में “PB” है। एक पेटाबाइट आकार (PetaByte Shape) में एक कंकड़ (Pebble) से कम होती है, जिसमें सिर्फ 1, 125,899,906,842,624 (250) बाइट्स (Bytes) होते हैं।

चलिए अब मैं आपको EXABYTE के बारे मै बताऊंगा.

एक एक्साबाइट (ExaByte) जो है 1,000 PB के बराबर होती है. और मेमोरी माप (Memory Measurement) की ज़ेटाबाइट इकाई (ZetaByte Unit) से पहले है। एक छूट 1018 से लेकर 1, 000,000,000,000,000,000 बाइट्स (Bytes) है. और संक्षिप्त रूप में “EB” है। एक्साबाइट्स एक्सिबाइट्स की तुलना (Comparison) में कम होती हैं, जिनमें सिर्फ 1,152,921,504,606,846, 976 (260) बाइट्स (Bytes) होती हैं।

चलिए अब हम ZETTABYTE के बारे मैं जानते है.

एक जेटाबाईट (ZettaByte) जो है 1,000 ExaBytes से 1021 या फिर  1,000,000,000,000,000, 000, बाइट्स (Bytes) के बराबर होती है। ज़ेटाबाइट जो है ज़ेबीबाइट से थोड़ी होती है. जिसमें 1,180, 591,620,717,411,303,424 (270) बाइट्स (Bytes) होती हैं. और इसे “ZB” के रूप (form) में संक्षिप्त (Brief) भी किया जाता है। एक ज़ेटाबाइट में एक बिलियन टीबी (One Billion TB) या फिर  एक सेक्स्टिलियन बाइट्स (One Sextillion Bytes) होती हैं, जिसका मतलब ये है कि एक ज़ेटाबाइट डेटा को संग्रहीत (Stored) करने के लिए एक अरब एक टेराबाइट हार्ड ड्राइव लेगा। वैसे तो आमतौर पर, Zettabyte का इस्तेमाल बड़ी मात्रा (Quantity) में डेटा को मापने के लिए किया जाता है.  और अगर ऐसा देखा जाए तो दुनिया में सभी डेटा बस कुछ ZettaBytes हैं।

अब मैं आपको YOTTABYTE के बारे मैं बताऊंगा.

एक योबिबाइट (Yottabyte) 1,000 Zettabytes के बराबर होती है है। यह मेमोरी माप (Memory Measurement) की सबसे बड़ी SI इकाई (Unit) है। एक YottaByte 1024 ZettaBytes से लेकर 1,000,000,000,000,000,000,000,000 बाइट्स (Bytes) है. और इसे “YB” के रूप में संक्षिप्त किया गया है। यह योबिबाइट से थोड़ा छोटा है, जिसमें सिर्फ 1,208,925,819,614,629,174,706, 176 बाइट्स (280) बाइट्स हैं।

Enroll Free Computer Course

आशा है आपको इस ब्लॉग में Computer Memory की जानकारी मिली होगी और ऐसे ही ब्लॉग पड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक्स पे क्लिक करे.

कंप्यूटर टिप्स   ||  एक्सेल टिप्स   ||  टैली टिप्स  ||  ऑटोकैड टिप्स  || वर्ड टिप्स || एक्सेल एग्जाम  ||  टैली एग्जाम   

 

Spread the love

Leave a Comment