Date Function in Excel in Hindi: Excel में Date Function क्या है? Date Function के Syntax में कौन कौन से argument होते है? Date Function का उपयोग क्यूँ और कैसे किया जाता हैं?
Table of Contents
MS Excel में Date Function क्या हैं?
Excel में Date Function का इस्तेमाल दिनांक की गणना (Date calculation) के लिए किया जाता है। Date Function के द्वारा एक्सेल शीट में हम Date को create कर सकते है।
जब तीन अलग-अलग वैल्यू से कोई एक एक दिनांक यानि डेट बनाने की आवश्यकता हो, तो Excel के DATE Function का उपयोग करें।
जिसके लिए हमे DATE Function के अंदर Day (दिन), Month (माह) और Year (वर्ष) को नंबर्स में डिफाइन करना होता है।
Also read: MS Excel मे Upper Function क्या हैं?
Date Function का Syntax
=Date(year, month, day)
Date Function के syntax मे तीन argument होते हैं जो आपको नीचे बताएं गए हैं:
- Year: वह Year (वर्ष/साल) टाइप करें या फिर किसी सेल का रेफ्रन्स भी दें सकते हैं, जिसे आप Year के रूप मे पाना चाहते हैं।
- Month: वह month (माह/महिना) टाइप करें या फिर किसी सेल का रेफ्रन्स भी दें सकते हैं, जिसे आप Month के रूप मे पाना चाहते हैं।
- Day: वह Day (दिन/दिनांक) टाइप करें या फिर किसी सेल का रेफ्रन्स भी दें सकते हैं, जिसे आप Day के रूप मे पाना चाहते हैं।
Also read : Search Function In Excel In Hindi
Example of Date function in excel in Hindi
जैसे कि आप नीचे इमेज मे देख पा रहे हैं कि हमारे पास एक डाटा है जिसमे Column A में year, Column B मन Month और Column C में day दिए गए हैं और हमसे कहा गया है कि इन डाटा से Date निकालो यानि इन डाटा को दिनांक के रुप मे लिखें।
तो ऐसी स्थिति मे हम Date Function का इस्तेमाल कर सकते हैं और हम अगले सेल मे हर Year, Month और Day के अनुसार उसकी Date को आसानी से निकाल सकते है।
जैसा कि आप ऊपर दिए इमेज मे देख रहे है हमने यहाँ Date function का इस्तेमाल किया और हर Year, Month, day के डेट को निकाल दिया गया हैं।
Read more: MS Excel में Find Function का उपयोग कैसे करें? Find Function In Excel
1 Crore+ View – Excel Tutorial for Beginners in Hindi
अगर आपको पता नहीं है कि, एक्सेल में काम कैसे करते हैं? एक्सेल डेटा एंट्री कैसे करते हैं? एक्सेल में फॉर्मूला कैसे देते हैं?
आपको एक्सेल बेसिक से सीखना है तो आपके लिए शुरुआती वीडियो के लिए एक्सेल के सारे बिगिनर से अड्वान्स तक के पॉइंट मैंने इस विडिओ में समझाए हैं। जिसे अभी तक 1 करोड़ लोगों ने देखा हैं। तो आप भी सीखे Excel को बेसिक से अड्वान्स तक।
डाउनलोड प्रैक्टिस फाइल
आप Date function की प्रैक्टिस करने के लिए Excel file को टेलीग्राम चैनल से डाउनलोड कर सकते है।
निष्कर्ष: आपने क्या सीखा?
दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह Date Function का आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। इसी तरह के Excel Function को सीखने के लिए हमारे Excel Function के पेज पे विज़िट करें।
अगर आप एक्सेल को बिगिनिंग से एडवांस लेवल तक सीखना चाहते हैं, EXCEL मे एक्सपर्ट बनना चाहते हैं। तो आपको एक बार Excel Advance Course को हमारी वेबसाईट लर्न मोर प्रो पे जरूर चेक करना चाहिए।