Learn More

Window 7 and windows 10 पासवर्ड रिसेट करे बिना ओल्ड पासवर्ड के || Reset Windows 7 and Windows 10 Password

Window 7 and Windows 10 पासवर्ड रिसेट करे बिना ओल्ड पासवर्ड के || Reset Window 7 and Windows 10Password

तो दोस्तों अगर आप भूल गए हो आपने कंप्यूटर का लॉगिन पासवर्ड तो मै कहूंगा चिंता मत कीजिये ये ट्रिक अपनायी और बिना ओल्ड पासवर्ड के आपके विंडोज ७ के लॉगिन पासवर्ड रिसेट कीजिये

१) सबसे पहले आपके पास चाहिए एक BOO-TABLE PENDRIVE  अब ये कैसे बनाते है ये भी बताता हूँ

२) विंडोज ७ की ISO फाइल डाउनलोड कीजिये निचे लिंक दिए है उसपे क्लिक करके

३) POWER ISO सॉफ्टवेयर डाउनलोड कीजिये और इनस्टॉल कीजिये

४) एक ८ GB का PENDRIVE  आपके पास होना चाहिए

५) उसे आप जिस कंप्यूटर में आपने पावर ISO इनस्टॉल किया है उस कंप्यूटर में लगा दीजिये

६) पावर ISO चालू करके TOOLS में जाईये और फिर MAKE USB BOOTABLE PENDRIVE  सेलेक्ट कीजिये

७) और एक डायलॉग बॉक्स आएगा उसमे आप ऊपर PENDRIVE  सलेक्ट कीजिये और निचे जो ISO फाइल मैंने डाउनलोड करके रखके रखने के लिए बोला था उसे सेलेक्ट कीजिये और CREATE पे क्लिक कीजिये

८) १५ से २० मिनट में PENDRIVE  रेडी हो जायेगा

९) उसके बाद इस PENDRIVE को आप उस PC पे ATTACH कीजिये जिसका पासवर्ड रिसेट करना है

१०) कंप्यूटर रीस्टार्ट कीजिये और BIOS सेटिंग्स ओपन कीजिये उसके लिए आपको कीबोर्ड पे DELETE ये के प्रेस करनी होगी कंप्यूटर चालू होने के पहले डिलीट के प्रेस कीजिये

( अगर आप LAPTOP यूजर है तो उसमे F2 , F10 या कोई और के होती है BIOS सेटिंग के लिए )

११) BIOS सेटिंग्स में ADVANCE BIOS SETTINGS में जाईये  उसके बाद आपको HARDDISK PRIORITY में एंटर करना है

१२) इसमें आपकी पेण्ड्रीवे की पोजीशन चेंज करना है है मतलब PENDRIVE एक नंबर पोजीशन पे रखने के लिए कीबोर्ड पे + प्रेस कीजिये

१३) अब आपको F10 बटन प्रेस करके सेटिंग्स सेव करनी होगी

१४) सेटिंग्स सेव करने के बाद PC रीस्टार्ट होगा

१५) अब कंप्यूटर PENDRIVE से बूट होगा

१६) इसमें आपको नेक्स्ट करने के बाद REPAIR ऑप्शन मिलेगा इस्पे क्लिक कीजिये

१७) अब आपको नेक्स्ट करके एक डायलॉग बॉक्स आएगा उसमे COMMAND  PROMPT  आएगा

१८) COMMAND PROMPT ओपन कीजिये (DOS चालू होगा )

१७) इसके अंदर आप निचे दिए गए  कमांड टाइप कीजिये

>D: Press Enter
>Cd Windows Press Enter
>Cd System 32 Press Enter
>REN Magnify.Exe Abc.Exe Press Enter
>REN Cmd.Exe Magnify.Exe Press Enter
>Exit Press Enter 

तो अब आप पेण्ड्रीवे रिमूव करके कंप्यूटर रीस्टार्ट कीजिये और  फिर राइट लेफ्ट कार्नर में जो आपको EASE OF ACCESS  ऑप्शन दिख रहा है उसमे क्लिक कीजिये और फिर आप MAGNIFY ऑप्शन पे क्लिक कीजिये 

फिर उसके बाद आपको CMD  याने कमांड PROMPT की विंडो आएगी उसमे आपको ये कमांड टाइप करना होगा 

LUSRMGR           OR   CONTROL USERACCOUNT2


और अबके सामने यूजर कण्ट्रोल आएगा और फिर उसमे आप आपका यूजर अकाउंट सेलेक्ट करके राइट क्लिक करके प्रॉपर्टीज में से रिसेट पासवर्ड कर सकते है 

YOU CAN WATCH THIS VIDEO FOR THIS

Spread the love

Leave a Comment