Learn More

टैली सॉफ्टवेयर की ये ट्रिक जर्रूर जानिए || Tally tips in Hindi

टैली सॉफ्टवेयर की येट्रिक जर्रूर जानिए || Tally Tips in Hindi

अगर आप टैलीसॉफ्टवेयर को दोया दो सेज्यादा कंप्यूटर में यूज़कर रहे होऔर आप चाहतेहो की  एक कंप्यूटरमें बनाई हुईकंपनी बाक़ी सभीकंप्यूटर में दिखाईदे | तो ऐसाआप EASILY कर सकतेहै करना क्याहै बस येस्टेप्स फॉलो कीजिये
) सबसे पहेलीस्टेप्स आपको एकनेटवर्क ड्राइव तैयार करनाहोगा अब येनेटवर्क ड्राइव मतलब किसीभी PC का एकशेयर लोकेशन
map drive, tally erp tips
) जैसे मैमेरे कंप्यूटर मेंशेयर लोकेशन लैब नाम केPC को नेटवर्क ड्राइवमें कनेक्ट कररहा हूँ
) उसके बादनेटवर्क ड्राइव के उसपाथ को यानेएड्रेस को आपकोकॉपी करना होगा
) फिर आपकेकंप्यूटर में टैलीजहाँ इनस्टॉल हैयाने C:Program FilesTallyTally.ERP9 ये लोकेशन पे जो टैली की नोटपैड – CONFIGURATION SETTING वाली फाइल है वो आपको ओपन करनी होगी
 tally data
५) उसमे ;;Specify location of Data files
Data=C:UsersPublicTally.ERP9Data  इस तरह का एक कोड रहेगा इस कोड में डाटा के आगे जो पाथ है उसे रिप्लेस कीजिये याने की जो पाथ आपने नेटवर्क ड्राइव का कॉपी किया था वो पेस्ट कीजिये.
६) उस फाइल को सेव और क्लोज कीजिये.
७) अगर आपके टैली में पहले से फाइल है उस कंप्यूटर में तो उन सभी फाइल्स को C:UsersPublicTally.ERP9Data  इस लोकेशन से कॉपी करके नेटवर्क ड्राइव के लोकेशन पे पेस्ट रखिये और यही स्टेप्स सभी कंप्यूटर के लिए फॉलो कीजियेगा|
Spread the love

Leave a Comment

4 Most effective Laptop Touchpad Tips What is Basic Computer Course (BCC) course in Hindi? How to hide WIFI Name of our Router in Hindi? 10 useful website for graphic user in hindi Mouse Setting की ये tricks आपको नहीं पता, तो सब बेकार हैं।