Learn More

सीसीसी कोर्स क्या है? | CCC Course in Hindi: Benefit, Syllabus, Exam, Fees, Duration 2022

इस आर्टिकल में मैं आपको CCC Course in Hindi (सीसीसी कोर्स क्या है?) और इसके Benefit, Syllabus, Exam, Fees, Duration के बारे में पूरी डीटेल मे जानकारी देने वाला हूं।

आपने अक्सर कहीं ना कहीं सीसीसी कोर्स (CCC Course in Hindi) के बारे में जरूर सुना होगा।

चाहे आप एक कंप्यूटर टीचर हो या फिर एक स्टूडेंट हो या फिर आप कोई भी एक ऐसे व्यक्ति हो जो कंप्यूटर पर काम करता हो, तो आपने सीसीसी कोर्स (CCC Course in Hindi) के बारे में जरूर सुना होगा और कुछ लोगों को इस सीसीसी कोर्स के बारे में काफी कंफ्यूजन भी रहता है कि आखिर:

  • सीसीसी कोर्स क्या है? (CCC Course in Hindi)
  • सीसीसी कोर्स के फायदे क्या है? (Benefit of CCC Course in Hindi)
  • सीसीसी कोर्स को कौन कौन कर सकता है? (Who can enroll for CCC Course in Hindi)
  • सीसीसी कोर्स कहां से कर सकते है? (From Where we can do CCC Course in Hindi)
  • सीसीसी कोर्स की फीस कितनी होती है? (What is the Fees of CCC Course in Hindi)

इस आर्टिकल में मैं आपको इन्हीं सबकी जानकारी देने वाला हूं तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते है।

सीसीसी कोर्स क्या है? (CCC Course in Hindi)

CCC Course का फूल फॉर्म Course on Computer Concepts Course है।

सबसे पहले में सीसीसी कोर्स की फुल फॉर्म के बारे में बताता हूं सीसीसी कोर्स का फुल फॉर्म होता है कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स (Course on Computer Concept) यानी इस कोर्स में आपको कंप्यूटर के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है।

कंप्यूटर के अलावा आप एक कंप्यूटर फंडामेंटल में जितने भी टॉपिक तो होते हैं वह सारे टॉपिक इस कोर्स (CCC Course in Hindi) मे पढ़ाए जाते है।

इस कोर्स को राष्ट्रीय संस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (NIELIT: National Institute of Electronics & Information Technology) द्वारा बनाया गया है। जो भारत सरकार (Government of India) के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics & Information Technology), के भीतर काम करता है ।

nielit ccc course in hindi
nielit ccc course in hindi

इस कोर्स को NIELIT करवाता है जिसका फुल फॉर्म नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (National Institute of Electronics & Information Technology) है।

NIELIT एक सरकारी संस्था है जिसका काम लोगों को अलग अलग कंप्युटर कोर्स के जरिए कंप्यूटर के बारे में जानकारी देना और टेक्नोलॉजी से रिलेटेड नई नई जानकारी और कोर्स कराने का काम करता है।

इस कोर्स का उद्देश्य लोगों को कंप्यूटर साक्षर बनाने के लिए बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान (Computer Fundamental) देना है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद, कोई भी आसानी से कंप्यूटर का उपयोग अलग अलग काम के लिए कर सकता है, जैसे पत्र टाइप करना (Letter Writing), मेल भेजना (Email Sending), समाचार पढ़ना (Reading News), ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping), सोशल मीडिया (Social Media) और बहुत कुछ।

CCC कोर्स के क्या फायदे हैं? | What is the Benefit CCC Course in Hindi?

