Learn More

HDD vs SDD in Hindi दोनों मे कौन सा बेहतर है?

HDD vs SDD in Hindi: क्या आप भी सोच रहे है अपने कंप्युटर के लिए HARDDISK खरीदे या फिर SSD? 

अक्सर लोग जब कंप्युटर या लैपटॉप खरीदने की सोचते है तो कन्फ्यूज़ हो जाते है की SDD ले या फिर HDD और उन्हे HDD और SDD के बारे मे और दोनों मे क्या अंतर है (HDD vs SDD in Hindi) यह नहीं पता होता है।

तो मैं आपको बतौ HDD का फूलफॉर्म Hard Disk Drive होता है,

और SDD का फूल फॉर्म Solid State Drive होता है।

दोनों का ही उपयोग कंप्युटर मे Data स्टोर करने के लिए किया जाता है।

सबसे पहले इन दोनों के मतलब और बीच कर अंतर (HDD vs SDD in Hindi) समझने के जरूरत होती है।

जिसके लिए हमने पहले HDD और SSD के बारे ब्लॉग्स लिखे है।

दोस्तो, मै उम्मीद करता हू कि आपने हमारे HDD और SSD कि दोनों पोस्ट पढी होगी। 

अगर आपने अभी तक उन ब्लॉग्स को नहीं पढ़ी है तो नीचे दिये हुये  दोनों लिंक पें क्लिक करके HDD और SSD के बारे में आप जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इसके अलावा हमारे Computer Tips के केटेगरी मे आप ढेर सारे Computer Tips और Computer से जुड़े टोपिक्स को पढ़ सकते है।

12 Point between HDD vs SDD in Hindi

नीचे हमने HDD vs SDD in Hindi के बीच मे क्या अंतर और दोनों मे क्या फरक है उसे बताया है।

  1. SPEED TEST की बात करे तो SSD(SOLID STATE DRIVE), HDD(HARDDRIVE) के मुकाबले कई गुना बेहतर है। और SDD काफी speed के साथ काम करता है।
  2. Data Transfer: अगर डेटा ट्रान्सफर की बात करे तो भी SSD बहुत अच्छा डाटा ट्रैन्स्फर की स्पीड प्रदान करता है। उसके मुताबिक HDD डेटा ट्रान्सफर के लिए SSD से कम स्पीड प्रदान करता है।
  3. Start Time: SSD का युज करके असेंबल किये हुये कंप्युटर को START होने मे कुछ मिलीसेकंद का टाइम लगता है। वैसे HDD का युज करके असेंबल किये हुय कंप्युटर को START होने मे कुछ सेकंड का टाइम लगता है।
  4. Storage: SSD मे डेटा को सेमिकंडक्टर मटेरियल से बने IC’s (Integrated Circuits) मे स्टोर किया जाता है। HDD मे मॅग्नेटिक प्लेटर के उपर डेटा को स्टोर किया जाता है।
  5. Noise: SSD मे Moving पार्ट न होने के कारण Noise पैदा नही होती। HDD मे Read- write head के कारण Noise पैदा होता है।
  6. Power: SSD मे कम पॉवर की डिमांड होती है। HDD मे जादा पॉवर की डिमांड होती है।
  7. Heating issue: SSD मे कम पॉवर की डिमांड होने की वजह से Heat भी कम पैदा होती है। HDD मे High पॉवर की डिमांड से Heat भी जादा पैदा होती है।
  8. Data Erase: SSD के उपर किसीं भी मॅग्नेटिक इफेक्ट का परिणाम नही होता, इसिलिये SSD मे स्टोर डेटा मॅग्नेटिक इफेक्ट से Safe होती है। HDD मे स्टोर डेटा के उपर मॅग्नेटिक इफेक्ट का परिणाम होता है इसिलिये इसमे डेटा Erase होने के चान्सेस जादा होता है।
  9. Price: SSD की किंमत जादा होने के कारण जादा डेटा स्टोर करनेवाली SSD बनाई नहीं जाती। HDD की किंमत कम होने के कारण यह जादा डेटा स्टोर करनेवाली HDD भी बनाई जाती है।
  10. Vibration: SDD मे किसी भी प्रकार की कोई भी मूविंग या घूमते हुए पार्ट्स नहीं होते है इसीलिए इसमे किसी भी प्रकार की वाइब्रैशन नहीं होती है, और वहीं दूसरी तरफ HDD मे मूविंग पार्ट्स होते है जिसमे platters की spinning होती है तो घूमती है और इस कारण इसने Vibrations भी होती है।
  11. Encryption: अगर Encryption की बात करें तो SDD और HDD दोनों ही एन्क्रिप्शन मे FDE – Full Disk Encryption होती है।
  12. File Opening Speed:अगर HDD और SDD के बीच मे File Opening Speed की बात करे तो यहाँ पे भी SDD बेहतर साबित होता है।

अगर आप भी एक अच्छा SDD वाला laptop लेना चाहते है तो आप Amazon से इस Laptop को चेक कर सकते है।

Computer Fundamental Course in Hindi

दोस्तों अगर आपको कम्प्यूटर के बारे मे कुछ भी जानकारी नहीं है और आप Computer को सीखना चाहते है तो आपको Learn More Pro प्लेटफॉर्म पे सतीश सर द्वारा बनाए गए Computer Fundamental Course को लेना चाहिए है। जो काफी डिस्काउंट मे चल रहे है।

जिसमे आपको Computer के Hardware के साथ साथ Software की भी जानकारी दी जाती है। इसके Computer के एक एक पार्ट के बारे मे डिटेल्स मे बताया जाता है।

Spread the love

Leave a Comment

4 Most effective Laptop Touchpad Tips What is Basic Computer Course (BCC) course in Hindi? How to hide WIFI Name of our Router in Hindi? 10 useful website for graphic user in hindi Mouse Setting की ये tricks आपको नहीं पता, तो सब बेकार हैं।