Learn More

एक्सेल में ये नया फार्मूला ऐड करो || Add New formula in Excel in hindi

एक्सेल में ये नया फार्मूला ऐड करो || Add New formula in Excel in Hindi

excel formula

दोस्तों तो इस ब्लॉग में मई आपके लिए लेके आया हूँ एक्सेल में एक नया फार्मूला जो की मैंने खुद इंवेंट किया है और इससे आपका समय भी बचेगा तो आपके एक्सेल में ये कैसे ऐड होगा ये आपको मै आज बताने वाला हूँ

तो सबसे पहले आप देख सकते है निचे मैंने जो डाटा दिया है उसमे से मैं FIRST NAME, MIDDLE NAME, और LAST NAME  अलग अलग निकला है | तो अब आप बोलोगे ये तो फ़्लैश FILL और टेक्स्ट तो कॉलम से भी होता है जो की डाटा टॅब के OPTIONS है जो आप कर सकते है पर दोस्तों डायनामिक नहीं होता है मतलब अगर आप ओरिजनल लोकेशन पे याने फर्स्ट NAME में चेंज करते हो तो जो अलग से निकला हुआ फर्स्ट नाम है उसमे चेंज नहीं होगा तो मै आपको बताऊँ इसके लिए आप LEFT, RIGHT और MID फार्मूला भी USE कर सकते है लेकिन वो बहोत बड़ा और काम्प्लेक्स होता है

STEPS

तो अगर आप मैंने जो फार्मूला यूज़ किया है वो आपके एक्सेल में ऐड करना चाहते है तो बहोत सिंपल है

१) निचे दिए गए लिंक से नोटपैड फाइल डाउनलोड कीजिये

CLICK ON LINK

२) उसे ओपन करके उसके अंदर के कोड को सेलेक्ट करके COPY कीजिये

३) फिर आप का एक्सेल फाइल ओपन करके ALT + F11  प्रेस कीजिये

४) अब VBA विंडो ओपन होगा उसमे आप लेफ्ट टॉप कॉर्नर पे से MODULE इन्सर्ट कीजिये

५) अब आप MODULE पे डबल क्लिक करके इसमें जो कोड कॉपी किया था पेस्ट कीजिये

६) अब एक्सेल फाइल में दुबारा जाईये F12 बटन कीबोर्ड पे प्रेस कीजिये

७) SAVE AS का डायलॉग बॉक्स आएगा और फिर आप SAVE AS TYPE में EXCEL ADD-INN ये ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये फाइल को नाम देके सेव करे

८) इसके बाद आप को फाइल में जाकर ऑप्शन पे क्लिक करना है और फिर एक डायलॉग बॉक्स आएगा

९) इस डायलॉग बॉक्स में आप बस ADD-INS पे क्लिक करके जो पे क्लिक कीजिये

१०) आगे ब्राउज ऑप्शन पे क्लिक करके आपको ADD-INS  सेलेक्ट करना होगा जो ADD-INS आपने सेव किया था

अब आप एक्सेल फाइल में FULL NAME लिखिए और फिर नेक्स्ट सेल में
=FIRSTNAME(A1)
=MIDNAME(A1)
=LASTNAME(A1)

ऐसा एक के बाद एक सेल में फार्मूला दीजिये एंड रिजल्ट चेक कीजिये  |

Spread the love

1 thought on “एक्सेल में ये नया फार्मूला ऐड करो || Add New formula in Excel in hindi”

Leave a Comment

4 Most effective Laptop Touchpad Tips What is Basic Computer Course (BCC) course in Hindi? How to hide WIFI Name of our Router in Hindi? 10 useful website for graphic user in hindi Mouse Setting की ये tricks आपको नहीं पता, तो सब बेकार हैं।