Learn More

Which is best for you? HDD VS SSD…

SSD Vs HDD क्या है?

Full Form of SSD vs HDD full form क्या है?

हेल्लो दोस्तों, अगर आप कभी डेस्कटॉप कंप्यूटर पीसी खरीदने (If you ever Buy Desktop Computer PC) जाते है तो SSD Vs HDD का नाम तो जरूर सुना होगा यह होता क्या है कुछ लोगों को मालूम होगा और कुछ लोगों को नहीं मालूम होगा। आज के समय में SSD आजकल बहुत ही तेजी से पोपुलर (Popular) होती जा रही है। जिससे कंप्यूटर या लैपटॉप (Computer or Laptop) की स्पीड (Speed) 2 गुना तेजी से बढ़ती जा रही है। क्या आप सभी जानते है की SSD का Full Form क्या है? और HDD का Full Form क्या है?

Full Form Of SSD (Solid State Drive) यह हमारे कंप्यूटर (Computer) में उपलब्ध Hard Disk की तरह ही Data को स्टोर (Data Store) करने का काम करती है। जैसे की हमारे स्मार्टफोन (Smart Phone) में मेमोरी कार्ड (Memory Card) का कार्य (Work) होता है।

SSD Hard Disk से 2 गुना तेजी से काम करती है। SSD के तेज़ काम (Fast Work) करने के पीछे कई रीज़न है सही मायने में माना जाये तो यह HDD का अपडेटेड वर्शन (Updated Version) है। (There are Many Reasons behind the Fast Work of SSD (If It Is True), It Is an Updated Version of the HDD).

जिस में नयी टेक्नोलॉजी (New Technology) का इस्तेमाल कर के इसे अपडेट (Update) किया गया है। यह साधारण HDD के मुकाबले वज़न में हल्की और छोटी होती है। (It is Lighter and Smaller in Weight than an Ordinary HDD). और HDD के मुकाबले बहुत तेज होती(And much Faster than the HDD) है।

और साथ ही मेहेंगी भी होती है। SSD कंप्यूटर (Computer) को बहुत फ़ास्ट (Very Fast) और कम पॉवर (And Less Power)Consume करने वाला बनाया (Make) गया है।

और यही SSD की ख़ास (Special) बाते हैं की, यह HDD के मुकाबले बहुत फ़ास्ट (Fast) Efficient और कम Power Consume करती है। SSD Flash Storage का ही एक रूप (Form) होता है। जिस तरह से मेमोरी कार्ड (Memory Card) या पेन ड्राइव (Pen Drive) होते हैं। उसी तरह से ये भी होती हैं।

क्या आप Computer सीखना चाहते हो ? पर कोरोना की वजह से क्लास में जाने डर रहे हो ? तो अब चिंता की कोई बात नहीं हम आपके लिए लाये है Computer फूल कोर्सेस वो भी ऑनलाइन जिसे हम घर बैठ सिख सकते है. अभी कोर्स को Start करने के लिए निचे दिए हुए Enroll Now बटन पर क्लिक करें.

Types of SSD? SSD के प्रकार?

SSD के कई प्रकार (Many types of SSD) होते है जिसे उनकी कनेक्टिविटी (Connectivity) और स्पीड (Speed) तथा प्राइस (Price) के हिसाब से बाटा गया है जो निम्न (The Following) है।

(1) SATA SSD: –

SATA Full Form (Serial Advanced Technology Attachment) आता है यह दिखने में बिलकुल एक लैपटॉप (Just a Laptop in Appearance) में लगे हुए Hard Drive की तरह ही होती है जो आसानी से पीसी (PC) में लगे SATA कनेक्टर (Connector) को सपोर्ट (Support) करती है।

जैसे की हम Hard Disk को कंप्यूटर (Computer) से जोड़ते (Connect) है बहुत पहले से मार्केट (Market) में इसी तरह की SSD आई थी और अभी भी चल रही है। इस तरह की SSD को आजकल चलने वाले किसी भी PC में या लैपटॉप (Laptop) में इस्तेमाल किया जा सकता है।

(2) mSATA SDD: –

mSATA Full Form (mini-Serial Advanced Technology Attachment) है अथवा micro SATA mSATA SSD नार्मल स्सद से बिलकुल अलग (Completely Different from Normal breath) होती हैं। यह नार्मल (Normal) SSD से साइज़ में काफी छोटी (Significantly Smaller than SSD) और पतली (Thin) होती है। और दिखने में काफी अलग होती हैं। (And are quite Different in Appearance)

यह दिखने में बिलकुल एक कंप्यूटर (It looks like a Computer) RAM की तरह होती है। और इस की कनेक्टिविटी (Connectivity) की बात करें तो इसे सभी कंप्यूटर (Computer) और PC में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

इस का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास PC mSATA पोर्ट का होना बहुत जरूरी है। इस तरह की SSD लैपटॉप (Laptop) में इस्तेमाल की जाती है। और यह आसानी से बाजारों में मिल जाती है। (And it is Easily Found in the Markets) और यह थोड़ी महँगी भी होती हैं। (And it is also a Bit Expensive.)

