कंप्यूटर वायरस क्या होता है ? || What is Virus in Hindi
अगर दोस्तों इसे आपको डिटेल में समझना है तो ये पढ़िए
कंप्यूटर वायरस याने सरल भाषा में बोला जाये तो कंप्यूटर की एक बीमारी होती अब आप बोलोगे कंप्यूटर भी हमारी तरह बीमार होता है …तो मेरा जवाब है रहेगा बस इतना फरक है हम बीमार दूषित पानी या अन्न खाने से होते है पर कंप्यूटर दूषित फाइल्स मतलब वायरस इन्फेक्टेड फाइल्स की वजह से होता है |
ये एक ऐसी फाइल्स रहती है जो हमारे कंप्यूटर में बिना हमारे परमिशन की इनस्टॉल होती और इसके साथ वो अपनी जैसे कही और फाइल्स को बना देती है उसे क्लोन करना बोलते है | कुछ वायरस कंप्यूटर में हमारी जो फाइल्स है ऊनि हो डिलीट करती या फिर उसे corrupt करती अब corrupt से मतलब होता है उसके अन्धर का डाटा डिलीट करती है |
अब ऐसे फाइल्स आती कहाँ से है (मतलब वायरस फाइल्स )
ये सभी फाइल्स आपके इंटनेट और एक्सटर्नल ड्राइव से आती है याने आप जब भी इंटरनेट पे unsecured वेबसाइट विजिट करते हो और उनसे कुछ भी फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के कोशिश करते हो तो भाई आपको फ्री सॉफ्टवेयर के साथ साथ वायरस भी फ्री मिलेगा क्यूंकि बहोत सारे फ्री सॉफ्टवेयर वायरस फाइल bind याने वायरस फाइल के साथ होते है पर आप उसे देखके नहीं पहचान सकते की कोनसे सॉफ्टवेयर में वायरस है और कोनसे सॉफ्टवेयर में वायरस है और कोनसे नहीं |
और दूसरी चीज़ अगर आप किसी भी कंप्यूटर लगाया हुआ pen drive अपने कंप्यूटर में लगाते हो तो अगर वो कंप्यूटर जिसमे पहले PENDRIVE आपने लगाया था वो अगर वायरस इन्फेक्टेड है तो इस कंप्यूटर में भी वायरस आएगा |
अब इससे बचे कैसे ?
जब हमारा कंप्यूटर स्लो काम करने लग जाता है या रोज की तरह काम नहीं कर रहा है ऐसा लगत है तो समझ जाओ की अब इसमें वायरस ने प्रवेश कर लिया है ऐसे समय में सबसे पहले कंप्यूटर को नेटवर्क से डिसकनेक्ट कीजिये अगर वो LAN नेटवर्क में है क्या पता वो जो VIRUS है वो दूसरे कंप्यूटर भी नेटवर्क के जरिये जाएँ |
एंटीवायरस इनस्टॉल कीजियेगा :
ज्यादा तर लोग थोड़से पैसे बचने के लिए एंटीवायरस नहीं खरीदते और जब कंप्यूटर में वायरस आता है तो हार्डवेयर वाले को ज्यादा पैसे देते है अपना कंप्यूटर फॉर्मेट मारने के लिए आपका कंप्यूटर फॉर्मेट मारने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी अगर एंटीवायरस है तो क्यूंकि एंटीवायरस वायरस फाइल को डिटेक्ट करके डिलीट करता है.
एंटीवायरस अपडेट : टाइम टाइम पे वायरस बतलते रहते है तो नए वायरस फाइल्स को पुराना एंटीवायरस कुछ नहीं कर पता इसीलिए एंटीवायरस अपडेट होना जरुरी है