Learn More

USB की हिस्ट्री जानो || USB Detail Explanation in Hindi

USB की हिस्ट्री जानो  || USB Detail Explanation in Hindi

usb types and details in hindi
 

USB  आजकल सब DEVICES USB कनेक्शन से कनेक्ट किये जाते है …जैसे आपके कंप्यूटर का माउस, कंप्यूटर का कीबोर्ड, यहाँ तक हाल ही मेरे क्लासेज में मैंने ZEBRONICS ६ मॉनिटर लाये वो भी USB कनेक्शन के ही है मतलब अब VGA की केबल को भूल ही जाओ |

धीरे धीरे सभी पुराने बारे केबल्स को कन्वर्ट करके USB में लाया जा रहा है | तो इस USB कनेक्शन के बारे में आपको पता होना बहुत जरुरी है

USB – UNIVERSAL SERIAL BUS

USB का इन्वेंशन : 
USB को इंटेल एवं अन्य टेक्नोलॉजी ने बनाया था और ये १९९६ में लाया गया था | ७ कम्पनीज के ग्रुप ने इसका डेवलपमेंट शुरू किया था १९९४ में
( इंटेल, Compaq, DEC, IBM, Microsoft, NEC, and Nortel.) तो इनका GOAL ये था की जो एक्सटर्नल devices है वो easily कनेक्ट कर पाए |

USB के काम :
इस से कम्युनिकेशन और पावर का सप्लाई भी किया जाता है जैसे की हमारे USB चार्जर |

USB के VERSION  :
USB १.० , USB २.०, USB ३.०, USB ३.१, USB  ३.२, USB  ४.०  ऐसे USB के VERSION है |
निचे दिए गए टेबल से आप उसका डाटा रेट और उसको कोनसे साल में लाया गया जान सकते है |

USB TYPES

USB १.० , २.०  और ३.० टाइप A और B में थे जिसका STRUCTURE आप निचे इमेज में देख सकते है |

OLD USB

USB ३.१, ३.२ और ४.० इस सबमे टाइप C स्ट्रक्चर है जो इमेज में देख सकते है |

C-TYPE OF USB CONNECTOR
Spread the love

Leave a Comment