विंडोज के शॉर्टकट्स जो बहुत कम लोग जानते है
हेलो दोस्तों ,
कंप्यूटर USERS हो ….!!! तो पता होनी चहिये कुछ विंडोज के मज़ेदार शॉर्टकट्स…KEYS ……!! नहीं मालूम है…..?????? कोई बात नहीं ..!! चलो मैं बता देता हु……
आज मैं आपको बताऊंगा Windows 10 की कुछ इंटरेस्टिंग और Amazing सी शॉर्टकट keys …….!! अगर यह नहीं सीखा तो कुछ नहीं सीखा ……!!!!!!
तो चलिए शुरू करते है विंडोज 10 के शॉर्टकट keys के साथ ……
1) WINDOWS + L
अगर आप एक ट्रैवलर हो और आप अपना LAPTOP साथ में लेकर जाते हो ……और आप चाहते हो की कोई भी आपके अलावा आपका LAPTOP एक्सेस ना कर पाए तो आप इस शॉर्टकट के (WINDOWS + L) का यूज़ करके अपने लैपटॉप को LOCK कर सकते ……साथ ही साथ अपना account स्विच भी कर सकते हो……..
2) WINDOWS + CTRL + UP AND DOWN ARROW
अगर आप विंडोज 10 यूज़ करते हो और आप को कोई भी प्रोग्राम को आप कीबोर्ड की हेल्प से MINIMIZE और MAXIMIZE करना चाहते हो तो आप इन शॉर्टकट keys का यूज़ करे ….
i) WINDOWS + CTRL + DOWN ARROW (MINIMIZE)
WINDOWS + CTRL + DOWN एरो का यूज़ करके आप किसी भी प्रोग्राम को मिनीमाइज कर सकते है..
ii) WINDOWS + CTRL + UP ARROW (MAXIMIZE)
WINDOWS + CTRL + UP ARROW का उसे करके किसी भी मिनीमाइज विंडो को maximize कर सकते है ..|
3) WINDOWS + ALPHA NUMERIC KEYS
अगर आप के टास्कबार पर कोई प्रोग्राम लिस्ट AVAILABLE है और आप उसे WITHOUT माउस ओपन करना चाहते हो तो आप WINDOWS + ALPHA NUMERIC KEYS का यूज़ करके टास्कबार के प्रोग्राम्स को WITHOUT माउस क्लिक रन कर सकते हो…..
4) WINDOWS + (,) COMMA
अगर आप कुछ वक़्त के लिए (TEMPORARY) MINIMIZE करना चाहते हो तो WINDOWS + (,) COMMA का यूज़ करके आप टेम्पररी मिनीमाइज कर सकते (लेकिन विंडोज KEY को प्रेस करके रखे) और फिर से आपको MAXIMIZE करना है तो विंडोज KEY को रिलीज़ करदे और छोड़ दे …..
5) WINDOWS + P
windows + P का यूज़ करके आप प्रेजेंटेशन मोड को इनेबल कर सकते है……..जिसमे आपको यह ऑप्शन देखने मिलेंगे…….
i) PC SCREEN ONLY
ii) DUPLICATE
iii) EXTEND
iv) SECOND SCREEN ONLY….
6) WINDOWS + M – इस शॉर्टकट्स की से सभी प्रोग्राम मिनीमाइज होंगे एकसाथ
7) WINDOWS + D – इस शॉर्टकट की का यूज़ करने से आप डेस्कटॉप और रनिंग एप्लीकेशन के बिच में क्विकली स्विच हो सकते है एक बार CTRL + D करने पर आप डेस्कटॉप पे जा सकते है और दुबारा CTRL + D करने पर आप डेस्कटॉप से रनिंग आप्लिकेशन में आ सकते है
very important and useful sir