सीसीसी कोर्स को पूरा करने बाद छात्रों को ईमेल, इंटरनेट और डिजिटल दुनिया से जुड़ी नई जानकारी प्राप्त होती है।

कंप्यूटर विज्ञान में कुछ उच्च कोर्स करने के इच्छा रखने वालों के लिए यह एक शुरुआती कोर्स भी है। यह एक कंप्युटर फन्डमेनल कोर्स है जिसे सूचना प्रौद्योगिकी (Information technology) के बारे में जानकारी देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

यह कोर्स सरकारी मान्यता प्राप्त कोर्स है। यह कोर्स भारत सरकार द्वारा सर्टिफाइड है और सरकारी जॉब के लिए काफी फायदेमंद है।

यानी आप कोई भी सरकारी जॉब के लिए जब अप्लाई करने जाते हैं तो कहीं कहीं कुछ कुछ जॉब ऐसी होती है जहां पर आप को इस प्रकार के कोर्स की सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है और आप सरकारी जॉब में आवेदन करते समय या एप्लीकेशन करते समय इस सर्टिफिकेट को दिखा सकते हैं कि आपने कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी प्राप्त की है और आपके पास सीसीसी कोर्स का सर्टिफिकेट है।

आप इस कोर्स के सर्टिफिकेट को प्राइवेट या सरकारी दोनों हो जॉब के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

CCC course को कौन कौन कर सकता है? (Who can enroll for CCC Course in Hindi)

इस कोर्स के लिए कोई आयु सीमा (Age Limit) नहीं है।

इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी तरह की क्राइटेरिया नहीं होती है चाहे आप आठवीं पास हो या दसवीं पास या 12वीं पास हो आप किसी भी समय इस कोर्स को कर सकते हैं।

इस कोर्स के लिए किसी भी तरह की एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की जरूरत नहीं होती है

हालांकि, उम्मीदवारों को सीसीसी (CCC Course in Hindi) के लिए खुद को नामांकित करने के लिए NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है। परीक्षा शुल्क रुलगभग 500 रुपये + सर्विस टैक्स के साथ होता है।

नामांकन दर्ज करते समय ध्यान दे कि जो भी जानकारी दे रहे है वह सब सही होनी चाहिए क्योंकि इसे बाद में इसे बदल नहीं जा सकता है। कोर्स की फीस किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाता है।

CCC Course को कितने समय मे किया जा सकता है? (what is Course duration for CCC course in Hindi)

सीसीसी कोर्स (CCC Course) तीन महीने यानि 80 घंटे का कोर्स होता है और यह वर्ष के हर महीने आयोजित की जाती है।

इस 80 घंटे के कोर्स को तीन भागों में बांटा गया है:

  • थ्योरी (Theory) में 25 घंटे लगते हैं।
  • ट्यूटोरियल (Tutorials) में 5 घंटे लगते हैं।
  • प्रैक्टिकल (Practical) में 50 घंटे लगते हैं।

सीसीसी कोर्स कहां से कर सकते है? (From Where we can do CCC Course in Hindi)

कोई भी व्यक्ति इस सीसीसी कोर्स को तीन अलग-अलग तरीकों से कर सकता है और इसकि परीक्षा दे सकता है। हर एक तरीके में अलग-अलग तरह ही कन्डिशन होती है:

  1. आप इसे NIELIT मान्यता प्राप्त अनुमोदित संस्थानों (NIELIT Approved Institutes) द्वारा इस कोर्स को कर सकते है। जिन्हें CCC Course संचालित करने के लिए अनुमोदित किया गया है, वे किसी भी शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) के बावजूद इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यहाँ पे हो सकता है आपको इंस्टिट्यूट को उनके अनुसार फीस देनी हो।
  2. इसे सीसीसी आयोजित करने के लिए NIELIT से एक विशिष्ट पहचान संख्या (Unique Identification Number) के साथ सरकारी संबद्ध स्कूलों या कॉलेजों द्वारा प्रायोजित हैं, किसी भी शैक्षणिक योग्यता के बावजूद इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
  3. प्रत्यक्ष आवेदक (Direct applicants) भी किसी भी शैक्षणिक योग्यता के बावजूद सीसीसी परीक्षा को NIELIT की वेबसाईट पे जा के खुद से अप्पलू कर सकते है।

