How to block any website in windows without any software in hindi?

To Block the website follow the steps

 सबसे पहले स्टार्ट पे क्लिक कीजिये  स्टार्ट में अगर आप विंडोज ७ यूज़ कर रहे हो तो आपको Computer पे क्लिक करना होग और यदि  आप विंडोज १० यूज़ कर रहे हो तो आपको THIS PC को ओपन करना होगा।

– इसके बाद आपको LOCAL DISK C: (DRIVE) को ओपन करना है – उसके अंदर Windows फोल्डर ओपन कीजिये। – अब आपको  SYSTEM  फोल्डर को ओपन करना है।

– फिर आप Driver इस फोल्डर को ओपन करना होगा। – फिर ETC फोल्डर ओपन कीजिये। – ये होता है कम्पलीट पाथ :C:\Windows\System32\drivers\etc

– इसमें आपको HOSTS नाम की फाइल मिलेंगे

– इसे आप Cut (CTRL + X ) करोगे और फिर डेस्कटॉप पे पेस्ट कीजिये। – उस फाइल को आप राइट क्लिक करके आपको OPEN WITH में जाकर NOTEPAD पे क्लिक कीजिये।

– नोटपैड में आपको निचे इमेज में दिया है वैसे IP ADDRESS 127.0.0.1 टाइप करना होगा और उसके आगे आपको आपकी वेबसाइट लिक देनी है जो आपको ब्लॉक करनी है।

– फिर सेव कीजिये और फिर आपको इस फाइल दुबारा कट पेस्ट करके उसी लोकेशन पे रखना है जहांसे पहले कट किया था C:\Windows\System32\drivers\etc

– फिर आप उस वेबसाइट को विजिट करके देखे आपने ब्राउज़र में वो ब्लॉक हो गयी रहेगी

Thank you for Watching