क्या हम गूगल ड्राइव में भी फाइल हाईड कर सकते है? Hide File in Google Drive
क्या हम गूगल ड्राइव में भी फाइल हाईड कर सकते है? अगर ऐसा सवाल आपके मन है तो मेरा जवाब हाँ है …जी हाँ दोस्तों हम गूगल ड्राइव में भी फाइल हाईड कर सकते है बस आपको उसके लिए Google Drive की ये Tips सीखनी होगी
स्टेप्स :
१) सबसे पहले Google Drive में जो File को Hide करना है उसपे राइट क्लिक कीजिये
२) दूसरा राइट क्लिक करने के बाद आपको Manage version इस ऑप्शन पे क्लिक करना होगा
3) उसके बाद आपके सामने निचे जैसे डायलॉग बॉक्स दिया है वैसा डायलॉग बॉक्स मिलेगा
४) और इसमें आपको अपलोड NEW VERSION इस ऑप्शन पे क्लिक करना होगा
५) अब कोई भी नयी फाइल इमेज फाइल या कोई टेक्स्ट वगैरा डमी फाइल यहाँपे अपलोड कीजियेगा
६) अब इसका बेनिफिट ये होगा की आप डायरेक्टली पुराने फाइल के ऊपर नयी फाइल ओवर राइड कर पावोगे लेकिन पुराणी फाइल भी रहेगी .
७) अब आगे आपको इस फाइल के नाम और एक्सटेंशन बदल देना है राइट क्लिक करके रीनेम ऑप्शन से
८) अब इस फाइल को कोई भी आपके गूगल ड्राइव में देखता है तो उसे नया VERSION याने बादमे अपलोड किए हुई फाइल दिखाई देगी
९) अगर आपको वो पुराणी फाइल दुबारा चाहिए तो बस आपको मैनेज VERSION में जाकर ओल्ड VERSION डाउनलोड करना होगा
१०) पर एक बात ध्यान दीजिये ये फाइल ३० डेज के बाद डिलीट किए जाएगी अगर आप इस ओल्ड VERSION को हमेशा रखना चाहते हो तो उसी के बाजु में KEEP FOREVER OPTION आता है उसपे क्लिक कीजिये