सीसीसी कोर्स की फीस कितनी होती है? (What is the Fees of CCC Course in Hindi)

वैसे तो इस कोर्स की फीस कुल ₹500 होती है जो कि एग्जामिनेशन का पूरा खर्चा होता है।

  • अगर आप डायरेक्ट वेबसाइट के जरिए इस कोर्स को करते हैं यह कोर्स तो आपको ₹500 + जीएसटी दर लागू होती है। और आपको समय समय पे इग्ज़ैम और कोर्स से जुड़ी नई नई नोटफकैशन खुद से देखने होते है।
  • लेकिन अगर आप ट्यूशन लगाते हैं किसी इंस्टिट्यूट के जरिए तो वहां पर आपको इंस्टिट्यूट के द्वारा आधारित फीस देनी होती है जहां पर आपको ₹500 + GST तो देनी ही होते हैं और आपको इंस्टिट्यूट का जो अलग चार्जेस होता है वह भी देना होता है। और यहाँ पर आपके इग्ज़ैम की पूरी जिम्मेदारी इंस्टिट्यूट देखता है।

कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | How to apply online CCC Course?

कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ये मूल चरण हैं:

  • वेबसाइट खोलें और अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें (Open the website and click on the apply online button)
  • अपना सर्टिफिकेट कोर्स सीसीसी चुनें (Select your certificate course CCC)
  • निर्देश पुस्तिका को ध्यान से पढ़ें (Read the instruction manual carefully)
  • आवेदन पत्र भरें (Fill out the application form)
  • हमारे अंगूठे के निशान सहित अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें (Upload your photograph & Signature including our thumb impression)
  • फॉर्म जमा करें (Submit the form)
  • एक अद्वितीय पंजीकरण संख्या उत्पन्न होगी (A unique registration number will be generated)
  • ऑफ़लाइन/ऑनलाइन भुगतान करें (Pay either offline/online)

सीसीसी कोर्स का सिलेबस | CCC Course Syllabus

अब आइए कंप्यूटर अवधारणाओं पर पाठ्यक्रम के पाठ्यक्रम को देखें:

कंप्यूटर अवधारणाओं का परिचय (Introduction to computer concepts):

सबसे पहले इसमें आपको कंप्यूटर के बारे में जानकारी दी जाती है यानी कंप्यूटर क्या है? उसमें इनपुट डिवाइसेज क्या होते हैं? आउटपुट डिवाइसेज क्या होते हैं? मेमोरी क्या होती है? सारी जानकारी आपको दी जाती है।

Computer Fundament Course in Hindi

ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय (Introduction to Operating systems)

इसके बाद जो दूसरा चैप्टर होता है उसमें आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी दी जाती है। ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? इसका इंटरफेस कैसे होता है? इसमें टास्कबार आईकॉन क्या है? कैसे एप्लीकेशन का डेट टाइम चेंज किया जाता है? वह सारी जानकारी आपको दी जाती है।

MS Word के बारे में बुनियादी अवधारणाएँ (Basic concepts about MS Word)

इसके बाद आपको एमएस वर्ड के बारे में जानकारी दी जाती है जैसे

MS word से जुड़े कुछ ब्लॉग्स पढे:
MS Word मे Resume कैसे बनाए? | How To Make Resume In Microsoft Word In Hindi | Download Attractive Resume – 2022
11 Powerful Microsoft Word Tips And Tricks In Hindi 2022 | MS Word Tips In Hindi
Watermark In MS Word | MS Word में Watermark कैसे जोड़ें? | Word Tips 2022
31 Most Useful MS Word Shortcut Keys In Hindi (Download PDF Notes)

MS Word Course in Hindi

MS Excel (स्प्रेडशीट) की प्राथमिक अवधारणाएँ (Elementary concepts of Spreadsheets)

उसके बाद आपको एक्सेल के बारे में जानकारी दी जाती है कि

  • Excel में आप किस तरह डाटा को इंटर कर सकते हैं?
  • एक्सेल क्या है?
  • Excel में आप किस किस प्रकार के डाटा के साथ काम कर सकते हैं?
  • उसमें आप किस तरह अपने काम को आसानी से कर सकते हैं?
  • एक्सेल के फार्मूला फंक्शन की जानकारी दी जाती है?

