Learn More

यूट्यूब की शॉर्टकट कीज़ || YouTube Keyboard Shortcuts

यूट्यूब की शॉर्टकट कीज़  || YouTube Keyboard Shortcuts

YOUTUBE SHORTCUTS IN HINDI
अगर आप डेकटॉप या लैपटॉप पे रोज़ यूट्यूब यूज़ करते हो तो भाई आपको ये यूट्यूब के शॉर्टकट्स पता होने चाहिए जिससे आप अपने लैपटॉप डेस्कटॉप पे यूट्यूब स्मार्टली यूज़ कर पावोगे | जिन्हे दोस्तों वीडियो का स्पीड बढ़ाने से लेकर वीडियो फॉरवर्ड और बैकवर्ड करना ऐसी कई सारी शॉर्टकट्स है जो आपको जानना बहोत जरुरी है
तो ये है वो यूट्यूब शॉर्टकट्स
 
१) वीडियो पॉज और प्ले करना :
अगर आप चाहते जो करंट वीडियो चालू है उसे पॉज किया जाये तो सिंपल है बस आपको ये प्रेस करना है कीबोर्ड पे “K”  ये अल्फाबेट प्रेस कीजिये और फिर रिजल्ट देखिये, वीडियो पॉज हो जायेगा अब आपको दुबारा “K”  प्रेस करना है और फिर प्ले होगा |
२) वीडियो १० सेकण्ड्स फॉरवर्ड या १० सेकण्ड्स बैकवर्ड करना :
तो आपको करना वीडियो १० सेकण्ड्स आगे तो बस “L” प्रेस कीजिये और ऐसे ही “L” प्रेस करके १०,१० सेकण्ड्स आगे जाते रहोगे | ठीक वैसे ही १० , १० सेकण्ड्स बैकवर्ड आना है तो “J” प्रेस करते जाईयेगा और ऐसे ही अगर आप ५, ५  सेकण्ड्स आगे या पीछे लेना चाहते हो तो बस आपको कीबोर्ड राइट और लेफ्ट एरो के प्रेस करना है |
३) वीडियो का स्पीड बड़हन या काम करना :
आपको वीडियो का स्पीड बढ़ने के लिए कीबोर्ड पे “SHIFT+> ” ये प्रेस करना होगा और स्पीड काम करने के लिए “SHIFT + <” ये प्रेस करना होगा
४) वीडियो को MINI PLAYER  में ओपन करना :
ये बहोत सिंपल है वीडियो को मिनी प्लेयर में लाने के लिए आपको  ” I “  ये अल्फाबेट प्रेस करना है
५) वीडियो को सिनेमा मोड में ओपन करना :
अगर आप यूट्यूब के वीडियो को सिनेमा मोड में ओपन करना चाहते है तो बस “T” प्रेस कीजियेगा
६) वीडियो फुल स्क्रीन में देखने के लिए :
तो वीडियो फुल स्क्रीन में देखना है तो बस आपको “F”  प्रेस करना है और फूल स्क्रीन हटाने के लिए दुबारा “F” प्रेस कीजियेगा
७) वीडियो स्टार्टिंग से दुबारा शुरू करने के लिए :
इसके लिए आपको कीबोर्ड पे जीरो “0”  प्रेस करना होगा या आप HOME  की प्रेस करके भी कर सकते है
८) वीडियो का आवाज म्यूट याने की बंद करने की लिए :
आपको यहाँपे बस “M” प्रेस करना है
९) वीडियो आवाज बढ़ाने कजे लिए और काम करने की लिए :
आप यहाँपे अगर TAB के प्रेस करने की बाद सिलेक्शन को साउंड आइकॉन पे लेके आते हो उसके बाद “UP ARROW” और “DOWN ARROW” कीज़ प्रेस करके आवाज बढ़ा सकते है और कम कर सकते है
१०) अगर नेक्स्ट वीडियो या प्रीवियस वीडियो देखना है तो :
यहाँपे आपको नेक्स्ट वीडियो की लिए “SHIFT +N” प्रेस करना है या प्रीवियस वीडियो की लिए  “SHIFT + P”  ये प्रेस करना है ध्यान रखे प्रीवियस की शॉर्टकट्स खाली प्लेलिस्ट में चलती है |
 
 
Spread the love

Leave a Comment