Learn More

Combine Multiple sheet data in Excel Using Power Query in Hindi

How to Merge data in Excel | Combine Multiple sheet data in Excel Using Power Query in Hindi

इस ब्लॉग में आप एक्सेल के बहुत सारी  शीट का डाटा कंबाइन करना सीखोगे |

अगर आपके पास २ या २ से ज्यादा शीट्स है और आप चाहते है की वो सभी शीट का डाटा एक शीट में आये और अगर आप किसी शीट में चेंज करते हो तो कंबाइन किया हुआ डाटा वाले शीट में भी वो changes हो तो इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे :

१) अगर आप Excel  २०१० या फिर एक्सेल Excel  2013   इस्तेमाल कर रहे हो तो आपको निचे दिए गए लिंक्स से पावर क्वेरी डाउनलोड करनी होगा |

डाउनलोड पावर क्वेरी क्लिक करे | 

२) और अगर आपके पास Excel  २०१६ या फिर Excel 2019 Version है तो आपको डाउनलोड करने की जरुरत नहीं ये ऑप्शन आपको डाटा टैब  में मिलेगा |

३) अब डाउनलोड करने के बाद इसे इनस्टॉल करे, ध्यान में रखे की इसे इनस्टॉल के टाइम पे एक्सेल सॉफ्टवेयर बंद रखे |

४) अब आपको वो सारी शीट्स को टेबल में कन्वर्ट करना है जिसको आपको मर्ज करना है |

Select Sheet data then – Insert – Table – Ok

५) अब आपको पावर क्वेरी टैब  में टेबल और रेंज पे क्लिक करना है – पावर क्वेरी एडिटर ओपन होगा – उसमे आपक अपेण्ड क्वेरी पे क्लिक करना है और ३ और ३ से ज्यादा टेबल ऑप्शन पे क्लिक करके टेबल १ तीन बार ऐड करना है और दोने करना है |

६) अब आपको एडवांस एडिटर ये ऑप्शन पे क्लिक करना है और निचे दिया गया कोड की कोड एडिट करना है |

एडवांस एडिटर कोड :

आशा है आपको इस ब्लॉग में Excel Power Query  की जानकारी मिली होगी और ऐसे ही ब्लॉग पड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक्स पे क्लिक करे |

मेरी वेबसाइट पे है Computer Courses 90% Discount के साथ   :

Click to Buy Courses

कंप्यूटर टिप्स   ||  एक्सेल टिप्स   ||  टैली टिप्स  ||  ऑटोकैड टिप्स  || वर्ड टिप्स || एक्सेल एग्जाम  ||  टैली एग्जाम 

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिया गया वीडियो आप देख सकते है |

डाउनलोड एक्सेल प्रैक्टिस फाइल क्लिक करे | 

Spread the love

2 thoughts on “Combine Multiple sheet data in Excel Using Power Query in Hindi”

  1. Dear Satish, is there any difference between the course videos in your Package and that you have shared in youtube?

    Reply
  2. Dear Sir I Am Facing this problem in Power query
    Expression.Error: We couldn’t find an Excel table named ‘Table9’.

    Reply

Leave a Comment