MS EXCEL से जुड़े कुछ ब्लॉग्स पढे:
What Is MS Excel In Hindi? | MS Excel क्या है? | Excel Tips And Tricks In Hindi 2022
Excel मे COUNTIF और SUMIF से एक और Excel Real Job Query Solved | COUNTIF | SUMIF | Excel Tricks 2022
Excel मे Dynamic List कैसे बनाते है? | Dynamic List In Excel In Hindi | Excel Tips In Hindi 2022

MS Excel Course in Hindi

MS Powerpoint का अनुप्रयोग (Application of presentation)

उसके बाद प्रेजेंटेशन को समझने के लिए आपको एम एस पावर प्वाइंट के बारे में जानकारी दी जाती है कि

  • MS PowerPoint क्या होता है?
  • इसमें Template क्या होते हैं?
  • आप किस तरह एक स्लाइड शो बना सकते हैं?
  • आप किस तरह एक अच्छा प्रेजेंटेशन बना सकते हैं?
  • आप उसमें टेबल, क्लिप आर्ट, एनीमेशन वगैरह किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं? जैसी जानकारी आपको प्राप्त होती है।

Free MS PowerPoint Course in Hindi

इंटरनेट, वेब ब्राउज़र और WWW का परिचय (Introduction to the Internet, web browsers and WWW)

उसके बाद आपको इंटरनेट के बारे में जानकारी दी जाती है

  • LAN क्या है? WAN क्या है? इंटरनेट कैसे काम करता है?
  • वेबसाइट क्या है? आईपी एड्रेस क्या होते हैं? आईपीएस क्या होते हैं? यह सारी जानकारी आपको इस चैप्टर के अंदर में प्राप्त होती है।
  • उसके बाद आपको ईमेल और सोशल मीडिया मार्केटिंग और गवर्नमेंट की वेबसाइट के बारे में जानकारी दी जाती है।
  • ईमेल क्या है ईमेल में इनबॉक्स क्या होता है आउटबुक्स क्या होता है? ईमेल में मेल कैसे भेजने होते हैं? अटैच कैसे करना होता है? ईमेल में सिग्नेचर कैसे डालने होते हैं?
  • उसके बाद आपको सोशल मीडिया में फेसबुक, टि्वटर, लिंकडइन, इंस्टाग्राम यह सारे सोशल मीडिया के बारे में जानकारी दी जाती है।
  • आपको व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर, टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग एप के बारे में भी जानकारी दी जाती है।
  • आपको ब्लॉग्स क्या होता है? ई-कॉमर्स क्या होते हैं और किस तरह काम करते हैं?
  • और आपको गवर्नमेंट की वेबसाईट के बारे में भी जानकारी दी जाती है कि आप रेलवे टिकट कैसे बुक कर सकते हैं? पासपोर्ट के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं? उमंग एप्स क्या है? डिजिटल लॉकर क्या है?

यह सारी जानकारी आप इसको चैप्टर के अंदर आपको प्राप्त होती है।

संचार और सहयोग (Communication and Collaboration)

इसके बाद आपको साइबर सिक्योरिटी के बारे में थोड़ी जानकारी दी जाती है जैसे

  • इंटरनेट पर बिग डाटा क्या होता है?
  • क्लाउड कंप्यूटिंग क्या होता है?
  • वर्चुअल रियलिटी क्या होता है?
  • सोशल एंड मोबाइल के बारे में जानकारी दी जाती है?
  • 3D प्रिंटिंग और रोबोट प्रोसेस के बारे में भी जानकारी दी जाती है?

