What is Rept Function in Excel in Hindi

By Satish Dhawale

By Satish Dhawale

MS Excel में Rept Function क्या हैं?

Rept Function, एक्सेल में एक निश्चित संख्या में Text को दोहराता है। टेक्स्ट स्ट्रिंग के कई इंस्टेंस वाले सेल को भरने के लिए REPT का उपयोग किया जाता है।

By Satish Dhawale

Rept Function से कितने बार Text को Repeat कर सकते हैं?

REPT Function से हम किसी भी Character को 32,767 बार Repeat कर सकते हैं।

By Satish Dhawale

Rept Function का Syntax

=Rept(text,number_times) Text: यहाँ आप String या Text लिख सकते हैं या फिर आप कोई भी Cell सिलेक्ट कर सकते है, जिसमे स्थित टेक्स्ट को आपको Repeat करना है | Number_times: जिस भी Character को आपको रिपीट करना है | उस करैक्टर के सेल को सेलेक्ट करना है |

By Satish Dhawale

उदाहरण: Rept function in excel in Hindi

जैसे कि आप इमेज मे देख पा रहे हैं कि हमारे पास एक डाटा है जिसमे कुछ नाम दिए गए हैं। और हमसे कहा गया है कि उन नामों को दो या दो से अधिक बार Repeat कीजिये | तो ऐसी स्थिति मे हम Rept Function का इस्तेमाल कर सकते हैं और हम अगले सेल मे हर नाम को आसानी से Repeat कर सकते है |

By Satish Dhawale

List of Excel Function

इसी तरह के Excel Function को सीखने के लिए हमारे Excel Function के पेज पे विज़िट करें।

By Satish Dhawale