Highlight Mouse Pointer: दोस्तों आपने अक्सर यूट्यूब या फिर किसी प्रेज़ेन्टेशन में लोगों को देखा होगा कि वो अपने माउस कर्सर होते है उसको हाइलाइट करते हैं।
या तो Mouse cursor को फोकस के जरिए हाइलाइट करेंगे या उसको पेन के जरिए हाइलाइट करेंगे, या फिर उसको जो माउस कर्सर होता है उसमें एक कलर सर्कल के जरिए हाइलाइट करते हैं, तो आखिर ये होता कैसे है?
क्या आप भी Mouse Pointer को Highlight करना चाहते है?
अगर आप भी अपने Mouse cursor को हाइलाइट करना चाहते हो, किसी भी प्रकार के लिए चाहे आप कोई प्रेजेंटेशन कर रहे हो या फिर कोई वीडियो वगैरह बना रहे हो।
उसमें आप चाहते हो की आपको जो माउस का कर्सर हाइलाइट हो। जिस तरह हम अपने रियल ट्यूटोरियल चैनल पे जो भी विडियोज होते है उसमे कुछ बातों को इक्स्प्लैन करने के लिए करते है। जहाँ पे हम माउस के कर्सर को हाइलाइट करते हैं या फिर हम फोकस हाइलाइट करते हैं या फिर जो पेन का इमेज होता है उसके जरिये हाइलाइट करते हैं।
और आज के इस ब्लॉग में मैं आपको यही बताऊँगा कि कैसे हम माउस पॉइंटर को हाइलाइट करके इसका यूज़ करके अपने माउस के काउंटर यानी जो कर्सर होता है उसको हाइलाइट कर सकते हैं।
तो अगर आप भी जानने के इच्छुक हैं कि कैसे हम उसको कर सकते हैं तो इस ब्लॉक को पूरा आखिर तक जरूर पढे क्योंकि इस ब्लॉक के अंदर ही आपको पूरी डिटेल दी गई है और काफी बारीकी से आपको पढ़ना है नहीं तो जो आपका कर्सर वो पूरी तरीके से हाइलाइट नहीं होगा।
What is Pointer Focus in Hindi?
पॉइंटर फोकस (Pointer Focus) एक विंडोस का काफी आसान ऐप्लिकेशन है। जिसे खासकर के प्रेजेंटेटर, ट्रेनर या फिर टीचर खासकर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो माउस पॉइंटर को हाइलाइट करके कोई प्रेजेंटेशन को एक्सप्लेन कर रहे हैं या फिर कोई ट्रेनिंग दे रहे है।
इस ऐप्लिकेशन की मदद से आपके माउस के कर्सर को हाइलाइट कर सकते हैं। जो माउस का पॉइंटर है उसको हाइलाइट कर सकते हैं, या फिर विज़ुअलाइज़ेशन कर सकते हैं या फिर मैग्निफायर से फोकस कर सकते हो, ऐसे ढेर सारे ऐक्शन आप पॉइंटर फोकस की मदद से आपके माउस के साथ कर सकते।
AutoHotkey Software
AutoHotkey माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के लिए एक फ्री और ओपन-सोर्स कस्टम स्क्रिप्टिंग भाषा है, जिसका उद्देश्य शुरू में आसान कीबोर्ड शॉर्टकट या हॉटकी, तेज मैक्रो-क्रिएशन और सॉफ्टवेयर ऑटोमेशन प्रदान करना है।
जो कंप्यूटर के उपयोगकर्ताओं को किसी भी विंडोज एप्लिकेशन में दोहराए जाने वाले कार्यों को स्वचालित करने की अनुमति देता है। उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस को AutoHotkey द्वारा आसानी से बढ़ाया या संशोधित किया जा सकता है
AutoHotkey इन्स्टलैशन में स्वयं की व्यापक सहायता फ़ाइल शामिल होती है, और वेब-आधारित दस्तावेज़ीकरण भी उपलब्ध होते है।
Steps to Download Highlight Mouse Pointer / Cursor pointer downloads
अपने कंप्युटर मे Mouse Pointer को highlight करने के लिए हमे दो file को डाउनलोड करने होते है। पहला AutoHotKey और दूसरा Mouse Pointer की फाइल होती है।
Mouse Pointer फाइल मे हमारे Mouse cursor के अलग अलग इमेज होते है जिसमे Cursor highlight, Pen highlight और Focus और Mouse Pointer फाइल AHK फॉर्मैट मे होती है जिसे चलाने के लिए हमे AutoHotKey ऐप्लकैशन की जरूरत होती है इसीलिए हम दोनों फाइल को इंस्टॉल करेंगे।
- सबसे पहले हम AutoHotKey फाइल को डाउनलोड करेंगे जिसके लिए नीचे बटन पे क्लिक करके फाइल को डाउनलोड करले और फिर नीचे दिए गए स्टेप्स से इंस्टॉल करें।
AutoHotKey को डाउनलोड करने के बाद फाइल पे डबल क्लिक करके उसे run करें, जिसके बाद आपको कुछ इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी।
जिसमे आपको Express Installation के ऑप्शन पे क्लिक करके इसे इंस्टॉल करेंगे।