डिजिटल वित्तीय सेवाओं का अनुप्रयोग (Application of Digital Financial Services)

इस चक्कर में आपको डिजिटल फिनायटल के बारे में बताया जाता है यानी

  • यूपीआई क्या होता है? (UPI)
  • ओटीपी क्या होता है? (OPT)
  • डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड (Debit and Credit) क्या होता है एवं कैसे काम कर सकते हैं?
  • पॉइंट ऑफ सेल (POS- Point of Sale) क्या होता है
  • एनईएफटी (NEFT) इंटरनेट बैंकिंग के लिए जो ट्रांजैक्शन होते हैं वह क्या होते हैं
  • आरटीजीएस (RTGS) क्या होते हैं
  • आई एम पी एस (IMPS) क्या होता है
  • ऑनलाइन बिल का पेमेंट कैसे किया जाते सारी जानकारी आपको इस में दी जाती है।

FAQ | Frequently Asked Questions

CCC कोर्स का फूल फॉर्म क्या है?

CCC कोर्स का फूल फॉर्म Course on Computer Concepts है।

सीसीसी कोर्स क्या है और कौन प्रदान करता है?

इस कोर्स को राष्ट्रीय संस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (National Institute of Electronics & Information Technology) द्वारा बनाया गया है। जो भारत सरकार (Government of India) के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics & Information Technology), के भीतर संचालित होता है।

CCC कोर्स की फीस कितनी है?

CCC कोर्स के लिए परीक्षा शुल्क रु.५०० + लागू सेवा कर (Service Tax) है। अधिक जानकारी के लिए NIELIT के इस पेज Digital Literacy Courses पे जाए।

CCC कोर्स मे क्या क्या सिखाया जाता है?

CCC कोर्स मे कम्प्यूटर अवधारणाओं को सिखाया जाता है। जिसे ऊपर बताया गया है या फिर आप NIELIT के आधिकारिक वेबसाईट से प्राप्त सारी जानकारी को पीडीएफ़ को डाउनलोड करके देख सकते है।

CCC exam से जुड़ी जानकारी कहाँ से प्राप्त कर सकते है?

CCC exam से जुड़ी जानकारी आप CCC Examination details से प्राप्त कर सकते है।

CCC course के लिए योग्यता क्या है?

कोई भी उम्मीदवार NIELIT परीक्षा में या तो NIELIT द्वारा अनुमोदित संस्थानों के माध्यम से उपस्थित हो सकते हैं जिन्हें CCC कोर्स संचालित करने की अनुमति है और जिन्होंने E-Provisional no. / Registration no प्राप्त की है।

क्या सरकारी नौकरी के लिए CCC अनिवार्य है?

कुछ कुछ सरकारी नौकरियों के लिए CCC course अनिवार्य है।

CCC Course के एक्सम मे पूछे जाने वाले सवाल?

CCC Course in Hindi Practice Test
50 Basic Computer Knowledge Questions And Answers In Hindi | Learn More
MSCIT Aur CCC Se Jude Free Computer Practice Test | 20 CCC/MSCIT Test Related Question In English
Free Computer Test For MSCIT & CCC | 20 CCC/MSCIT Test Related Question In Hindi
Online Free Computer Test In English– Part 6 | ऑनलाइन फ्री कंप्युटर टेस्ट इंग्लिश मे – पार्ट ६
Online Free Computer Test In English– Part 6 | ऑनलाइन फ्री कंप्युटर टेस्ट इंग्लिश मे – पार्ट ६

Conclusion: आपने क्या सीखा?

इस आर्टिकल की मदत से आप CCC course के बारे मे हिन्दी मे (CCC Course in Hindi) जानकारी प्राप्त की। इस आर्टिकल से आप सीसीसी कोर्स क्या है? (CCC Course in Hindi) इसकि पूरी डीटेल मे जानकारी मिलती है। इसके अलावा आप CCC course के लिए कितम फीस, कितना समय और क्या क्या टॉपिक पढ़ाया जाता है ये सारी जानकारी प्राप्त होती है।

Spread the love

Leave a Comment