Learn More

Array कमांड का यूज़ कैसे करना है Auto-CAD 2019 में – How to use array command in Auto-cad 2019

ऐरे कमांड का यूज़ कैसे करना है Auto-CAD 2019 में  – How to use array command in  Auto-cad 2019

Array Command in Autocad, Auto-CAD 2019

अगर आप ऑटोकैड ऐरे कमांड २०१९ में जानना चाहते है कैसे करना है तो ये सही ब्लॉग है आपके लिए
तो सबसे पहले आपको AUTO-CAD 2019 में मिलेंगे तीन ऐरे कमांड

1) Rectangular Array  ( रेक्टेंगुलर ऐरे )

2) Path Array (पाथ ऐरे )

3) Polar Array (पोलार  ऐरे)


ये तीनो ऐरे कमांड स्टेप बी स्टेप जानते है

१) Rectangular Array  ( रेक्टेंगुलर ऐरे ) – ये ऐरे किसी भी ऑब्जेक्ट को रोज़ और कॉलम रिपीट करता है
स्टेप्स :

१) सबसे पहले एक ऑब्जेक्ट ड्रा कीजिये

२) MODIFY पैनल में से ऐरे में रेक्टेंगुलर ऐरे पे क्लिक कीजिये

३) उस ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करना है

४) राइट क्लिक करना है

जैसे ही राइट क्लिक करोगे तो आपको निचे इमेज में दिया उस तरह का ऐरे मिल जायेगा

rectangular array in auto-cad
ये कमांड अप्लाई होने के बाद ऊपर आपको ऐरे क्रिएशन टॅब मिलता है उसमे क्लिक करके आप इस ऐरे में चेंजेस कर सकते है जैसे की COLUMNS और ROWS बढ़ाने है
या कॉलम और रोज़ के बिच का डिस्टेंस बढ़ाना है ऐसी और इसके जैसे और भी सेटिंग्स हम कर सकते है
2) Path Array (पाथ ऐरे ) – 
 

१) सबसे पहले एक ऑब्जेक्ट ड्रा कीजिये और पाथ भी ड्रा कीजिये जैसे निचे इमेज में एक सर्कल ऑब्जेक्ट है और SP लाइन से CURVE PATH ड्रा किया है

२) MODIFY पैनल में से ऐरे में पाथ ऐरे पे क्लिक कीजिये

३) उस ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करना है फिर राइट क्लिक करना है फिर पाथ को सिलेक्ट करना है

४) राइट क्लिक करना है फिर आपको रिजल्ट मिल जायेगा

५) इस ऐरे कमांड को भी कस्टमाइज कर सकते है ऊपर ऐरे क्रिएशन टूलबार है उसपे क्लिक करके

Path array in auto-cad, Path Array in cad 2019

3) Polar Array (पोलार  ऐरे) :

१) सबसे पहले एक ऑब्जेक्ट ड्रा कीजिये जैसे एक circle ड्रा कीजिये और उसके ऊपर एक छोटासा circle ड्रा कीजिये

२) MODIFY पैनल में से ऐरे में POLAR ARRAY  पे क्लिक कीजिये

३) छोटे CIRCLE कोई सेलेक्ट करना है फिर राइट क्लिक करना है उसके बाद सेंटर पॉइंट के लिए बड़े CIRCLE का सेण्टर पॉइंट लेना है

४) राइट क्लिक करना है फिर आपको रिजल्ट मिल जायेगा

५) इस ऐरे कमांड को भी कस्टमाइज कर सकते है ऊपर ऐरे क्रिएशन टूलबार है उसपे क्लिक करके

Spread the love

Leave a Comment

4 Most effective Laptop Touchpad Tips What is Basic Computer Course (BCC) course in Hindi? How to hide WIFI Name of our Router in Hindi? 10 useful website for graphic user in hindi Mouse Setting की ये tricks आपको नहीं पता, तो सब बेकार हैं।