(3) M.2 SSD: –

यह SSD दिखने में तो mSATA के जैसी लगती है, लेकिन इस को mSSD का अपडेटेड वर्शन (Update Version) कहा जा है। जो mSATA से बहुत फ़ास्ट (Which is much Faster than mSATA) होती है। लेकिन छोटी होने (But Being Small) के बावजूद भी यह दोनों तरह (It Both Ways) की कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। (Supports Connectivity).

यानी इसे आप नार्मल (Normal) SATA केबल से भी कनेक्ट (Also connect to SATA Cable) कर सकते हैं। यह दिखने में बहुत छोटी (It’s too short to see) होती है, पर इसकी स्पीड बहुत नार्मल SSD से बिलकुल अलग होती है। (Its Speed is Very Different from Normal SSD.) इस तरह के SSD अभी भी कंप्यूटर और लैपटॉप (Computer or Laptop) में इस्तेमाल की जाती है।

(4) SSHD: –

SSHD Full Form (Solid-State Hybrid Drive) है। यह Solid State Drive (SDD) और Hard Disk Drive (HDD) दोनों को मिलाकर बनाई गई है। यानि अगर हम यह कहे की SDD और HDD को मिलकर एक नए लेटेस्ट वर्शन (New Latest Version) का SSD तैयार किया गया है, तो गलत नहीं होगा। यह आज-कल के Laptops और कंप्यूटर में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। (It is Used More in Today’s Laptops and Computers.)

SSD काम कैसे करती है? – How does SSD Work?

जैसा की आप सभी जानते है कि Hard Disk में एक मैग्नेटिक Disk होती है। (As you all know that Hard Disk has a Magnetic Disk.) जिस के घुमने  की वजह से Hard Disk में Data ट्रान्सफर और एक्‍सेस हो पाता है। (Due to which Rotation, Data Transfer and Access can be Done in Hard Disk.)

लेकिन SSD में ऐसा नहीं होता इस में सारा काम सेमीकंडक्टर के जरिए होता है। (But this does not Happen in SSD, in this all the Work is Done through Semiconductor.) इस में कई सारी छोटी-छोटी  Chips लगी होती हैं। (There are many small chips in it.)

जो बिलकुल RAM की तरह होती है। सेमीकंडक्टर मैगनेट डिस्क से ज्यादा अच्छे से आपस में कम्यूनिकेट कर लेते हैं। (Semiconductor Magnets Communicate Better than Disks.) इसीलिए इस में डाटा का ट्रांसफर बहुत तेजी से और जल्दी होता है। (That is why the Transfer of Data is Very Fast and Quick.) और यह समय को भी बचाता है। (And it also Saves time).

SSD vs HDD में क्या अंतर है? (What is the Difference Between SSD vs HDD?)

1 – Speed :  SSD की स्पीड Hard Disk Drive से काफी FAST होती है। (SSD Speeds are much Faster than Hard Disk Drive.) जबकि Hard Disk SSD से बहुत ज्यादा स्लो होती है। (While Hard Disk is much Slower than SSD.)

2 – Power : SSD कम पावर Consume करती है। (SSD Consume Low Power) तो वही HDD ज्यादा पावर Consume करती है। (So the same HDD Consume More Power)

3 – Size : SSD एक नार्मल छोटी साइज कि होती है। (SSD is a Normal Small Size) और HDD बड़ी साइज कि होती है। (And the HDD is of a Large Size.)

4 – Structure : Hard Disk मैग्नेटिक डिस्क होती है। (Hard Disk is a Magnetic Disk) जो Disk के घुमने से चलती (Moving the Disk) है। और जो है इसलिए इस में थोड़ा आवाज भी होती है। (So it also has Little Sound) और SSD एक Flash Storage होता है। जिसमे चिप्स लगे (With Chips) होते हैं। इसलिए यह बिलकुल भी आवाज नहीं करती है। (So it doesn’t sound at all)

5 – Price : SSD, Hard Disk के मुकाबले काफी महंगी भी होती है। (SSD is also More Expensive than Hard Disk.)

6 – Use : SSD और HDD दोनों ही कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जा सकता है। (Both SSD and HDD can be used in Computers.)

क्या आप Computer सीखना चाहते हो ? पर कोरोना की वजह से क्लास में जाने डर रहे हो ? तो अब चिंता की कोई बात नहीं हम आपके लिए लाये है Computer फूल कोर्सेस वो भी ऑनलाइन जिसे हम घर बैठ सिख सकते है. अभी कोर्स को Start करने के लिए निचे दिए हुए Enroll Now बटन पर क्लिक करें.

Spread the love

Leave a Comment