CorelDRAW Tips in Hindi to create Image with Text Effect
ये कैसे बनाया होगा ?
तो अगर आप जानना चाहते है की निचे दिए गए इमेज का इफ़ेक्ट कोरलड्रॉ में कैसे दिया तो आपको निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने है |
१) कोरलड्रॉ में एक इमेज इम्पोर्ट कीजिये जैसे मैंने विराट कोहली की इमेज इम्पोर्ट की है और ये इमेज आप चाहते हो तो मैंने निचे लिंक दी है इसे डाउनलोड करने के लिए
२) अब आपको एक रेक्टेंगल इमेज के आधे भाग से ड्रा करके उसे ब्लाक कलर देखे इमेज के पीछे रखा है
रेक्टेंगल ड्रा करने के लिए शॉर्टकट के : F6
और इमेज के पीछे भेजने के लिए CTRL + पेज डाउन
३) अब आपको सबसे पहेल तो इमेज का डुप्लीकेट करना है उसके लिए आप CTRL + D प्रेस कर सकते है या कीबोर्ड पे बड़ा + का SIGN है उसे प्रेस कर सकते है
४) डुप्लीकेट इमेज एक दूसरे के ऊपर ही रहनी चाहिए जरा भी इधर उधर नहीं
५) अब आपको शेप टूल की मदत से इसे क्रॉप कर लेना है ऊपर वाली इमेज को राइट से और पीछे वाली इमेज को लेफ्ट से इससे आपके पास आधी आधी दो इमेज होगी
६) इसे आप BITMAP मेनू में जाकर कलर स्केल – ग्रेस्केले कर दीजिये (ब्लैक एंड WHITE)
७) अब आपको टेक्स्ट टाइप करना है , एक की निचे एक इमेज में जैसे दिखाया है
८) इमेज क़े राइट साइड क़े आधे पार्ट को सेलेक्ट करके – इफ़ेक्ट मेनू – पावर क्लिप – प्लेस इनसाइड कंटेनर पे क्लिक करके टेक्स्ट पे क्लिक करे
९) और आप उस टेक्स्ट तो WHITE कलर देखे रखे
१०) इमेज को प्रॉपर एडजस्ट करने क़े लिए – इफ़ेक्ट मेनू – पावर क्लिप – एडिट कंटेंट करे
११) अब इमेज को ज्वाइन करे
DOWNLOAD VIRAT KOHLI PNG IMAGE
ये CORELDRAW का वीडियो देखना है तो निचे दिया है |
आशा है आपको इस ब्लॉग में CORELDRAW की जानकारी मिली होगी और ऐसे ही ब्लॉग पड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक्स पे क्लिक करे |
कंप्यूटर टिप्स || एक्सेल टिप्स || टैली टिप्स || ऑटोकैड टिप्स || वर्ड टिप्स || एक्सेल एग्जाम || टैली एग्जाम