Learn More

Network क्या है ? What is Network in Hindi?

Network क्या है ? What is Network in Hindi?

आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे की नेटवर्क क्या होता है ? ( What is Network?)  और साथ ही में हम ये भी जानेंगे की नेटवर्क के टाइप्स कितने होते है? और कौन कौन से? (What are the types of Network?)

what is network hindi

What is Network?

दो और दो से अधिक कंप्यूटर एक दूसरे से वायर या बिना वायर के आपस में इनफार्मेशन की लेन दें कर रहे है उसे हम नेटवर्क कहते है | इसे और आसान भाषा में समजाऊँ तो वो ऐसे की अगर आप एक ऑफिस में काम कर रहे हो, या आपके पास घर में दो कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप को अगर एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में कोई फाइल, कोई इमेज , कोई वीडियो, मतलब किसी भी तरह का डॉक्यूमेंट को ट्रांसफर करना है तो आपको इन दोनों कंप्यूटर में या जितने भी कंप्यूटर है उनमे आप ये फाइल ट्रांसफर करना है तो आपको नेटवर्क की जरुरत पड़ेगी …और एक इम्पोर्टेन्ट बात नेटवर्क ऑफ़ नेटवर्क हम इंटरनेट कहते है और ये जो इंटरनेट होता है इसमें पुरे जहाँ के कंप्यूटर एक दूसरे से कनेक्ट है …हाँ इनका कनेक्शन का माध्यम अलग अलग है, जैसे की कुछ वायर के साथ होते है और कुछ बिना वायर के लेकिन होते तो सभी नेटवर्क में ही .

अब Network Type के बारे में जानते है ?

नेटवर्क के तीन मेन टाइप्स है :

१) LAN Network ( Local Area Network)  – लोकल एरिया नेटवर्क 

२) MAN Network ( Metropolitan Area Network ) – मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क 

३) WAN Network ( Wide Area Network) – वाइड एरिया नेटवर्क 

अब इनको एक एक करके डिटेल में समझते है |

१) LAN Network ( Local Area Network)  – लोकल एरिया नेटवर्क

जो नेटवर्क एक ऑफिस में होता है, वो वायर या वायरलेस भी हो सकता है पर एक ही ऑफिस में होगा या फिर लगभग १०० मीटर एरिया में होगा, और उस में जितने भी कंप्यूटर कनेक्टेड है उसे LAN NETWORK कहते है |
फीचर्स : ये नेटवर्क कम अंतर में होता है, ये नेटवर्क का ट्रबल शूटिंग याने अगर नेटवर्क में कोई प्रॉब्लम है तो उसे जल्दी से डुंडा जा सकता है और ये नेटवर्क बनाने के लिए खर्चा भी कम आता है, क्यूंकि कम अंतर में है तो खर्चा भी कम आएगा |

२) MAN Network ( Metropolitan Area Network ) – मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क

ये नेटवर्क एक शहर एक बहोत सरे लोकल नेटवर्क से मिलके बनता है, जैसे की आपके ऑफिस का नेटवर्क और आपकी ऑफिस का अगर कोई और जगह पे ब्रांच है तो उससे कनेक्ट किया हुआ नेटवर्क अब इसे कनेक्ट करने के लिए स्वीट्चेस लगते है और इसमें आप ISP के मदत ले सकते है अब ISP क्या है ? ऐसा सवाल आपके मन में आया होगा – तो ISP याने की इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर जो आपके एरिया में केबल नेटवर्क प्रोवाइड करते है उन ही कहते है ISP .

फीचर्स : इस नेटवर्क १ किलोमीटर से १०० किलोमीटर तक एरिया कवर करता है, और ये नेटवर्क लोकल एरिया नेटवर्क से थोड़ा महँगा होता है , और इसमें ट्रबल शूटिंग को भी थोड़ा टाइम लगता है

३) WAN Network ( Wide Area Network) – वाइड एरिया नेटवर्क :

ये  नेटवर्क में कम्प्यूटर आपस में स्विचड सर्किट के द्वारा जुड़े रहते हैं । यह नेटवर्क व्यापक भौगोलिक क्षेत्र देश, बड़े देशो में फैला नेटवर्क का जाल है । इन्टरनेट इसका अच्छा उदाहरण है । बैंकों द्वारा दिए गए  ATM सुविधा वाइड एरिया नेटवर्क का एक अच्छा खासा उदाहरण है, ये पुरे जहाँ में फैला हुआ है |

और ब्लॉग पढ़ने के लिए निचे लिंक्स दिए है क्लिक करे | और नए नोट्स हिंदी में पड़ने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करे

कंप्यूटर टिप्स   ||  एक्सेल टिप्स   ||  टैली टिप्स  ||  ऑटोकैड टिप्स  || वर्ड टिप्स || एक्सेल एग्जाम  ||  टैली एग्जाम 

Spread the love

Leave a Comment

4 Most effective Laptop Touchpad Tips What is Basic Computer Course (BCC) course in Hindi? How to hide WIFI Name of our Router in Hindi? 10 useful website for graphic user in hindi Mouse Setting की ये tricks आपको नहीं पता, तो सब बेकार हैं।