- जिसके बाद आपके कंप्युटर मे AutoHotKey इंस्टॉल हो जाएगा। अब आपको Mouse Pointer को Download करना है जिसके आपको नीचे दिए गए बटन पे क्लिक करना है।
- Mouse Pointer download होने के बाद रन करें और आप देखेंगे की आपके माउस के curser हाइलाइट होने लगा है। अब चलिए थोड़ा इसकी सेटिंग को समझते है।
- आपको टास्क बार के दाहिने ओर नीचे के तरह Show hidden icons के arrow पर क्लिक करें

- उसके बाद आपको Cursor Highlighter पे Right Click करना है। फिर आपको सेटिंग के ऑप्शन पे जाना है।

- Setting मे जाने के बाद HotKeys के ऑप्शन पे क्लिक करें और अलग अलग Mouse Pointer के अपना Shortcut keys को सेट करें और Save पे क्लिक करें। जब सभी shortcut keys सेट हो जाए तो Done पे क्लिक करें।

अब आपका Mouse Pointer तैयार है अब आप अपनी जरूरत के अनुसार Mouse pointer को इस्तेमाल करें
Computer Fundamentals Course in Hindi
Best Computer Fundamentals Course, Learn about Windows, Microsoft Word, PowerPoint, Excel, Desktop Support, Basic Computer Skills and more.
Course Features
✅सभी कोर्सेस सरल हिंदी भाषा में
✅Computer Fundamental बेसिक से एडवांस कोर्सेस
✅40+ DETAIL वीडियोस 📹
✅ कोर्स प्रैक्टिस फाइल्स उपलब्ध
✅कोर्स कम्पलीशन सर्टिफिकेट
✅इंस्टेंट एक्सेस –
⬇️ Download Video in APP
Free BONUSES-
✅ PDF शॉर्टकट्स
✅ MS Excel e-book in हिन्दी
✅ MS Word e-book in हिन्दी
✅ MS PowerPoint e-book in हिन्दी
👨💼 This course is Created by : Satish Dhawale
सतीश सर को कंप्यूटर के क्षेत्र में टीचिंग का लगभग 16 साल का अनुभव हैं जिसमे उन्होंने 14 साल तक ऑफलाइन कंप्यूटर संस्थान में 40000+ से अधिक स्टूडेंट्स को और अपने Online अपने Learn More Channel के माध्यम से लगभग 17,00,000+ से ज्यादा स्टूडेंट्स को कंप्युटर कि शिक्षा देने का कार्य किया हैं। YouTube: 7 Silver and 1 Gold Button Award Winner for their 7 YouTube Channels