Learn More

Wi-Fi क्या होता है? और ये काम कैसे करता है? What is the Wi-Fi And How it work in Hindi?

अभी तो सभी Wi-Fi का इस्तमाल करते है. पर आपने कभी सोचा है कि ये Wi-Fi क्या होता है। तो आज हम जानेगे कि दरसल ये क्या होता है।

https://www.learnmoreindia.in/

Wi-Fi से पहले आपने Internet का इस्तमाल किया है। Internet का जन्म तो Network से हुआ है आपको Network क्या है ये मालूम नहीं तो हमने इसके उपर एक पोस्ट डाली हैं। जिसकी लिंक हमने नीचे दी हैं।

पहले कोई भी information digital तरिकेसें भेजने के लिए केबल्स का एक मात्र पर्याय था। केबल्स से हि Internet connection लिया जाता था। किंतु आपको पता है हमारे यहॉ लोंगोको बिना किसी रुकावट से काम करना पसंद है। 

Wi-Fi क्या होता है?

Wi-Fi का पुरा नाम Wireless-Fidelity हैं। ये एक नामक वायरलेस टेकनॉलॉजि है। जिसके द्वारा हम बिना वायर इंटरनेट से जुडे रहते हैं। सन १९९१ में जोन ओ’सुलिभन ने ऑस्ट्रेलिया में खोज निकाला था।

वायफाय हमें हाय-स्पीड वायरलेस इंटरनेट और नेटवर्क प्रदान करने के लिए रेडिओ तंरंगो का इस्तेमाल करता हैं।

Wi-Fi कैसे काम करता हैं?

वाई-फाई किसी भी केबल या तारों के उपयोग के बिना एक उच्च गति इंटरनेट कनेक्शन और नेटवर्क कनेक्शन है। वायरलेस नेटवर्क तीन आवश्यक तत्व संचालित कर रहा है जो रेडियो सिग्नल, एंटीना और राउटर हैं। रेडियो तरंगोसे हीं  वाई-फाई नेटवर्किंग को संभव बनाती हैं। 

https://www.learnmoreindia.in/2020/07/wi-fi-what-is-wi-fi-and-how-it-work-in.html
Tree Diagram of Wifi Network

ऍंटेना द्वारा रेडिओ तंरंगो को फैलाया जाता हैं। और राउटर इस रेडिओ लहरो को रेसिइव्ह करता हैं, और फिरसे राउटर वह सिग्नल हमें प्रदान करता हैं। हमारे डिव्हाईस में राउटर द्वारा भेजे गये सिग्नल रेसिइव्ह करने के लिए एक हार्डवेअर उपकरण दिया जाता है। जिसके द्वारा हम अपने मोबाईल, कॉम्पुटर, टीव्ही, आदि डिव्हायसेस को Wi-Fi से कनेक्ट होते है।   




  

 

Special Offer on Our Courses 

LEARN MORE PRO CLICK HERE

आशा है आपको इस ब्लॉग में WI-FI  की जानकारी मिली होगी और ऐसे ही ब्लॉग पड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक्स पे क्लिक करे |

कंप्यूटर टिप्स   ||  एक्सेल टिप्स   ||  टैली टिप्स  ||  ऑटोकैड टिप्स  || वर्ड टिप्स || एक्सेल एग्जाम  ||  टैली एग्जाम 

Spread the love

Leave a Comment