ऑटोकैड २०१९ फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड कैसे करे? || Auto-CAD 2019 Free Download
तो अगर आप एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट हो या आप एक आर्किटेक स्टूडेंट हो तो आपको ऑटोकैड सॉफ्टवेयर की जरुरत होगी या आप cad के टुटर भी हो सकते है तो आपको AUTO-CAD पढ़ाने के लिए इस सॉफ्टवेयर की जरुरत होती है तो आप सबके लिए गुड न्यूज़ ये है की AUTO DESK कंपनी याने CAD की कंपनी ने CAD स्टूडेंट के लिए Auto-CAD Student free version रखा है तीन साल के लिए चलिए डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करना है जानते है उसके स्टेप्स
१) सबसे पहले निचे लिंक दिए है उसपे क्लिक कीजिये
Auto-CAD-2019 Free download link -CLICK HERE
२) फिर आपको क्रिएट अकाउंट पे क्लिक करना होगा
३) फिर आपको कंट्री सेलेक्ट करना होगा
४) कंट्री इंडिया सिलेक्ट करने के बाद एजुकेशनल रोल सेलेक्ट कीजिये याने स्टूडेंट हो तो स्टूडेंट
५) नेक्स्ट बटन पे क्लिक कीजिये और आपका नाम और ईमेल id टाइप कीजिये जो एक्टिव id है वही टाइप कीजिये क्यूंकि उसपे वेरिफिकेशन मेल आएगा
६) फिर आपने जो ईमेल ID एंटर किया है वो लॉगिन कीजिये AUTO DESK का वेरिफिकेशन इ-मेल पे क्लिक कीजिये और उसमे वेरीफाई लिंक पे क्लिक कीजिये
७) फिर आपको आपके कॉलेज नाम एंटर करना है और कॉलेज नहीं है तो EXAMPLE के लिए कोई भी कॉलेज का नाम एंटर कर सकते है आप
८) निचे आपको एनरोल फ्रॉम में आज का मंथ सेलेक्ट करना है और करंट ईयर और ग्रेजुएट इन ३ साल के बाद का मंथ और ईयर तभी आपको आज से तीन साल के लिए लाइसेंस मिलेगा
९) ये स्टेप्स के बाद सिंपल CAD का डाउनलोड पेज ओपन होगा
१०) विंडोज ७ सर्विस पैक १ अगर आपकी ऑपरेटिंग सिस्टम है तो AUTO-CAD – २०१८ तक के कोई version आप इनस्टॉल कर सकते है
११) अगर आपकी ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज ७ है तो AUTO-CAD २०१६ तक के VERSION इनस्टॉल होंगे ये बात ध्यान में रखिये और विंडोज १० है तो आप AUTO -CAD २०१९ इनस्टॉल कर सकते है
१२) VERSION सेलेक्ट करने के बाद डाउनलोड और रन कीजिये उस डाउनलोड फाइल को
१३) नेक्स्ट नेक्स्ट ये स्टेप्स फॉलो करके इनस्टॉल कीजिये.