hide WIFI Name – दोस्तों, क्या आपके साथ ऐसा होता है कि आपके पड़ोसी आप से बार-बार आपके वाईफाई का पासवर्ड मांगते हैं और आपका वाईफाई फ्री में यूज़ करते हैं और आप चाह के भी मना नहीं कर पाते हैं।
Table of Contents
क्या आप भी अपने वाईफाई का नाम हाइड (hide WIFI Name) करना चाहते हैं?
अगर आपका WIFI नेटवर्क है और आपसे आपके पड़ोसी आपसे WIFI पासवर्ड बार बार मांगते है और आपको इंटरनेट फ्री में यूज़ करते है।
तो अगर आप चाहते है कि आपका WIFI चालू रहे लेकिन किसी को भी उसका नाम ना दिखाई दे। इसके लिए मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि आप जो आपका वाईफाई का नाम है उसको हाइड कर दें जिससे कि क्या होगा आपके वाईफाई का नाम किसी को भी दिखाई नहीं देगा। न रहेगी बास न बजेगी बाँसुरी!
तो इसके लिए क्या करेंगे और अगर आप आपका WIFI नाम हाईड करते है तो आप आपके DEVICES यानि आपके कंप्यूटर या मोबाइल में अपने वाईफाई को कैसे कनेक्ट करेंगे?
Steps to hide WIFI Name in hindi
तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिसकी मदत से आप आपके वाईफाई के नाम को आसानी से हाइड कर पाएंगे।
- तो अपने मोबाइल या कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कर लेना है।
- उसके बाद आपको ब्राउजर के एड्रेस बार में आपके राऊटर का IP ADDRESS एंटर करना है।
- अब राऊटर का IP ADDRESS कैसे पता करे ये सवाल है तो राऊटर के निचे एक स्टीकर होता है जिसमे राउटर का IP Address लिखा होता हैं। जैसे की 192.168.0.1 इस तरह से।
- एंटर करने के बाद आप के सामने एक स्क्रीन आएगी। जिसमे आपको लॉगिन करना होगा और पासवर्ड एंटर करना होगा। अब ID और PASSWORD आपको पता नहीं है तो सिंपल है सभी नेटवर्क के ID और PASSWORD दोनो डिफ़ॉल्ट ADMIN ही होता है।
- अब लॉगिन होने बाद आपको Wireless ऑप्शन पे क्लिक करके Basic setting पे क्लिक करना है
- Enable SSID Broadcast पे जो चेक है उसे UNCHECK करना है यानि उसे हटा देना है।
और फिर Save पे क्लिक करना है, अब आपके WIFI का नाम गायब हो जाएगा। लेकिन आपका वाईफाई चालू रहेगा और उसका नाम नहीं दिखाई देगा।
How to connect hidden WIFI in device in hindi?
- तो अब अगर आप मोबाइल पे WIFI कनेक्ट करना चाहते है कोई भी मोबाइल के Wifi की सेटिंग में ADD NETWORK में जाना है
- और फिर आपको आपके WIFI नाम और पासवर्ड टाइप करना होगा।
- अगर आपके WIFI का नाम और पासवर्ड आपको पता है तो ही आप कनेक्ट कर सकते है।
- ध्यान रखे कुछ राऊटर में सेटिंग्स राऊटर रीस्टार्ट होने के बाद अपडेट होती है तो बस इसके लिए आप राऊटर RESTART करना होगा।
Computer Tips in Hindi
- F1 to F12 function keys shortcut on keyboard uses in hindi
- Google sheets to excel automatically in hindi | गूगल शीट का लाइव डाटा एक्सेल मे इम्पोर्ट कैसे करें।
- 50 keyboard shortcuts in Hindi download Free PDF Notes
- काभी सोचा है, Truecaller को आपका नाम कैसे पता चलता है?
- Run Command – ये 1 सेकंड मे काम करता है। रन कमांड क्या है?
- कंप्यूटर ड्राइव को 1 मिनट में अपने कंप्यूटर से गायब करे | अमैज़िंग कंप्युटर ट्रिक
- Types of images in Hindi- | जो 90% लोगों को नहीं पता | Raster Vs Vector