Table of Contents
Tally Prime Keyboard Shortcuts in Hindi
दोस्तों जैसे की आप सबको पता है Tally का नया वर्जन आया है और वो लॉन्च हो रहा है , 09 – Nov-2020 को, और हमे तो टैली ने उसका प्रीव्यू सेशन उपलब्ध करके दिया है तो उसके जरिये हम आपके लिए कुछ Tally Prime की जानकारी लेके आ रहे | पिछले पोस्ट में मैंने Tally Prime के फीचर्स आपको बताये | वो नहीं पढ़े होंगे आपने तो ये रही आपके लिए उसकी लिंक | अब इस पोस्ट में हम जानेंगे की Tally Prime में कौन कौन से Keyboard Shortcut Keys नए है या फिर उनोने चेंज किये है आईये डिटेल में जानते है |Tally Prime Keyboard Shortcut Keys in Hindi
1- ALT + E – Export Transfer Tally Data to Excel / PDF / Image Format
अगर आप टैली प्राइम (Tally Prime ) का Data Excel / PDF / Image Format में Transfer कर सकते है, और वो आप कीसी भी एंट्री के मिडिल में कर सकते है जैसे आप कोई वाउचर एंट्री पास कर रहे हो और अचानक आपको कोई रिपोर्ट एक्सेल या किसी और फॉर्मेट में Tally Prime में एक्सपोर्ट Export करना है तो आप उस एंट्री को बिना स्किप किये भी कर सकते है बस keyboard पे ये Shortcut key दबाइये – Alt + E2- CTRL + N = CALC
अगर आप टैली प्राइम ( Tally Prime ) में आप Calculator कैलकुलेटर भी ओपन कर सकते है उसके लिए आपको ये Shortcut Key (CTRL + N) प्रेस करनी होगी | और फिर कैलकुलेटर से बाहर आने के लिए Again Press CTRL + N – To Close Calculator – Tally ERP कैलकुलेटर से बहार आने के लिए Control + M press करना पड़ता था लेकिन यहाँपे ऐसा नहीं है |3 – ALT + D – कोई भी Ledger या फिर Voucher या फिर Stock Item या फिर Company in टैली प्राइम Tally Prime में डिलीट कर सकते है |
पर ये शॉर्टकट की Tally Prime Keyboard Shortcut key ( Alt+D ) का Alter मोड में ही इस्तेमाल होगी ( You can Only Delete in Alter Mode )4 – ALT + P – Tally Prime me Voucher Print करना है |
अगर आप टैली प्राइम (Tally प्राइम) में कुछ प्रिंट करना चाहते है तो में Print करने के लिए ये Tally Prime Keyboard Shortcut key प्रेस कीजिये | और ये प्रिंट आप कीसी भी एंट्री के मिडिल में कर सकते है जैसे आप कोई वाउचर एंट्री पास कर रहे हो और अचानक आपको कोई रिपोर्ट प्रिंट करके चाहिए | Tally Prime में आप उस एंट्री को बिना स्किप किये भी कर सकते है बस keyboard पे ये Shortcut key दबाइये – Alt + P5- Select Company in Tally Prime – ALT + F3
अगर आप टैली (Tally) Company की Select करने के लिए. अब टैली प्राइम में आपको keyboard shortcut keys change मिलेगी क्यूंकि Tally ERP में कंपनी सिलेक्शन (Company Selection ) के लिए F1 ये कीबोर्ड शॉर्टकट हुआ करती थी वही अब टैली प्राइम (Tally Prime) में आपको Alt + F3 मिलेगी6- Tally Prime Change Company Period – Alt + F2 – And F2 – Change Voucher Date
आप टैली (Tally Prime) मैं Date बदलने के लिए और Year बदलने के लिए इसका इस्तेमाल करते है.7- ALT + F1 Or CTRL + F3 – In Tally Prime – Shut company in Tally Prime
अगर आप टैली प्राइम (Tally prime ) में जो Company पहले से ही Open है उसो बंद करने के लिए Alt+F1 का इस्तेमाल कर सकते है या फिर आप CTRL + F3 का भी इस्तेमाल कर सकते है | दरसल ctrl + F3 ही कंपनी शट करने के लिए टैली प्राइम में कीबोर्ड शॉर्टकट की है |8 – F11= Tally Features – F12 – In Tally Page Configuration in Tally
आप टैली (टैली प्राइम ) में Features और Configuration बदलने के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते है |9 – In Tally to Change Language – ALT + K – Company Information Top Menu of Tally Prime
ये एक नया मेनू आपको टैली प्राइम में देखने मिलेगा जो की आप इस keyboard shortcut key से एक्सेस कर सकते है | जिसमे आपको Create | Alter | Shut | Select Company से रिलेटेड सरे ऑप्शन मिलेंगे जो की एक ही जगह सरे ऑप्शन होते है इस मेनू में और ये Tally Prime में Top Menu में है |10- Alt + G or CTRL + G – Go to or Switch to – Switch Between any Report in Tally or any options in Tally |
ये है टैली प्राइम का एक बेस्ट ऑप्शन और Tally Prime Best Keyboard Shortcut to See any report जिहां दोस्तों अगर आप टैली में कोई भी रिपोर्ट देखना चाहते है तो बस ये एक Tally Prime की keyboard Shortcut दबाइये और मैजिक पाईये | और आप इसे किसी भी एंट्री के मिडिल में भी देख सकते है वो एंट्री आपको कैंसिल करने के बिलकुल भी जरुरत नहीं होगी | बस आप को CTRL + G प्रेस करना है और रिपोर्ट सेलेक्ट करना है इस में लगभग ४०० रिपोर्ट्स आपको मिलेंगे |Tally Prime Full Course in Hindi
क्या आप Tally Prime सीखना चाहते हो ? पर कोरोना की वजह से क्लास में जाने डर रहे हो ? तो अब चिंता की कोई बात नहीं हम आपके लिए लाये है Tally Prime फूल कोर्स वो भी ऑनलाइन जिसे हम घर बैठ सिख सकते है. अभी कोर्स को Start करने के लिए निचे दिए हुए Enroll Now बटन पर क्लिक करें.
Hello Satish ji,
This is Indra, I want your email address.
Could you send it to my email
kshattryindra@gmail.com
shortcut for hide entry in tallyprime
sir ye to tally.erp 9 ki short cut keys hain
Appreciate the recommendation. Let me try it out.
Excellent article. I absolutely love this site. Continue the best work!
Here is my homepage – kikki k stickers