Learn More

UPI क्या है? What is UPI in Hindi?

आज के इस पोस्ट मे मैं आपको UPI के बारे मे पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ (Complete Information about UPI)। UPI kya hai? UPI ID कैसे बनाते है? UPI ke fayade kya hai? UPI कौन कौन से App में है? UPI किस लिए इस्तेमाल होता है?

UPI क्या है? What is UPI in Hindi?

UPI का मतलब Unified Payments Interface होता है. UPI से आप Same बैंक कस्टमर या दूसरे बैंक के कस्टमर को Transaction कर सकते हो |

UPI को रेगुलेट किया जाता है RBI के द्वारा RBI का मतलब Reserved bank of India होता है | ये तुरंत ही एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर देता है | लगभग देश के सारे बैंक में UPI इनेबल्ड है |

What is UPI in hindi

कौन कौन से बैंक मे UPI enable हैं?

निचे दिए गए सारे Banks में UPI Enabled है:

  • State Bank of India
  • Kotak Mahindra Bank
  • ICICI Bank
  • HDFC
  • Andhra Bank
  • Axis Bank
  • Bank of Maharashtra
  • Canara Bank
  • Catholic Syrian Bank
  • DCB
  • Federal Bank
  • Allahabad Bank
  • HSBC
  • Bank of Baroda
  • IndusInd
  • Karnataka Bank KBL
  • Punjab National Bank
  • South Indian Bank
  • United Bank of India
  • UCO Bank
  • Union Bank of India
  • Vijaya Bank
  • OBC
  • TJSB
  • IDBI Bank
  • RBL Bank
  • Yes Bank
  • IDFC
  • Standard Chartered Bank

UPI कब और किसने Launch किया?

UPI को National Payments Corporation of India (नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ) द्वारा Developed किया गया है | UPI को सन 16 August 2018 में Launch किया था |

National payments corporation of india
National payments corporation of India

UPI के फायदे क्या है? Benefit of UPI in Hindi

  • यह एक फ़ास्ट Money ट्रांसफर App है |
  • UPI Id का इस्तेमाल करके आप पैसे मंगवा भी सकते है या भेज भी सकते है | जैसे की निचे दिए गए उदहारण में आप देख सकते हो सभी App के UPI Id कैसे होते है:
  1. Amazon UPI ID: 9765******@apl
  2. Google pay UPI ID: 9765******@oksbi
  3. PhonePe UPI ID: 9765******@ybl
  4. Paytm UPI ID: 9765******@paytm

UPI ID कैसे बनाते है? How to create UPI ID?

चलिए अब हम देखते है UPI कैसे बनाते है:

  • सबसे पहले आपको Google Pay या Paytm या Phonepe या amazon Pay इन में से कोई भी एक App आपको इनस्टॉल करना होगा | 
  •  इनस्टॉल होने के बाद , सबसे पहले आपको एक नया बैंक अकाउंट Add करना होगा |
  • आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक से रजिस्टर होना चाहिए तभी वो Add होगा |
What is upi in hindi
What is upi in hindi
  • फिर आपको कंटिन्यू कर देना है, आपका UPI ID आ जायेगा | 

UPI किस लिए इस्तेमाल होता है? Why UPI is used?

  • आप किसी दोस्त को एक जगह से दूसरे जगह तक पैसे ट्रांसफर कर सकते हो। चाहे वो आपसे कितने भी दूर हो।
  • आप बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर से भी ट्रांसफर कर सकते हो।
  • आप स्कैन करके किसी का भी पेमेंट कर सकते हो।
  • आप Recharge भी कर सकते हो|
  • आप लाइट बिल या कोई और बिल जैसे गैस, टेलीफोन का बिल भी भर सकते हो।

Money Transfer कैसे करें?

चलिए अब हम एक एक करके सभी Options देखते है :

  • Scan any QR Code
Qr Code
Qr Code

स्कैन Option से आप कोई भी QR कोड स्कैन कर सकते हो और दूसरे व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर कर सकते हो | QR Code से अगर आपके अकाउंट में पैसा Transfer करना होगा तो इस्तेमाल किया जाता है |

  • Pay Phone Number

Pay Phone Number ऑप्शन से आप किसी ओर के मोबाइल नंबर पे पैसा ट्रांसफर कर सकते हो | पर उनका उस App में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए | तभी आप उनको पे कर सकते हो |

  • Bank transfer

बैंक ट्रांसफर ऑप्शन से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपके पास Account Number और Ifsc Code भी होना आवश्यक है |

  • Pay UPI or Number

इस ऑप्शन के लिए आपके पास दूसरे व्यक्ति का UPI Id होना चाहिए |

  • Self Transfer

इस ऑप्शन से आप, अपने ही अकॉउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हो |

  • Pay Bills

इस ऑप्शन से आप Bills का पेमेंट कर सकते हो |

  • Mobile Recharge

इस ऑप्शन से आप मोबाइल के रिचार्ज कर सकते हो |

UPI PIN क्या है?

UPI PIN को हम रजिस्ट्रेशन के वक्त सेट करते है , UPI PIN 6 डिजिट का PIN होता है जो आपको UPI पेमेंट करते वक्त पूछा जाता है | बिना UPI पिन के आपका पेमेंट नहीं होगा |

Also Read

Conclusion

तो दोस्तों इस पोस्ट मे आपने सीखा UPI kya hai? और UPI ID कैसे बना सकते है। UPI किस लिए इस्तेमाल होता है?

Spread the love

Leave a Comment