Learn More

कंप्यूटर माउस यूज़ करने के टिप्स जो बहोत कम लोग जानते है – Use Mouse Like Pro tips in Hindi

बहुत सारे लोग माउस को बस क्लिक करना, डबल क्लिक और राइट राइट क्लिक इस के लिए ही यूज़ करते है।

मैंने अक्सर देखा है बहुत से लोगों को माउस का पूरा इस्तेमाल और सही से ADVANTAGE नहीं लेना आता हैं।

माउस से क्लिक, डबल क्लिक और राइट क्लिक के अलावा भी कीबोर्ड के साथ बहुत से ढेर सारे कॉम्बिनेशन भी होते है जिनका इस्तेमाल करके हम कंप्युटर मे अपने काम को तेजी से कर सकते है।

माउस यूज़र ये बात जानलो अगर आप किसी पैराग्राफ को सेलेक्ट करना चाहते है तो आप ट्रेडिशनल मेथड यूज़ करते हो मतलब माउस का पैराग्राफ के सुरवात में माउस रखो फिर लेफ्ट लीक प्रेस करके लास्ट तक माउस को ड्रैग करते जाओ …

लेकिन एक मिनट रुको इसके अलावा आप ये करके देखो आप कर्सर पैराग्राफ के पहले रखो और फिर कीबोर्ड पे SHIFT बटन प्रेस करके पैराग्राफ के लास्ट में माउस रखके क्लिक कीजिये तो फिर पैराग्राफ सेलेक्ट होगा निचे दिए गए पैराग्राफ पे ट्राय कीजिये

Zoom in and Zoom out with Mouse :

अगर आप ब्राउज़र में ज़ूम इन और ज़ूम आउट करना चाहते है या किसी भी सॉफ्टवेयर में ज़ूम इन ज़ूम आउट करना चाहते है तो आपको ये करना होगा

कीबोर्ड पे कण्ट्रोल बटन प्रेस करके माउस का स्क्रोल बार UP AND DOWN अगर आप करते हो तो EASILY आप ज़ूम इन और ज़ूम आउट कर पावोगे

Select Paragraph / Word सेलेक्ट पैराग्राफ /वर्ड :

अगर किसी भी वर्ड को सेलेट करना है तो सिम्पली उसके ऊपर आप डबल क्लिक करदो यदि आप पैराग्राफ सेलेक्ट करना है तो ट्रिपल क्लिक कीजिये

Right click on Selection

अगर आप किसी भी वर्ड सेलेक्ट करके राइट क्लिक करते हो तो आपको शॉर्टकट मेनू मिलते है जैसे की कट कॉपी पेस्ट , फॉण्ट पैराग्राप, बुलेट्स एंड नंबरिंग ये सब ऑप्शन मिलेंगे

MOUSE RIGHT CLICK

प्रेस स्क्रॉल बटन एंड माउस पॉइंटर को पेज बॉटम में लेके आवो या टॉप में आप देखोगे ये आटोमेटिक स्क्रॉल होगा चलिए इसे TRY कीजिये

1 Crore+ View on YouTube

अगर आपको पता नहीं है कि, एक्सेल में काम कैसे करते हैं? एक्सेल डेटा एंट्री कैसे करते हैं? एक्सेल में फॉर्मूला कैसे देते हैं?

आपको एक्सेल बेसिक से सीखना है तो आपके लिए शुरुआती वीडियो के लिए एक्सेल के सारे बिगिनर से अड्वान्स तक के पॉइंट मैंने इस विडिओ में समझाए हैं। जिसे अभी तक 1 करोड़ लोगों ने देखा हैं। तो आप भी सीखे Excel को बेसिक से अड्वान्स तक।

Spread the love

Leave a Comment

4 Most effective Laptop Touchpad Tips What is Basic Computer Course (BCC) course in Hindi? How to hide WIFI Name of our Router in Hindi? 10 useful website for graphic user in hindi Mouse Setting की ये tricks आपको नहीं पता, तो सब बेकार हैं।